अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करना होगा 2024

सरकार ने राज्य के गरीब और बेघर लोगों के लिए पक्का घर बनाकर देने के लिये ‘अबुआ आवास योजना की शुरुआत अगस्त 2023 को की है जिसके माध्यम से गरीब वर्ग के लोगो को रहने के लिए 3 कमरे वाला पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा सके। ताकि वे आसानी से बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सके। अगर आप भी झारखंड के निवासी है और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू की गयी Abua Awas Yojana New Apply 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है|


अबुआ आवास योजना के तहत सभी आय जाति वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकता है। जिसमे आवास योजना के माध्यम से अभी तक कोई मकान उपलब्ध न हुआ हो । इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला मकान तैयार करके दिया जाएगा। जिससे गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए आप इस पोस्ट अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करना होगा में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Abua Awas Yojana new apply

Abua Awas Yojana Important Details

पोस्ट का नाम  अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करना होगा
शुरू की गई  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभार्थी  राज्य के गरीब परिवार
उद्देश्यगरीब परिवारों को रहने के लिए मकान बनवा कर देना (Jharkhand Abua Awas Yojana)
बजट राशि  15,000 करोड़ रुपए
राज्य  झारखंड
आवेदन फॉर्मयहाँ से डाउनलोड करें फॉर्म
आधारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करे ? Abua awas yojana apply 2024

झारखण्ड अबुआ आवास योजना में नया आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें की 24 नवंबर से इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत पंचायत स्तर पर लग रहे शिविरों में आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत बेघर गरीब लोगों के लिए 8 लाख पक्के घर बनाए जाएंगे | इसके लिए पंचायत स्तरीय 24 से 26 नवंबर तक शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें विशेष रूप से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जायेंगे | इच्छुक लाभार्थी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के साथ-साथ सीधे बीडीओ को आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं | इसकी ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल में की जाएगी. प्राप्त आवेदनों के आधार पर जांच टीम द्वारा प्रखण्डों में सत्यापन/ सर्वेक्षण/जांच का कार्य भी इस दौरान किया जाएगा. इसके उपरांत प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार की जाएगी. निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुसार लाभार्थी की स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा में तैयार की जानी है |

आपको बता दें की अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरों का पक्का मकान के साथ रसोई घर बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले घर का क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होगा। योजना अंतर्गत तीन कमरों सहित स्वच्छ रसोई घर का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवासविहीन और निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवारों को दिया जाएगा।

ध्यान दें – ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार का कल्याणकारी प्रयास गरीबों को मिलेगा अबुआ आवास योजना का शुभारंभ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शुरू कर दी गयी है | कोडरमा में अबुआ आवास योजना का 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन | 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक तक आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से योजना के लिए आवेदन लिए जाएंगे। अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन देने वाले लाभुकों को मोबाईल नंबर, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण देन अनिवार्य होगा। बताया गया कि कच्चे घरों में रहने वाले परिवार आवासविहीन और निराश्रित परिवार विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवार आपदा के शिकार परिवार कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर वैसे परिवार, जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास का लाभ नहीं दिया गया है, उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अबुआ आवास योजना में लोगों को बड़ा आवास मिलेगा. इस योजना में पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की लागत से 3 कमरों वाला मकान दिया जाएगा

अबुआ आवास योजना 2024 के लिए पात्रता

  • झारखंड राज्य का मूल निवासी
  • केवल जरूरतमंद गरीब पारिवारिक इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है।
  • जो लोग पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हैं उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ देने के लिए पात्र नहीं होंगे।

अबुआ आवास योजना के लिए आवश्यक दतावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिचय पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र

अबुआ आवास योजना पोर्टल (Abua Awas Yojana Website)

झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। लेकिन इस वेबसाइट पर अभी योजना से संबंधित कोई भी जानकारी अपडेट नहीं की गई है इस वेबसाइट पर केवल अधिकारी लोग ही लॉगिन कर पाएंगे। अभी इस वेबसाइट (aay.jharkhand.gov.in)पर जनता के लिए केवल शिकायत करने का ऑप्शन दिया गया है।

इस पोस्ट को भी देखें :-

अबुआ आवास योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करना होगा ?

अबुआ आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप को अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्युकी अभी तक इस अबुआ आवास योजना की कोई वेबसाइट लांच नहीं की गई है । लेकिन अगर आप आवेदन करने की सोच रहे है और आप चिंता कर रहे है की हम आवेदन कैसे करेंगे तो आप को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। जैसे ही सरकार की तरफ से इस योजना के वेबसाइट की लॉन्चिंग की जाएगी हम आप तक अपने आर्टिकल के माध्यम से जरुरी पहुचायेंगे। ताकि आप आसानी से आवेदन कर अपने लिए अबुआ आवास योजना से आवास प्राप्त कर सके ।

Abua Awas Yojana को शुरू करने की घोषणा किसने की?

इस योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गई है।

अबुआ आवास योजना का बजट कितना रखा गाया है ?

अबुआ आवास योजना का बजट 15000 करोड़ रखा गाया है। जिसके माध्यम से गरीब वर्ग के लोगो को आसानी से मकान उपलब्ध करवाया जा सके।

अबुआ आवास योजना की शुरुआत किसने और कब की ?

झारखण्ड अबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री सोरेन हेमंत जी के द्वारा गरीब वर्ग के लोगो के लिए 15 अगस्त 2023 को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू की है। ताकि गरीब वर्ग के लोगो को अपना पक्का मकान प्राप्त हो और उन्हें जीवन जीने में आसानी हो और उनका कल्याण हो सके।

Please Share :

6 thoughts on “अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करना होगा 2024”

  1. Achcha plan hai lekin ye btaie sir ji log kya awas hme chahie to bina pyse die ho sakega mujhe to nhi lgta … Sarkar itni dariyadili dikha rhi hai to beghar walo k lie plan bnaie aur beghar walo ko shift kraie

  2. Are bhai sarkar usi ko awas deti hai jinke pass paisa hai garibo ko nhi garib to garibi me hi mr jate ha….yakin na ho to kisi garib se hi puch lo pta chl jayega maine kai logo ko garibi me mere dekha hai

  3. Mai bhi gareeb hu log haste rahte ye inka ghar nhi bana hi log kahte rahte hi but ye abua awas bahut hi axa hi aur mai aap sabhi se binti hi ki 1 awas hame bhi De ye mera apse sabhi nivedan hi 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    Aur abhi tak hame na koi awas mila hi na koi sbm mila hi kuchhh samjh nhi aa raha hi ki kya kare

Comments are closed.