राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें अपने मोबाइल से 2024 में

सरकार द्वारा राशन कार्ड में हो रही धांधली को रोकने के लिये राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना आवश्याँ कर दिया गया है तभी आपको खाद्य विभाग के तहत राशन दिया जायेगा | अगर आप ऐसा नहीं करते हैं राशन कार्ड बंद किया जा सकता है| लेकिन अभी तक राशन कार्ड योजना के लिए पात्र गरीब राशन कार्ड धारक भी अपने राशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाएं है तो अब यह काम आप अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है|


खाद्य विभाग से इसी परेशानी को दूर करने के लिये राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है।भारत  सरकार ने आधार नंबर अब हर दस्तावेज से लिंक होना अनिवार्य कर दिया  है चाहे वो आपका फोन नंबर हो या बैंक खाता या अन्य कोई दस्तावेज में आपका आधार नंबर लिंक चाहिए। Link Ration Card With Aadhar कैसे करें इसकी जानकारी अधिकांश राशन कार्डधारकों को नहीं है। लेकिन आप यहाँ बताये जा रहे आसन से स्टेप को फॉलो कर अपने  राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे वो भी अपने मोबाइल से इसलिए इस आर्टिकल राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें पूरा पढ़ें |

Aadhar card ration card

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज Aadhar card ration card link

  • राशन कार्डधारक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • परिवार के जितने भी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है उन सबका आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  • अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो बैंक खाता की पासबुक
  • राशन कार्ड

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप 1 – सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोलें

राशन कार्ड  को आधार कार्ड से लिंक करने के लिये आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आप अपने मोबाइल / कंप्यूटर के ब्राउज़र में अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइटपर जायें | यहाँ हम आपको food.wb.gov.in  वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड  को आधार कार्ड से  लिंक करने की प्रक्रिया बता रहे है उदाहरण के लिए हम यहां पर  West Bengal  के आधिकारिक वैबसाइट को open करें यहाँ क्लिक करें 

स्टेप 2 – Link Aadhaar with Ration Card के विकल्प को चुनें

खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ हम अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये “Link Aadhar With Ration Card” के विकल्प पे क्लिक करेंगे | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

  • अब यहां पर आपको  SPECIAL SERVICES के सेक्शन मे ही आपको LINK AADHAAR WITH RATIONCARD का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
aadhaar link ration card online_1
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Aadhar Card Ration Card Link Online
  • अब इस पेज पर आपको अपने  राशन कार्ड के प्रकार व राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामनेे एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  आपके राशन कार्ड के सभी सदस्यो की जानकारी प्रदान की जायेगी,
  • अब यहां पर जिस सदस्य के नाम के आगे  आधार कार्ड नंबर नहीं लिखा होगा उसका चयन करना होगा,
  • चयन करने के बाद आपको उसका  आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा  आदि।

इस प्रकार सभी राशन कार्ड धारक आसानी से घर बैठे अब अपने मोबाइल से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है वो भी ऑनलाइन और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

ये तो प्रक्रिया हो गयी ऑनलाइन तरीके से  राशन कार्ड आधार लिंक Online करने की अब हम नीचे इसके ऑफलाइन प्रक्रिया को जानेंगे |

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ऑफलाइन ? Link Ration Card With Aadhar Offline

राशन कार्ड  आधार कार्ड से ऑफलाइन लिंक करने के लिये आपको नज़दीकी PDS दुकान या राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड (Link Aadhaar with Ration Card Online & Offline)को देना होगा जिसके बाद PDS दुकान या राशन की दुकान द्वारा इसका सत्यापन किया जायेगा  । 

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) करने से आपको विभिन्न लाभ होंगें जैसे कि आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड की खोज आसान होगी, आप राशन कार्ड आधार लिंक ऐसे करें और आधार कार्ड नंबर के साथ राशन कार्ड की स्थिति की जांच कर पाएंगे, इत्यादि |

आधार कार्ड को  राशन कार्ड से ऑफलाइन लिंक करने का प्रक्रिया जो आपको फॉलो करना है 

  1.  निकटतम PDS केंद्र या राशन की दुकान पर जाएं
  2. अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले जाएं । इसके अलावा, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखें।
  3.  यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो आपको अपने बैंक पासबुक की एक कॉपी भी जमा करनी चाहिए
  4.  अपने आधार की एक प्रति के साथ PDS दुकान पर इन सभी दस्तावेजों को जमा करें
  5.  राशन की दुकान पर उपलब्ध प्रतिनिधि आपसे पहली बार आधार लिंक करने  के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण मांग सकता है ।
  6. अब दस्तावेज जमा होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS सूचना भेजी जाएगी। जिसमे आपके राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने की SMS  सूचना प्राप्त होगी।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिये राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट की लिंक

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश – Arunachal Pradeshhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम – Asamhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश – Andra Pradeshhttps://epds2.ap.gov.in
बिहार – Biharhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ – Chandigarhhttps://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ – Chattisgarhhttps://khadya.cg.nic.in/
गुजरात – Gujaratipds.gujarat.gov.in
गोवा – Goahttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली – Delhihttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradeshhttps://epds.co.in/
हरियाणा – Haryanahttps://hr.epds.nic.in
झारखंड – Jharkhandaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक – Karnatakaahara.kar.nic.in
केरल – Keralahttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र – Maharashtrarcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश – Madhy Pradeshhttp://samagra.gov.in
मेघालय – Meghalayhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुर – Manipurhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरम – Mizorammizorampds.nic.in
नागालैंड – Nagalandhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा – Udisahttp://pdsodisha.gov.in
पंजाब – Punjabfoodsuppb.gov.in
राजस्थान – Rajasthanhttp://food.raj.nic.in
सिक्किम – Sikkimhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु – Tamilnaduhttps://www.tnpds.gov.in/
तेलंगाना – Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/
उत्तर प्रदेश – Uttarpradeshhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुरा – Tripurahttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंड – Uttarakhandhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल – West Bangalhttps://wbpds.gov.in

इस तरह आप  राशन कार्ड  को आधार कार्ड से  लिंक कर सकते हैं  ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। जिसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमारे द्वारा इस पोस्ट में उपलव्द कराया गया है  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयो है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment