खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 2024 | khadya suraksha helpline number

khadya suraksha helpline number : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) को पारदर्शी बनाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया हैं अगर आपको राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने या सुधार करवाने में कोई परेशानी आ रही है तो अब आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं | सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना का लाभ पात्र गरीब परिवारों को मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिए राशन दुकानदारों को कई हिदायतें दी गई है। राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है|


राशन कार्ड योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए खाद्य विभाग अपने स्तर पर कई नियम बनाकर प्रयास करती है। इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी आये तो खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर विभाग को अवगत कराये। अगर राशन कार्ड योजना से संबंधित कोई भी शिकायत या अपनी बात खाद विभाग तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस पोस्ट खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 2024 में दी गयी पूरी जानकारी देखें |

khadya suraksha toll free helpline number

स्टेट वाइज खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

क्रमांकराज्य का नामटोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
1.Andaman and Nicobar Island18003433197, 1967
2.Andhra Pradesh18004252977, 1967
3.Arunachal Pradesh03602244290, 1967
4.Assam18003453611, 1967
5.Bihar18003456194
6.Chandigarh18001802068, 1967
7.Chhatisgarh18002333663, 1967
8.Dadra and Nagar Haveli8002334004, 1967
9.Daman and Diu1967
10Delhi1800110841, 1967
11Goa18002330022, 1967
12Gujarat18002335500, 1967
13Haryana1800-180-2087, 1967
14Himachal Pradesh18001808026, 1967
15Jammu and Kashmir18001807106, 1967
16Jharkhand18002125512,
17Karnataka18004259339, 1967
18Kerala18004251550, 1967
19Ladakh01912547720
20Lakshadweep18004253186, 1967
21Madhya Pradesh1967, 181
22Maharashtra1800224950, 1967
23Manipur1800345382
24Meghalaya18003453644, 1967
25Mizoram18003453891, 1967
26Nagaland18003453705, 1967
27Odisha18003456724
28Puducherry18004251082
29Punjab180030061313, 1967, 14445
30Rajasthan18001806127, 181
31Sikkim18003453236, 1967
32Tamil Nadu18004255901, 1967
33Telangana180042500333,  1967
34Tripura18003453665, 1967
35Uttar Pradesh18001800150
36Uttarakhand18001802000
37West Bengal18003455505, 1967

Source at : nfsa.gov.in

इस पोस्ट को भी देखें –

खाद्य सुरक्षा सामान्य प्रश्न (FAQ)

खाद्य विभाग से शिकायत कैसे करें?

राशन कार्ड योजना का लाभ लेने में आपको कोई परेशानी आ रही है या राशन दुकान में कोई फर्जीवाड़ा हो रहा हो तब टोल फ्री हेल्प नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेट फूड पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध होती है। आप ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

राशन दुकान से राशन नहीं मिलता या कम राशन मिलता है क्या करें?

राशन कार्ड में शामिल सदस्यों के अनुसार निर्धारित मात्रा में आपको राशन मिलना चाहिए। अगर राशन दुकानदार राशन देने में कोई लापरवाही कर रहा हो या कोई फर्जीवाड़ा करें, तब खाद्य विभाग से फौरन शिकायत करना चाहिए। शिकायत करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन वेब पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नहीं आया है, तब आपको फिर से निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। अगर कहीं परेशानी आ रही है तो खाद्य विभाग से शिकायत करें \

शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है क्या करें?

राशन कार्ड योजना से संबंधित राशन दुकानदार की आपने शिकायत किया है, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, तब आप खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर लिखित आवेदन देकर भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत में बताएं कि आपने पहले ही शिकायत दर्ज कराया है, फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Please Share :

Leave a Comment