अबुआ आवास योजना का पैसा किस बैंक अकाउंट में आया कैसे चेक करें

अगर आपने भी अबुआ आवास योजना का आवेदन किया है तो आपको बता दें की अबुआ आवास योजना की पहली किस्त झारखंड सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है पात्र महिलाओं के खाते में ₹30000 पहुंच गए हैं। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम की अबुआ आवास योजना की पहली किस्त का पैसा चेक कैसे करे या अबुआ आवास योजना की पहली किस्त का पैसा किस बैंक खाते में गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


अबुआ आवास योजना के तहत आज 23 जनवरी 2024 को मध्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खूंटी में हो रहे कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य के पात्र लाभुकों के खाते में अबुआ आवास योजना की पहली क़िस्त ₹30000 DBT के माध्यम से डाल दिए गए हैं। जैसा की आपको ज्ञात होगा इस योजना में पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की लागत से 3 कमरों वाला मकान दिया जाएगा | अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है अगर आप भी जानना चाहते हैं की पहली किस्त का पैसा हमारे किस बैंक अकाउंट में ₹30000 आया है चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट अबुआ आवास योजना का पैसा किस बैंक अकाउंट में आया कैसे चेक करें में दी जा रही है | तो चलिये शुरू करते हैं |

abua awas yojana first payment status check

Abua Awas Yojana Important Details

पोस्ट का नाम  अबुआ आवास योजना का पैसा किस बैंक अकाउंट में आया कैसे चेक करें
शुरू की गई  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभार्थी  राज्य के गरीब परिवार
उद्देश्यगरीब परिवारों को रहने के लिए मकान बनवा कर देना (Jharkhand Abua Awas Yojana)
बजट राशि  15,000 करोड़ रुपए
राज्य  झारखंड
आधारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

Abua Aawas Yojana Pahli Kist Check online : अबुआ आवास योजना का पैसा किस बैंक अकाउंट में आया कैसे चेक करें

अगर आप अबुआ आवास योजना का आवेदनकर चुके हैं और आप अबुआ आवास योजना का एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर चुके हैं तथा अगर आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी लिंक है तो आपके मोबाइल नंबर पर अबुआ आवास योजना का पैसा डालते ही एक एसएमएस प्राप्त हुआ होगा जिसकी मदद से अब अबुआ आवास योजना की पहली किस्त किस बैंक खाते में आया उसे चेक कर सकते हैं |इसके अलावा अपने नजदीकी ऑनलाइन दुकान में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर से चेक करवा सकते हैं क्योंकि डीबीटी के माध्यम से जब पैसा सरकार के द्वारा डाला जाता है तो आधार कार्ड नंबर के ही माध्यम से खाते में भेजे जाते हैं|

अबुआ आवास योजना के लिये cm ने जारी किया पैसा

झारखण्ड के 20 लाख से अधिक लाभुकों को मिलेगा अबुआ आवास। तीन कमरों का होगा अबुआ आवास। रसोई घर और शौचालय भी। प्रति अबुआ आवास के लिए मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता। इस दौरान cm ने कहा की जो कहते हैं, वो करते हैं |

DBT यानि की direct bank Transfer का मतलब क्या होता है?

सरकार कई योजनाओं में लाभार्थियों को DBT के ज़रिए भुगतान करती है. यह तरीका तेज़ है और इसमें बिचौलियों द्वारा भ्रष्टाचार की संभावना कम हो जाती है,DBT के माध्यम से लाभुकों के खातें में डायरेक्ट पैसे पहुंचते हैं| DBT के लिये बैंक में लिंक किये गए आधार कार्ड के द्वारा भी पैसा लाभुकों के खातें में दिये जाते हैं |

क्या आपके बैंक खाते में DBT एक्टिव नहीं है तो अपने बैंक खाते में खाते में DBT ऐसे active करें

अगर आपने भी अभी तक अपने खाते में डीबीटी नहीं करवाया है तो आप अब अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं खाते में DBT करने के लिए, आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने खाते में डीबीटी ऐड करवा सकते हैं. बैंक आपको एक फ़ॉर्म भी भरने के लिए कह सकता है. बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सलाह दी जाती है. इससे जब आपके खाते में DBT हो या आप अपने खाते पर लेन-देन करेंगे, एसएमएस अलर्ट भेज दिया जाएगा.

बैंक खाते में डीबीटी लिंक है या नहीं कैसे चेक करें नहीं तो अटक जायेगा अबुआ आवास योजना का पैसा

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हमारे खाते में डीवीडी लिंक है या नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ा ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के माध्यम से जान सकते हैं, अगर आपके खाते में डीबीटी लिंक होगा तो अबुआ आवास योजना का पैसा डालने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त हुआ होगा जिसकी मदद से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी. आईए जानते हैं बैंक खाते में डीबीटी लिंक है या नहीं कैसे चेक करें|

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाए।
  • होम पेज पर जाने के बाद Consumer के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Bharat Aadhar Seeding Enabler पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके Check Status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को भरकर वेरीफाई करे.
  • इतना करने के बाद आपके बैंक खाते में डीबीटी लिंक है या नहीं दिख जाएगा.
  • अगर आपके मैपिंग स्टेटस में एक्टिव नजर आ रहा है तो समझ लीजिए आपका डीबीटी चालू है और अगर इन एक्टिव दिख रहा है तो समझ लीजिए आपका डीबीटी बंद है।
  • अपने बैंक खाते में डीबीटी चालू करवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए.

इस पोस्ट को भी देखें :-

अबुआ आवास योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

अबुआ आवास योजना में कैसा घर दिया जाएगा?

सरकार द्वारा ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत पंचायत स्तर पर लग रहे शिविरों में आवेदन करने के प्रक्रिया शुरू की गयी है | इस योजना का लाभ केवल उन्ही को मिलेगा जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास का लाभ नहीं मिला है, अबुआ आवास योजना में लोगों को बड़ा आवास मिलेगा. इस योजना में पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की लागत से 3 कमरों वाला मकान दिया जाएगा |

Abua Awas Yojana को शुरू करने की घोषणा किसने की?

इस योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गई है।

अबुआ आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

Abua Awas Yojanaका उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है उन लोगों को 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराना है। 

अबुआ आवास योजना की शुरुआत किसने और कब की ?

झारखण्ड अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री सोरेन हेमंत जी के द्वारा गरीब वर्ग के लोगो के लिए 15 अगस्त 2023 को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू की है। ताकि गरीब वर्ग के लोगो को अपना पक्का मकान प्राप्त हो और उन्हें जीवन जीने में आसानी हो और उनका कल्याण हो सके।

Please Share :