Ration Card Rajasthan Apply Online 2024 | ऑनलाइन आवेदन राजस्थान

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन New List, Ration Card Rajasthan Apply – राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राज्य खाद्य विभाग के माध्यम से जारी किया जाता है। राशन कार्ड की जानकारी  राजस्थान खाद एवं रसद डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी फीड होती है और राशन कार्ड में जितने व्यक्ति के नाम होते हैं उतने व्यक्ति के यूनिट के आधार पर ही राशन किसी व्यक्ति को दिया जाता है। राशन कार्ड के तहत लाभार्थी नागरिक गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन, दाल आदि वस्तुओं को खरीद सकते है। 


यहाँ हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन  अप्लाई कैसे करें (Rajasthan Ration Card Apply Online ) से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है साथ ही अगर आपका राशन कार्ड बन चुका है ,राजस्थान राशन लिस्ट में नाम नहीं आया है या आप राशन कार्ड में नए सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं | 

यदि आप राजस्थान के निवासी है और राशन कार्ड हेतु आवेदन करना या  राजस्थान राशन कार्ड  (Apply Rajasthan Ration Card 2024) में नाम जोड़ना चाहते है तो यहाँ दी गयी जानकारी के आधार पर आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है | तो चलिये शुरू करते हैं |

Ration Card Rajasthan Apply Online

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामराजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
राज्यराजस्थान
संबंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभराशन कार्ड से संबंधी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त
उद्देश्यसभी राज्य वासियों को राशन कार्ड से
संबंधी सेवाओं को घर बैठे प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटfood.rajasthan.nic.in

हमारे परिवार में जब किसी नये सदस्य जैसे – बच्चे का जन्म , बहु का आगमन होता है तो हमें राशन कार्ड में उन लोगों के नाम को शामिल करना चाहिए। क्योंकि अगर आप राशन कार्ड में उन लोगों के नाम को शामिल करवाएंगे तो आपको उनकी यूनिट का फायदा मिलेगा और अगर आप नाम शामिल नहीं करवाते  हैं तो आपको उनकी भी यूनिट का फायदा नहीं मिलेगा।

राजस्थान राशन कार्ड के लाभ | Ration Card Rajasthan Ration Card Rajasthan Apply Benefits

  • राशन कार्ड से राशन कार्ड धारक उचित मूल्य दर में राशन की दूकान से अपने लिए गेहूं ,चावल ,चीनी ,दाल ,केरोसिन जैसी वस्तुओं को खरीद सकते है।
  • इसके साथ ही राशन कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के आधार पर अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते है।
  • Ration Card वह उपयोगी दस्तावेज है जिसके आधार पर नागरिक बैंक में खाता खुलवा सकते है।
  • एलपीजी गैस कनेक्शन लेने हेतु आवेदन कर सकते है।
  • वोटर आईडी कार्ड ,आदि अन्य दस्तावेजों को बनाने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के रूप में कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है तो आपको नीचे दी जा रही सभी आवश्यक दस्तावेज पास में होना जरुरी है जो इस प्रकार हैं – 

  • परिवार का वर्तमान राशन कार्ड।
  • पति /परिवार के मुखिया  का मूल राशन कार्ड।
  • पासपोर्ट फोटो 
  • परिवार में यदि किसी सदस्य का नाम पहले से ही राशन कार्ड में मौजूद है तो वह नए राशन कार्ड में शामिल होने के पात्र नहीं माना जायेगा। 
  • नवजात शिशु का का नाम जुड़वाने के लिए आपके पास बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिये तथा बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
  • परिवार में शामिल नयी वधू नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड , मैरिज सर्टिफिकेट।

घर बैठे देखें  राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ग्रामीण और शहरी

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए जो भी इच्छुक लाभार्थी नागरिक है वह नीचे दी जा रही हर एक  स्टेप्स को फॉलो करें। 

स्टेप 1 – सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in को open करें

Rajasthan Ration Card Online Apply करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ जिसका लिंक है – sso.rajasthan.gov.in । वैबसाइट खुलने के बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन आएगा जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Ration Card Rajasthan Apply Online

स्टेप 2 – रजिस्ट्रेशन या लॉगिन का चयन करें |

वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। यदि आपके द्वारा पोर्टल में पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है तो लॉगिन आईडी दर्ज करें।फिर कॅप्चा डाल के पेज के नीचे दी जा बटन पर क्लिक करें | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Ration Card Rajasthan Apply Online

स्टेप 3 -services के सेक्शन में utility के ऑप्शन का चयन करें |

अगले पेज में ई मित्रा पोर्टल में क्लिक करें।  इसके बाद नए पेज में आवेदक व्यक्ति को services के सेक्शन में utility के ऑप्शन में क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Ration Card Rajasthan Apply Online

स्टेप 4 -New Ration Card Apply के ऑप्शन का चयन करें |

अब सर्च वाले सेक्शन में New Ration Card Apply के ऑप्शन में क्लिक करना है। प्राप्त आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें एवं आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को सबमिट करें।फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक व्यक्ति को एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।इस नंबर की मदद से आवेदक नागरिक अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते है। 

स्टेप 5 -राशन कार्ड में नए व्यक्ति के नाम सत्यापन

अब राजस्थान के खाद एवं रसद डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के द्वारा आपके आवेदन और आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा। और उसके पश्चात तकरीबन 15 से 30 दिनों के अंदर राशन कार्ड में नए व्यक्ति के नाम को शामिल कर दिया जाएगा 

राजस्थान राशन कार्ड अप्लाई करने का ऑफलाइन तरीका

राजस्थान राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन के लिए जो भी इच्छुक लाभार्थी नागरिक है वह नीचे दी जा रही हर एक  स्टेप्स को फॉलो करें। 

1. सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  food.rajasthan.nic.in पर  जाना  होगा। 

2. http://food.raj.nic.in से आवेदक व्यक्ति को सबसे पहले नया राशन कार्ड आवेदन हेतु  फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 

3. आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.nic.in में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म के लिंक में क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Ration Card Rajasthan Apply Online

नए पेज में ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्म के लिंक में क्लिक करें।

इसके पश्चात आवेदक नागरिक के स्क्रीन में आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ खुलकर आएगा।

इस पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लेकर इसमें दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरें।

सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के सतह मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर खाद्य आपूर्ति विभाग में आवेदन पत्र को जमा कराएं।

खाद्य विभाग के माध्यम से आवेदक व्यक्ति को एक रसीद प्रदान की जाएगी। इस रसीद में मौजूद एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से व्यक्ति आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

आवेदन पत्र की जांच सफल होने के 30 दिनों के बाद आवेदक नागरिक कार्यालय से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड से संबन्धित सामान्य (FAQ)

Q. राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in है।

Q. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पोर्टल के माध्यम से राज्य वासी क्या लाभ प्राप्त कर सकते है ?

राजस्थान राज्य के सभी नागरिकों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन के तहत प्राप्त करने का अवसर मिला है। यह पोर्टल खाद्य विभाग से संबंधी सभी सेवाओं को नागरिकों तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा।

Q. राजस्थान राशन कार्ड में नए सदस्य को शामिल करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म कहां से प्राप्त करें ?

खाद रसद डिपार्टमेंट से अथवा अपने ब्लॉक से राजस्थान राशन कार्ड में नए सदस्य को शामिल करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Q. राजस्थान  राशन कार्ड से सम्बंधित सुझाव या शिकायत आप  कैसे कर सकते हैं ?

राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए आप ऑनलाइनके माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं |  इसके लिए खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें और सूचनायें एवं शिकायतें विकल्प में जाकर अपनी शिकायत या सुझाव भेज सकते है। अगर आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पे शिकायत करना कहते है तो नंबर है – 14445 | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Ration Card Rajasthan Apply Online

इस पोस्ट में हमने आपको Ration Card Rajasthan Apply Online | ऑनलाइन आवेदन राजस्थान , New List, Status इसके बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment