गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए क्या जरुरी है 2024

गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भारत के सभी राशन कार्ड ग्राहकों को हर महीने फ्री राशन दिये जाते हैं | स गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब लोगो का आसानी से गुजारा होता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप के पास राशन कार्ड का होना जरुरी है। तभी आप इस गरीब कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । मुफ्त राशन में प्रति व्यक्ति 5 किलो आनाज दिया जाता हैं | अगर आप भी गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देखें |


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगो को इस योजना के तहत 2 kg रुपए में गेहूँ और 3 kg रुपए चावल राशन कार्ड के जरिये दिया जायेगा । गरीब वर्ग को मुफ्त राशन देने के लिए चलाई जा रही गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए 80 करोड़ से अधिक गरीबों वर्ग के लाभार्थियों को राहत दी गई है| अगर आप भी अपने लिए गरीब कल्याण योजना के माध्यम से राशन प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए क्या जरुरी है की पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

गरीब कल्याण योजना

Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana Important Details

 पोस्ट का नामगरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए क्या जरुरी है
 किसने शुरू कीप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
 लाभार्थीदेश के लगभग 80 करोड़ लोग
 उद्देश्यदेश के लोगों को राशन प्रदान करना
 योजना स्टेटसअभी चालू है
 वेबसाइटnfsa.gov.in

गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए क्या जरुरी है ?

  • गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिये आपके पास राशन कार्ड का होना बहुत जरुरी है ।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकारी राशन कार्ड दुकान से आसानी से अपने लिए 5 kg अनाज और 1 kg दाल सरकार की तरह से प्राप्त कर सकते है ।
  • इस योजना के माध्यम से देश के राशन कार्ड धारको को प्रतिमाह परिवार के सदस्य के हिसाब से राशन प्रदान किया जायेगा ।
  • इस योजना के माध्यम से राशन कार्ड में सदस्य के हिसाब से यानि जितने सदस्य है । उन हर सदस्य को 5 kg राशन प्रदान किया जायेगा ।
  • गरीब कल्याण योजनाराशन कार्ड में जैसे 5 सदस्य है । तो उन्हें महीने में 25 kg अनाज अलग से दिया जायेगा ।
  • ये राशन प्राप्त करने के लिए आप को उसी दुकान में जाना होगा । जहाँ आप राशन कार्ड के जरिये अपना राशन लेते है ।

पीएम गरीब कल्याण योजना के लिये पंजीकरण कैसे करें

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आप को अपना पंजीकरण नहीं करवाना होगा । क्युकी इसका लाभ लाभार्थी को सिर्फ राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा । यानि जिस व्यक्ति के पास राशन कार्ड है वही इस योजना का लाभ ले सकता है। क्युकी इसके लिए कोई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। इसके लिए राशन कार्ड होना जरुरी है। जिससे वह आसानी से कम से कम दरों में सबसिडी के माध्यम से राशन प्राप्त कर सके । जिससे उनकी गरीबी में उनको राशन प्राप्त हो सकेगा । और देश में भुखमरी की समस्या ख़त्म हो जाएगी । इससे गरीब से गरीब परिवार की समस्या दूर हो जाएगी ।

फ्री राशन नहीं मिलने पर कैसे करें शिकायत?

आपको बता दें कि अगर आप के राशन कार्ड है और राशन डीलर इस योजना के अंतर्गत आपके कोठे का अनाज देने से मना कर रहे हैं, तो आप टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर हर राज्यों के लिए टोल फ्री नंबर मौजूद होते हैं इस पर कॉल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
दिल्‍ली 1800-110-841, उत्‍तराखंड 1800-180-2000, 1800-180-4188, वेस्‍ट बंगाल 1800-345-5505, राजस्थान 1800-180-6127, पंजाब 1800-3006-1313, उड़ीसा 1800-345-6724, महाराष्ट्र 1800-22-4950, केरल 1800-425-1550, कर्नाटक 1800-425-9339, झारखंड 1800-345-6598, 1800-212-5512, हिमाचल प्रदेश 1800-180-8026, हरियाणा 1800-180-2087, गुजरात 1800-233-5500, गोवा 1800-233-0022, छत्तीसगढ़ 1800-233-3663, चंडीगढ़ 1800-180-2068, बिहार 1800-3456-194, असम 1800-345-3611, मणिपुर,1800-345-3821, मिजोरम 1860-222-222-789, तेलंगाना 1800-4250-0333, सिक्किम 1800-345-3236, कश्मीर 1800-800-7011, जम्‍मू 1800-180-7106.

इस पोस्ट को भी देखें –

गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन सामान्य प्रश्न (FAQs)

गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा ?

गरीब कल्याण योजना से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए आप के पास राशन कार्ड का होना सबसे जरुरी है । तभी आप को आसानी से इस योजना के माध्यम से 5 kg अनाज और 1 kg दाल सरकार की तरह से प्राप्त कर सकता है । और राशन कार्ड होने पर कार्ड धारको को प्रतिमाह परिवार के सदस्य के हिसाब से राशन प्रदान किया जायेगा। फिर अगर राशन कार्ड में 5 सदस्य है । तो उनको 25 किलो राशन अलग से दिया जायेगा । फिर आप को राशन प्राप्त करने के लिए आप को उसी दुकान में जाना होगा । जहाँ आप राशन कार्ड के जरिये अपना राशन लेते है ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को सबसे मुख्य राशन कार्ड दस्तावेज की जरुरत पड़ती है । और इसी राशन कार्ड के माध्यम से वो गरीब कल्याण योजना से राशन प्राप्त कर सकता है। जैसा की हमने आप को ऊपर इस आर्टिकल में बताया हुआ है।

राशन कार्ड में क्या-क्या सामान मिलता है?

राशन में मुख्य रूप से – गेहू, चावल, बाजार, दाल ,मक्का, केरोसिन आदि I लेकिन कभी किसी उत्सव के समय NFSA द्वारा राशन कार्ड धारकों को अन्य सामग्री भी वितरित की जाती है | यह राज्य के अनुसार अलग हो सकता है।

फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप इसकी वेबसाइट dfpd.gov.in पर जाये । फिर ई-कूपन / अस्थायी राशन कार्ड लागू लिंक नाम से ऑप्शन को चुने। फिरअपना मोबाईल नंबर डालना है। और सबमिट कर देना है । फिर सत्यापित हो जाने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। फिर इस फॉर्म में आप को अच्छे से भर लेना है और पढ़ लेना है । फिर आपको निर्वाचन क्षेत्र जमा करने और पूरा पता भरकर इसके बाद आपको परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटो और परिवार के सदस्यों की फोटो को अपलोड कर लेना है। फिर इसके बाद जैसे ही आप सारी जानकारी जमा कर देंगे फिर रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक लिंक आएगा उसे आप को चुनना है। फिर जैसे ही आप इस लिंक को चुनेंगे । तो फिर आप आसानी से अस्थायी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आप अपने इस अस्थायी राशन कार्ड को ले जाकर निकटतम सरकारी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है । इस तरह से आप आसानी से फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कितना राशन निशुल्क मिलता है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हर महीने 5 किलोग्राम राशन बिल्कुल निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

Please Share :

Leave a Comment