राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें 2024

राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा राशन दिया जाता है और साथ ही कई प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिलता है एवं कई आवश्यक दस्तावेज बनवाने पर भी राशन कार्ड की मांग की जाती है। बहुत से लोग छोटे बच्चो का राशन में नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन करते है। मगर नाम जुड़ा है या नहीं ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है जिससे कई योजना का लाभ नहीं ले पाते है | अगर आप भी राशन कार्ड में कितने लोगो का नाम शामिल है तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |


राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए कई लोग आवेदन करते है मगर उनका राशन नहीं मिलने पर नाम जुड़ा है या नहीं चेक कराने के लिए खाद्य विभाग के चक्कर लगाते है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान के लिये सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि देश के सभी लोग ऑनलाइन अपना राशन कार्ड चेक कर सके। और सरकार के सभी योजना का लाभ ले सके | इसलिए आप इस पोस्ट राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

ration card me kitna naam hai check

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें

राशन कार्ड में कितने नाम है ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • राशन कार्ड में कितने नाम है ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट saara.mp.gov.in को ओपन करना होगा |डायरेक्ट सरकार की वेबसाइट पर जाने के लिये आप यहाँ दी जा रही लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – check name in ration card
  • लिंक में जाने के बाद खाद्य विभाग की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे ration cards के विकल्प में जाने पर ration card details on state portals के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करने पर ऊपर में ok के ऑप्शन आएगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद राज्य में जितने भी जिला है उन सभी का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर अपने विकासखंड को चुनना है।
  • विकासखंड को चुनने के बाद ब्लॉक में जितने भी सहकारी राशन दुकान है उनकी लिस्ट खुलेगा जिसमे आपके ग्राम पंचायत के राशन दुकान की सीधे ओर अंत्योदय , निराश्रित , प्राथमिकता , एपीएल इन सभी का नाम होगा तो आप अपने राशन कार्ड के अनुसार विकल्प का चयन करे।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी राशन कार्ड धारक का नाम खुल जायेगा जिसमे नाम से पहले राशन कार्ड क्रमांक होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • राशन कार्ड क्रमांक को सेलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ जाने पर राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम है दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे देख सकते है राशन कार्ड में कितने नाम है।

इस पोस्ट को भी देखें :-

राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें ?

राशन कार्ड में कितने नाम है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद ration cards के विकल्प में जाने पर cation card details on state portals के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य ,जिला ,विकासखंड को बारी बारी चुने फिर आपके राशन दुकान के सीधे तरफ सभी कार्डो का नाम होगा जिसमे अपने राशन कार्ड अनुसार चुनना है फिर अपने राशन कार्ड क्रमांक को सेलेक्ट करने पर राशन कार्ड जितने भी सदस्य का नाम है खुल जायेगा।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड। बैंक खाता पासबुक ,पासपोट साइज फोटो ,आय प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर आदि प्रकार है।

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाये ?

यूपी सरकार की वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करे फिर फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाले फिर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरकर खाद्य एवं रसद में जमा कर देना है।

राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

राशन कार्ड बनने में सामान्यतयः 15 से 30 लगते हैं  लेकिन इसके लिए आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई कमी होती है तब राशन कार्ड जारी होने में अधिक समय लग सकता है।

Please Share :

Leave a Comment