सरकार द्वारा गरीब परिवार को रहने के लिये आवास दिया जा रहा है और यह आवास उन लोगों को दिया जा रहा है जिनका नाम आवास योजना लिस्ट में है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को पक्का मकान मिल चुका है एवं जितने भी गरीब परिवार बाकी है। उसे दिसम्बर 2024के अंत तक आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा | आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए दिये जाते हैं । यह राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आपको भी अभी तक आवास योजना का पैसा नहीं मिला है तो आप आवास योजना का शिकायत कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है|
देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिनको अभी तक आवास योजना से घर नहीं मिला है। अगर आपको अभी तक आवास योजना नहीं मिला है तो आप उसके लिए शिकायत कर सकते हैं। जिनको अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनके लिये सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं जिससे गरीब नागरिक आवास नहीं मिलने का शिकायत दर्ज करा सके। इसलिए आप इस पोस्ट आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो करें यह काम में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
आवास योजना का लाभ नहीं मिला है शिकायत ऐसे करें
अगर आपको अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है और आप उसका शिकायत करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए हैं। उसके माध्यम से आप आसानी से आवास न मिलने का शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस नंबर का उद्देश्य है कि जो गरीब नागरिक आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे उसकी जानकारी सरकार तक पहुँच सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना शिकायत नंबर –
- 1800 -11- 6446 ( ग्रामीण )
- 1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी )
- 1800 – 11- 6163 ( शहरी , हुडको )
- 1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी )
- राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527
- मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर का उद्देश्य –
सरकार द्वारा दिए गए इस आवास योजना शिकायत हेल्पलाइन नंबर का यही उद्देश्य है कि जिन गरीब नागरिकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचा सके। सरकार तक शिकायत पहुंचने के बाद वे गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकेंगे जिससे उन्हें लाभ मिल सके।
यदि आपको भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप भी यहाँ दिए नंबर के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। इससे सरकार द्वारा किये प्रयास से आपको आवास योजना का लाभ मिल सकेगा और आपको खुद का पक्का मकान प्राप्त हो जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑफिसियल पता –
- श्री आर एस सिंह
- निदेशक ( एचएफए -1 ), आवास और शहरी गरीब उपशमन मंत्रालय , कमरा नंबर 19 , जी विंग , एनबीओ बिल्डिंग , निर्माण भवन , नई दिल्ली – 110011
- दूरभाष – 011 – 23062279
- ई – मेल : dirhfa1mhupa@gov.in
- ऑफिशियल वेबसाइट : https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx
नई आवास लिस्ट का लाभ किसे मिल रहा है कैसे देखें
- नई आवास लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – नई आवास लिस्ट पोर्टल
- इसके बाद आपके मोबाइल में ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपके दाएं साइड में Advanced Search के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना , राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत चुनना है उसके बाद अपना नाम , पिता का नाम , बीपीएल नंबर , अकाउंट नंबर , भरकर Search बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- सर्च बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने लोगो का आवास लिस्ट में नाम आया सभी का नाम खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर चेक कर सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे अपने नई आवास लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।
इस पोस्ट को भी देखें –
New Awas Complaint सामान्य प्रश्न (FAQs)
आवास योजना में शिकायत दर्ज करने के लिये क्या करना होगा ?
आवास योजना में शिकायत दर्ज करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर ग्रामीण क्षेत्र के इस नंबर पर कॉल करे 1800-11-6446 या टोल फ्री नंबर 1800-11-8111 शहरी आवास के लिए इस नंबर पर कॉल करे 1800-11-3377 एक और शहरी के लिए 1800-11-6163 या मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए 7004193202 एक और टोल नंबर 18003456527 इस नंबर पर फोन करके आप शिकायत दर्ज कर सकते है।
नई आवास लिस्ट में किसका किसका नाम आया है चेक कैसे करें ?
नई आवास लिस्ट में किसका किसका नाम आया है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद Advanced Search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके नई आवास लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।
पीएम आवास योजना में नया नाम कैसे जोड़े ?
सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा फिर Awaassoft के विकल्प में जाकर पीएम आवास योजना में अपना नाम घर बैठे जोड़ सकते है।
आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
अगर आपको अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है तो pmayg.nic.in को ओपन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। या फिर ग्राम पंचायत के सरपंच के पास फॉर्म जमा कर सकते है।
पीएम आवास योजना अभी तक क्यों नहीं मिला ?
प्रधानमंत्री आवास योजना से घर नहीं मिलने के कई कारण हो सकते है या तो 2011 की जनगणना सूची में आपका नाम नहीं होगा या आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया होगा।
अपने गांव की आवास सूची कैसे निकाले ?
सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा उसके बाद Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करने के बाद आप अपने गांव का आवास लिस्ट आसानी से निकाल सकते है।
ग्रामीण आवास योजना 2023 में कितना पैसा मिलेगा ?
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत समतल इलाके को 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
इस पोस्ट को भी देखें :-
Karitin kaptangnj kushinagar u. p
274301
A/C188049****
M.730472****
2018 se abhi tak pmay ka labh nahi mila kya hamko pmay ka labh nahi milega
Mere pass yek kamra hai kacha to Meri Sarkar se binti hai ki jaldi aabas yojna ki just dale
Ham jharkand se hu or hamar papa 11 sala ho gaya dait phai par abhi tak awas yojana nhai mela hai sir please help karo
Mujhko or mere betiyo ko mere pati ko meri sas nand se gr se bahr nikal Diya h isliye plz hmri betiyo ke liye ap hme avas yojna pradan kre ….. shivraj singh uncle ji se yhi anurodh krti hu ki hme bhi yojnao ka labh de…
ROSHAN LAL
ನಾನು ಕಳೆದ ಕೆಲವು ವರ್ಷಗಳಿಂದ ಈ ಲಾಭ ಪಡೆಯಲು ಪ್ರಯತ್ನಿಸುತ್ತಿವೆ.ಆದರೆ ನನಗೆ ಇನ್ನೂ ಈ ಯೋಜನೆಯ ಲಾಭ ಸಿಕಿಲ್ಲ . ಪ್ರತಿ ವರ್ಷ ನನಗೆ ಚುನಾವಣೆಯಲ್ಲಿ ಈ ಭರವಸೆ ನೀಡಿದ್ದರು ಆದರೆ ಅದು ಸಾಧ್ಯವಾಗಲಿಲ್ಲ
Maltidevee bhooprakash gareeb hu to me aavas chahata ki mujhe Pradhan mantri ji ki duvara milna chahiye Mera name bhooprakash maltidevee Nagla Ram jirolee dadonAleegar 7617541***
Me Totaram gurgaon se mujhe pmay ka labh nahi mila
Aawas Yojana nahin mila hai
Nivedan hai ki awaaz Yojana hamen jald se jald mile pareshan hun chakkar kat kat kar
Mujhe abhi awas Yojana ka labh nahi mila
सरकार से विनम्र निवेदन है कि जितने भी आवास वितरण हुआ है इसकी गहनता से जाँच कियाजाय
इस योजना से गरीबो को पूरा लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है क्योंकि कुछ जन प्रतिनिधि और अधिकारी घूस लेकर अमीरों को लाभ पहूंचा रहे हैं
Hmare home me aavas not Mila ham griab privar he isliye aap hmari madad kre pilij pilij madad kro
Dholkiya barmer
Dholkiya