आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन 2024

Andhra Pradesh Ration Card List 2024 : खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (nfsa.ap.gov.in)  पर उपलब्ध है। अब आप घर बैठे ap ration card ऑनलाइन  में अपना नाम चेक कर सकते है। अगर आप  खाद्य सुरक्षा योजना आंध्र प्रदेश लिस्ट देखना चाहते है तब इस पोस्ट को आप पूरा और ध्यान से पढ़ें। Ap Ration card List check करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आंध्र प्रदेश का  राशन कार्ड लिस्ट आसानी से चेक कर सकता है।


Andhra Pradesh nfsa ration card list online check करने के लिए नीचे दिये जा रहे ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा यह सेवा वेब पोर्टल / वेबसाइट के माध्यम से शुरू की गयी है लेकिन अधिकांश लोगों को यह मालूम नहीं है की राशन कार्ड आंध्र प्रदेश  की राशन कार्ड लिस्ट में name check करने की प्रक्रिया क्या है । इसलिए चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे आप रहे है कि ap gov ration card list online में अपना नाम देख सकते हैं |  आंध्र प्रदेश राशन कार्ड में नाम देखने के लिये क्या करें और आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें की पूरी जानकारी के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | तो चलिये शुरू करते हैं |

ap ration card new list

आंध्र प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड किन किन जिलों का राशन कार्ड लिस्ट (Andhra Pradesh District List Ration Card) ऑनलाइन उपलब्ध है उसे आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते हो। इन सभी जिलों की सूची आप ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

Vizianagaram – VizianagaramSrikakulam – Srikakulam
Alluri Sitaram Raju District – Paderu (new)Manyam Dist – Parvathipuram (new)
Anakapalli – Anakapalli (new)Visakhapatnam – Visakhapatnam
Kona Seema – Amalapuram (new)Kakinada – Kakinada (new)
West Godavari – BheemavaramEast Godavari – Rajamahendravaram
Krishna – MachilipatnamEluru – Eluru (new)
Guntur – GunturNTR District – Vijayawada (new)
Palnadu – Narsaraopeta (new)Bapatla – Bapatla (new)
SPS Nellore – NellorePrakasam – Ongole
Nandyal – Nandyal (new)Kurnool – Kurnool
Sri Satyasai District – Puttaparthy (new)Ananthapuram – Ananthapuram
Annamayya District – Rayachoty (new)YSR Kadapa – Kadapa
Chittoor – ChittoorSri Balaji Dist. – Tirupati (new)

Ration Card List Andhra Pradesh कैसे देखें

स्टेप-1 सबसे पहले nfsa.gov.in को ओपन कीजिये

AP ration card list में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले की खाद्य विभाग ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए मोबाइल या कंप्यूटर के किसी वेब ब्राउज़र  में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें –  https://nfsa.gov.in/Default.aspx  इस लिंक के द्वारा आप सीधे आंध्र प्रदेश के nfsa.gov.in ( एनएफएसए) की वेबसाइट में जा सकेंगे | 



स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

अब आपके स्क्रीन पर NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी | ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग विवरण चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। हमें nfsa.ap.gov.in ration card list  चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद “Ration Card Details On State Portals” विकल्प पर क्लिक करें  |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

ap ration card new list

स्टेप-3 अपने राज्य (State) का नाम चुनें

अब आपके  स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों (State Name) का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम यानि Andhra Pradesh को खोजना है। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे क्लिक करना है। जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है |

ap ration card new list

स्टेप-4 Ration Card Detail को चुनें

अब andhra pradesh खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी। यहां आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। nfsa.ap.gov.in राशन कार्ड चेक करने के लिए मेनू में “Ration Card Detail” विकल्प को सेलेक्ट करना है।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

ap ration card new list

स्टेप-5 अब District, Mandal, FPS का नाम चुनें

इसके बाद एक search box स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले District का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने mandal का नाम चुनें। फिर अपने FPS का नंबर सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

ap ration card new list

स्टेप-6 NFSA Ration Card को चुनें

चुकीं ration card list  के वेबसाइट nfsa.ap.gov.in में नाम चेक करना है। इसलिए यहाँ मेनू में NFSA को सेलेक्ट करें। इसके बाद Submit करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है |

ap ration card new list

स्टेप-7 AP – nfsa.ap.gov.in Ration Card List देखें

जैसे ही अपना district, mandal और fps सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर  ration card list (nfsa.ap.gov.in) open हो जायेगा। यहाँ ration card number और ration card holder का नाम दिया रहेगा। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हो

ap ration card new list

इस तरह आप आंध्र प्रदेश नई राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि नई लिस्ट आपका नाम या परिवार के मुखिया का नाम  है या नहीं। अगर लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या पूछ सकते है।

Andhra Pradesh Ration Card अब आप राशन कार्ड का नंबर देकर भी चेक कर सकते है। AP Ration Card नंबर के द्वारा कैसे देखें ?

यदि आप आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्‍ट राशन कार्ड के नंबर के द्वारा जानना चाहते हैं, तो आप आंध्र प्रदेश के खाद्ध पोर्टल पर अपना राशन कार्ड सर्च कर सकते हैं। इस‍के आपको सिर्फ अपने राशन कार्ड का नंबर Enter करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। आपके द्धारा इतना करते ही आपके राशन कार्ड से संबंधित Details खुल कर सामने आ जाएगी ।

आंध्र प्रदेश राशन कार्ड में नाम  राशन कार्ड का नंबर सर्च करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें लिंक – https://aepos.ap.gov.in/ePos/SRC_Trans_Int.jsp

ap ration card new list

अगर आंध्र प्रदेश राशन कार्ड में नाम  राशन कार्ड का नंबर सर्च करने में या ap nfsa ration card list online देखने में किसी भी तरह की कठिनाई हो रही हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं |

Please Share :