Himachal Pradesh Ration Card Download 2024 : इस पोस्ट में आप यह जानेंगे की हिमाचल प्रदेश ई राशन कार्ड डाउनलोड या इसे प्रिंट कैसे कर सकते हैं | आप बहुत आसानी से घर बैठे duplicate ration card download कर सकेंगे। यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh के आधिकारिक वेब पोर्टल पर की गयी है जहाँ राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। अपने आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर के द्वारा कोई भी राशन कार्डधारी अब ऑनलाइन माध्यम से rashan card print pdf में कर सकता है।
इस विषय में बहुत लोगो को सही सुचना नहीं होने के कारण वो इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे है। इस पोस्पट को पढने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल /कंप्यूटर से अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इस पोस्ट के साथ हर एक स्टेप समझें जिससे आपको राशन कार्ड प्रिंट करने की प्रोसेस में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं आये | ई राशन कार्ड डाउनलोड हिमाचल प्रदेश Online 2024 आसानी से करने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
इसे भी देखें – नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ऐसे देखें ऑनलाइन
HP e Ration Card 2024 Download/Print Online PDF हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस ?
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस को जानने के लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के माध्यम से प्रक्रिया बताई गई है, जिससे कि आप https://epds.co.in/ हिमाचल प्रदेश portal के सहायता से आप अपने ई राशन कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हो तो इस प्रक्रिया के तहत देखने के लिये कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें की आप कैसे हिमाचल प्रदेश की राशन कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं |
1. सबसे पहले epds.co.in को ओपन करें।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर कोइ भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें। जैसे-गूगल क्रोम। इसके बाद सर्च बॉक्स में epds hp ration card टाइप करके सर्च करें। या आप यहाँ दिये जा रहे direct लिंक से भी वेबसाइट पर जा सकते है जो की है – ePDS l Himachal Pradesh
2. FPS Ration Card को सेलेक्ट करें।
हिमाचल प्रदेश की epds वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद मेनू विकल्प में FPS Ration Card का विकल्प मिलेगा। e ration card download करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –
3. Print Ration Card को सेलेक्ट करें।
FPS Ration Card मेनू के नीचे आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Print Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –
4. आधार/राशन कार्ड नंबर सर्च करें।
इसके बाद आपको select input type वाले बॉक्स में aadhaar या ration card id सेलेक्ट करना है। इसमें से जिसे भी आप सेलेक्ट करेंगे उसका नंबर आपके पास होना चाहिए। जैसे हम ration card id सेलेक्ट करके आई डी नंबर भरकर search करेंगे। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –
5. अब e Ration Card चेक करें / प्रिंट करें ,pdf सेव करें ।
जैसे ही Aadhaar या ration card id भरकर सर्च करेंगे, आपका ई राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें दिए गए डिटेल को चेक करें। डिटेल सही होने पर Print विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगर आप चाहें तो इसे कंप्यूटर में आप pdf format में ration card download भी कर सकते है। इसके लिए प्रिंट ऑप्शन में आपको save as pdf के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है या मोबाइल में भी सेव कर सकते हैं |
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड मोबाइल ऐप Himachal Pradesh Ration Card Download App
हिमाचल प्रदेश राज्य के राशन कार्ड विभाग के द्वारा जारी किया गया ईपीडीएस मोबाइल एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ईपीडीएस ऐप को सर्च करके इसे डाउनलोड कर सकते हो जिसके बाद आप इस राशन कार्ड के द्वारा समस्त सुविधाओं को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से उपयोग में ला सकते हो ।
इस पोस्ट को भी देखें :-
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड से सामान्य प्रश्न (FAQs)
Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे?
अगर आपको हिमाचल प्रदेश की नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना हो तो food department की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in में विजिट करना होगा। इसके बाद Depot wise ration card list चेक कर सकते हो।
Q. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh e ration card) के फायदे?
हिमाचल प्रदेश की राशन कार्ड के माध्यम से आपको सिर्फ एक मोबाइल फोन में राशन कार्ड दिया जाएगा जिसकी सहायता से बिना किसी दस्तावेज दिखाए राशन का लाभ ले पाओगे ।
Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनवाये?
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आपके क्षेत्र से संबंधित शासकीय कार्यालय या ऑनलाइन ईपीडीएस पोर्टल Hp पर जाकर राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हो ।
Q. राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या डिटेल देने की जरुरत पड़ेगी ?
ऑनलाइन e ration card print करने के लिए आप आधार नंबर दे सकते है। या आप राशन कार्ड आई डी के द्वारा भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड वेबसाइट का नाम क्या है?
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड वेबसाइट का नाम यह है। epds himachal pradesh.
Q. कार्ड से सम्बंधित शिकायत/सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए toll free नंबर उपलब्ध कराया है। अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत आ रही हो तो आप नीचे दी जा रही नंबरों पर कॉल कर सकते है –
Toll Free Number – 1800-180-8026
Consumer Helpline Number – 1967
ePDS Call Center – 1967
YE WEBSITE WORK NAHI KAR REHI HAI
Its Working…..
https://epds.co.in/
This site is not working from last month. Please notify when will this site start working.
Looking for further details or an alternative !!! Please Wait
Bahut hi bura haal hai kasam se na website chal rha hai na toll free wala number. Shame on u… aise tarakki kr rha hai hamara desh… Ration card online nikalna tha… but inka toh bura haal hai…
Currently the epds.co.in is down . Please try later !!!
kab tak down hai 4 dino se try kr raha hu ..
kab tak thik hoga ?
मैने राशन कार्ड से नाम के स्पेलिंग सही करने को दो महीने पहले बोल दिया था यही मेरी गलती थी पंचयात् सेकट्री ने नाम ही काट दिया अभी तक नाम ना ही ठीक किया और ना ही पुराना नाम online sho हो रहा जिस कारण मुझे राशन नही मिल रहा मेरा गाँव हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के जस्वां तेहसिल मे आता है गाँव का नाम अम्लेहर पोस्ट ऑफिस जंडोर् है🙏 मदद करो cm जी को online हैल्प करी मगर कोई करबाई नही हुई अभी तक सेकर्टी के खिलाफ