राशन कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन 2024

खाद्य विभाग द्वारा पात्र लोगों को राशन कार्ड लिस्ट में समय समय पर शामिल किया जाता है और अपात्र पाए जाने वाले राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम हटाया जाता है। इसके बाद राशन कार्ड की इस नई लिस्ट को ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल पर जारी किया जाता है। जिन लोगों ने हाल ही में हाल ही में राशन कार्ड का नया आवेदन किया है वो भी अपना नाम यहाँ दी जा रही जानकारी के माध्यम से चेक कर सकते हैं|अगर आप भी नई राशन कार्ड में नाम है या नहीं इसकी जानकारी पाना चाहते हैं तो पोस्ट में दी जा रही पूरी जानकारी देखें |


राशन कार्ड में नाम है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ग्रामीण या शहरी ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर राशन कार्ड के अलग-अलग प्रकार में अपने राशन कार्ड को चुने। फिर राशन कार्ड की नई लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड में है या नहीं। स्टेप by स्टेप जानकारी के लिये इस पोस्ट राशन कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन 2024 को पूरा देखें |

इसे भी देखें – ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश ऑनलाइन 2024 देखने के लिये क्या करना होगा

name check in new ration card

राशन कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन 2024

1. Official Ration Card Portal को ओपन करें

राशन कार्ड में नाम है या नहीं ये पता करने के लिए सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। या हमने आपकी सुविधा के लिए यहाँ डायरेक्ट लिंक भी दे दिया है। direct लिंक के लिये – Check Ration Portal

2. Ration Cards Details को चुनें

राशन कार्ड पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड में नाम देखना है, इसलिए यहाँ Ration Cards Details On State Portal विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।

check name in ration card

3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आप जिस राज्य में आप रहते है, उस राज्य (State) का नाम को सेलेक्ट कीजिए।

check name in ration card

3. अपने राज्य का जिला चुनें।

इसके बाद आपको District का विकल्प मिलेगा। आपका बिहार के जिस भी जिले में आवास है उसे सेलेक्ट करें। जैसे कोई मधेपुरा जिले से है तो लिस्ट में Madhepura सेलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करें।

epds.bihar.gov.in ration card new list

4. ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड का विकल्प चुनें।

अब आपके सामने rural और urban का दो विकल्प आएगा। बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए Rural विकल्प को सेलेक्ट करें। यहाँ मैंने रूरल का विकल्प चुना है |

epds.bihar.gov.in ration card new list

5. अपना Block चुनें।

अगले स्टेप में आपके द्वारा चुने हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ब्लॉक यानि जिस ब्लॉक में आप रहते है उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – बोध गया ।

epds.bihar.gov.in ration card new list

6. अपना ग्राम पंचायत चुनें।

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे – अतिया |

epds.bihar.gov.in ration card new list

7. अपना गांव (Village) चुनें।

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपना गांव को सेलेक्ट करना है। जैसे – कोशिला |

epds.bihar.gov.in ration card new list

8. राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये

जैसे ही आप एफपीएस सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड सदस्यों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी | इसमें आप अपना नाम अथवा परिवार के मुखिया का नाम चेक कर सकते है। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

epds.bihar.gov.in ration card new list

9. राशन कार्ड में नाम है या नहीं देखें

राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद पात्र सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ पर धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता-पिता का नाम, राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की संख्या आदि जानकारी दिखाई देंगे। इस लिस्ट को चेक करके आप पता कर सकते है कि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं।

epds.bihar.gov.in ration card new list

Read More : – न्यू राशन कार्ड ऐसे बनाएं ऑनलाइन 2024

राशन कार्ड में नाम है या नहीं ये ऑनलाइन पता करने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य का राशन कार्ड में नाम कैसे पता करें इसकी पूरी जानकारी दिया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी नई राशन कार्ड में अपना नाम पता कर पाएंगे। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और राशन कार्ड में नाम पता करने का लिंक दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक का चयन करें –

राज्य का नामराशन कार्ड में नाम पता करें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड में नाम है या नहीं सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन ?

नई राशन कार्ड में नाम है या नहीं देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये। फिर नई राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम राशन कार्ड में नहीं है, तब आपको नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करें या ऑनलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम भी राशन कार्ड शामिल हो जायेगा।

राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है क्या करें ?

राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है इसका मुख्य दो कारण हो सकते है। पहला आप राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होंगे या आपने अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं करवाया है। अगर आपका राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करवाने के कारण काट दिया गया है, तब ऑनलाइन या राशन दुकान में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराइये।

राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

राशन कार्ड में नाम नहीं है, तब आप आवेदन करें। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा दिया गया है। फॉर्म के साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करें। आपके आवेदन की जाँच और निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका नाम राशन कार्ड में आ जायेगा।

Please Share :

Leave a Comment