आपका राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे चेक करें ऑनलाइन

आपका राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे चेक करें ऑनलाइन Ration card chalu hai ya band check online: राशन कार्ड आज के समय का एक महत्पूर्ण दस्तावेज है और एक ऐसा कार्ड है जिससे गरीब और असहाय व्यक्तियों का सरकार द्वारा राशन दिया जाता है | लेकिन अगर आपका राशन कार्ड किसी भी कारण से उपयोग नहीं हो रहा है तो यह बंद कर दिया जाता है क्यूंकि खाद्य विभाग द्वारा समय – समय राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करती है।इसलिए आप भी चेक करें की राशन कार्ड चालू है या बंद | आप इस पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे चेक करें ऑनलाइन इसकी पूरी जानकारी घर बैठे देख सकेंगे |


राशन कार्ड चेक करने की सुविधा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है | आप खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर  लिस्ट चेक कर सकते हैं जान सकते हैं की आपके राशन कार्ड के वर्तमान स्तिथि क्या है |अधिकांश लोगों को इस ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। इसलिये आप पोस्ट इस पोस्ट राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे चेक करें मे दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं

Ration card chalu hai ya band check online

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे चेक करें ऑनलाइन 2024?

राशन कार्ड चालू है या बंद यह जानने के लिये आपको नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा यहाँ हम आपको उदहारण के तौर पर एक राज्य का निर्देश दे रहे हैं | आप इसी तर्ज पर अन्य राज्यों का भी राशन कार्ड का स्थिति चेक कर सकते हैं |अन्य राज्यों के आधिकारिक वेब पोर्टल का लिंक हम आपको इस पोस्ट के नीचे उपलव्द कर देंगे |

स्टेप-1 सबसे पहले nfsa.gov.in को ओपन कीजिये

AP ration card list में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले की खाद्य विभाग ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए मोबाइल या कंप्यूटर के किसी वेब ब्राउज़र  में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें –  https://nfsa.gov.in/Default.aspx (वेबसाइट लिंक )  इस लिंक के द्वारा आप सीधे आंध्र प्रदेश के nfsa.gov.in ( एनएफएसए) की वेबसाइट में जा सकेंगे | 

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

अब आपके स्क्रीन पर NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी | ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग विवरण चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। हमें nfsa.ap.gov.in ration card list  चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद “Ration Card Details On State Portals” विकल्प पर क्लिक करें  |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

Ration card chalu hai ya band check online

स्टेप-3 अपने राज्य (State) का नाम चुनें

अब आपके  स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों (State Name) का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम यानि Andhra Pradesh को खोजना है। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे क्ल्सिक करना है। जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है |

Ration card chalu hai ya band check online

स्टेप-4 Ration Card Detail को चुनें

अब andhra pradesh खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी। यहां आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। nfsa.ap.gov.in राशन कार्ड चेक करने के लिए मेनू में “Ration Card Detail” विकल्प को सेलेक्ट करना है।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

Ration card chalu hai ya band check online

स्टेप-5 अब District, Mandal, FPS का नाम चुनें

इसके बाद एक search box स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले District का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने mandal का नाम चुनें। फिर अपने FPS का नंबर सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

Ration card chalu hai ya band check online

स्टेप-6 NFSA Ration Card को चुनें

चुकीं ration card list  के वेबसाइट nfsa.ap.gov.in में नाम चेक करना है। इसलिए यहाँ मेनू में NFSA को सेलेक्ट करें। इसके बाद Submit करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है |



Ration card chalu hai ya band check online

स्टेप-7 राशन कार्ड चालू है या बंद चेक करें

अब आपके स्क्रीन पर  NFSA के लिस्ट में ration card number और ration card holder का नाम आ जायेगा | इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तब आपका राशन कार्ड चालू है। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब आपका राशन कार्ड बंद हो चुका है।

Ration card chalu hai ya band check online

राज्यवार देखें राशन कार्ड चालू है बंद ?

यहाँ हम आपको राशन कार्ड बंद है या चालू यह चेक करने के लिये सभी राज्यों का लिंक दे रहे हैं | आप नीचे दी जा रही टेबल में से अपने राज्य का नाम देखें और उसके सामने दिये गये विकल्प का चयन करें –

राज्य का नामआधिकारिक लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें
Please Share :

Leave a Comment