ओडिशा सरकार के खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलव्द कर दिया है | अब ओडिशा निवासी मोबाइल नंबर या आवेदन नंबर के द्वारा अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है | अगर आपने राशन कार्ड का आवेदन हाल ही में लिया है और अभी तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है तब आप पीडीएफ में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाये तब आप डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करके राशन प्राप्त कर सकते है।
Odisha Ration Card Download 2024 करने के लिये आपको ओडिशा सरकार द्वारा foododisha.in वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस ऑनलाइन वेब पोर्टल की जानकारी अधिकतर राशन कार्ड होल्डर्स को नहीं है जिसके कारण वो अपना राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते | ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही आसान से स्टेप को फॉलो करें |
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित जानकारी
पोस्ट का नाम | ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक,ओडिशा |
वर्ष | 2024 |
डाउनलोड की प्रकिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | foododisha.in |
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ? Odisha Ration Card Download 2024
स्टेप-1 सबसे पहले foododisha.in को ओपन करें
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उड़ीशा खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बॉक्स में foododisha.in टाइप करके सर्च करें | इसका डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है जिससे आप बिना कोई परेशानी के वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे – Odisha Ration link
स्टेप-2 सिटीजन सर्विसेज को सेलेक्ट करें
खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कई विकल्प दिखाई देंगे। इसमें online services को सेलेक्ट कीजिये। फिर citizen services विकल्प को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-3 Download Ration Card को चुनें
अब सिटीजन सर्विसेज का अलग – अलग विकल्प खुलेगा। इसमें हमने download ration card विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-4 राशन कार्ड डाउनलोड का चयन करें
अब राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देंगे। निर्देश को ध्यान से पढ़ें। अब click here download ration card बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-5 अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिये। अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं तब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मिला हुआ आवेदन नंबर एंटर करें। इसके बाद download ration card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 Odisha Ration Card Download करें
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प[पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कीजिये। जैसे ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके आप चेक कर सकते है।
इस तरह से आप ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | Odisha Ration Card Download |
इसे भी देखें – Odisha Ration Card New List | ओडिशा राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखें
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड सामान्य प्रश्न (FAQ)
Odisha Ration Card की वेबसाइट क्या है ?
Odisha Ration Card के आधिकारिक वेबसाइट है foododisha.in |आप इस वेबसाइट के मेन पेज पर दिये गये विकल्पों में से राशन कार्ड सर्विसेज को करके राशन कार्ड की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते है। जैसे – राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड करना, राशन कार्ड अप्लाई करना, इत्यादि ।
क्या मैं ओडिशा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं ?
ओडिशा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए foododisha.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में सिटीजन सर्विसेज विकल्प को चुनें। अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट करें। फिर ओटीपी कोड को वेरीफाई करके ओडिशा में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
डुप्लिकेट राशन कार्ड ओडिशा में कैसे मिल सकता है ?
ओडिशा में डुप्लिकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म को भरकर खाद्य विभाग में जमा कीजिये। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल जायेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन ओडिशा राशन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हो।
इस पोस्ट में हमने आपको ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें यह आसान स्टेप के माध्यम से बताने का प्रयास किया है |
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हमारा प्रयास राशन कार्ड से सम्बंधित हर एक सुविधाओं को आम जनता तक आसानी से पहुँचाना है | इसी तरह के आर्टिकल के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें |
इस पोस्ट को भी देखें :-