Ration Card Search : राशन कार्ड क्रमांक सर्च कैसे करें 2024

Ration Card Search राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें ऑनलाइन 2024: राशन कार्ड धारी को सरकार द्वारा कम कीमत पर राशन दिया जाता है और सरकार कभी कभी राशन कार्ड लाभार्थी को फ्री राशन (Free Ration) भी देती है |लेकिन क्या आपको मालूम है की जब राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम शामिल किया जाता है तो आपको इसके साथ ही राशन कार्ड नंबर या राशन कार्ड आईडी भी दी जाती है | इस नंबर पर ही राशन कार्ड से सम्बंधित विवरण दर्ज किया जाता है। अगर कभी डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना पड़े तब सबसे पहले आपसे राशन कार्ड क्रमांक पूछा जाता है। लेकिन अधिकांश लोग इस नंबर को नोट करके नहीं रखते है और राशन कार्ड गुम जाने या ख़राब हो जाने पर इसका नंबर नहीं होने के कारण परेशान हो जाते है।


अब Ration Card Number Search ऑनलाइन सर्च करने की सुविधा खाद्य विभाग ने ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। अब राशन कार्ड नंबर न होने पर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा घर बैठे अपने राशन कार्ड का क्रमांक प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ दी जा रही स्टेप को पढ़ आप आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

 ration card kramank search online

राशन कार्ड क्रमांक सर्च कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 सबसे पहले nfsa.gov.in वेबसाइट खोलें

राशन कार्ड क्रमांक या राशन कार्ड आईडी सर्च करने के लिए करने के लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको बहुत जारे मेनू / option का  विकल्प दिखाई देगा। चूँकि आपको January 2023 New Ration Card List चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

nfsa Ration Card list,e ration card

स्टेप-3 राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अब इसके बाद भारत के सभी राज्यों की लिस्ट स्क्रीन में आपको दिखाई देगा। यहाँ हम जिस राज्य से है, उस राज्य का नाम खोजना है। आपका राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

nfsa up ration card list online

स्टेप-4 अपना जिला चुनें।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसे मैं आगरा जिला में रहता हूँ तो Amethi पर क्लिक करूँगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search

स्टेप-5 अपना ब्लॉक चुने।

जिला सेलेक्ट करने के बाद ऊपर आपको नगरीय क्षेत्र का विकल्प मिलेगा। हमें ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड सूची देखना है इसलिए नीचे ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प में जाना है। और यहाँ अपना ब्लॉक चुनना है। जैसे – बहादुरपुर |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search

स्टेप-6 अब आप ग्राम पंचायत चुनें।

जैसे ही आप  ब्लॉक चुनेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आपको अपना ग्राम पंचायत का नाम खोजकर उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – काशिमपुर |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए पंचायत में संचालित राशन दुकान का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार दिखाई दिखाई देगा। जैसे पात्र गृहस्थी या अंत्योदय। nfsa up gov in Ration Card देखने के लिए इनमें से कोई एक राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Search

स्टेप-8 राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें

अब जैसे ही आप राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे,अगले  स्क्रीन पर सभी पात्र राशन कार्डधारकों की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, यूनिट संख्या आदि विवरण दिया रहेगा। धारक के नाम से सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या भी मिलेगा। यही आपके राशन कार्ड का क्रमांक है।

Ration Card Search

इस तरह आप राशन कार्ड नंबर या राशन कार्ड आईडी सर्च कर सकते हैं | अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं मिले तब आप इन्तजार करें क्योंकि लिस्ट प्रतिदिन खाद्य विभाग द्वारा अपडेट किया जा रहा है। अगर इसके अलावा लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या पूछ सकते है। |अगर आप नये राशन कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें-

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Apply for Ration Card Online

राशन कार्ड क्रमांक सर्च करने के लिये राज्यवार लिंक

यहाँ नीचे दी जा रही टेबल में राज्य का नाम एवं राशन कार्ड क्रमांक सर्च करने का आधिकारिक लिंक दिया जा रहा है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को पर क्लिक कर अपने राशन कार्ड का क्रमांक सर्च कर सकते हैं |

राज्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड क्रमांक सर्च कैसे करें बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को facebook,twitter,instagram और whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

राशन कार्ड क्रमांक सर्च सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. राशन कार्ड क्रमांक पता करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड क्रमांक पता करने की आधिकारिक वेबसाइट है nfsa.gov.in है |इस वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जैसे – राशन कार्ड लिस्ट, राशन दुकान की जानकारी, राशन कार्ड नंबर आदि प्राप्त कर सकते है। साथ ही राशन कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है।

Q. राशन कार्ड का नंबर पता करने का आसान तरीका क्या है ?

राशन कार्ड का नंबर पता करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में ration card को सेलेक्ट करें। अब अपने राज्य का नाम, जिला का नाम और ब्लॉक का नाम चुनें। अब राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम खोजें। यहाँ आपके नाम के सामने राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

Q. राशन कार्ड क्रमांक क्या काम आता है ?

राशन कार्ड क्रमांक से ही आपको मिलने वाले राशन की एंट्री किया जाता है। यानि राशन दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड या राशन कार्ड क्रमांक का होना आवश्यक है। इसके साथ ही ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड नंबर की जरुरत पड़ेगी।

Please Share :

Leave a Comment