अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिये करें यह काम 2024

सरकार द्वारा हर महीने देश के सभी बुजुर्ग नागरिक , विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्ति को पेंशन दिया जाता है | ताकि उसे अपने परिवार वालो के ऊपर आश्रित रहना ना पड़े और अपने जरूरत के सामान खुद खरीद सके। लेकिन अब उसी व्यक्ति को पेंशन मिलेगा जिनका नई लिस्ट में नाम होगा और बैंक अकाउंट से आधार लिंक होगा। अगर आप भी गांव का पेंशन सूची ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |


जैसा की आप सभी जानते है सभी पेंशन धारक का पैसा उसके बैंक अकाउंट में मिलता है लेकिन बहुत से लोगो के बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होते है। जिसके कारण पेंशन आया है कि नहीं पता नहीं चलता है जिससे चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाते है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन वृद्धा पेंशन लिस्ट और पैसा चेक करने की प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध किया गया है | इसलिए आप इस पोस्ट अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिये करें यह काम में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

check village pension list online

अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिये करें यह काम Pension list village check 2024

  • अपने गांव का पेंशन लिस्ट चेक करने के लिये आपको सबसे पहले pension list की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nsap.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप सीधे नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – Village pension list portal
  • लिंक पर जाने के बाद वृद्धा पेंशन योजना की वेबसाइट खुल जाएगी | वेबसाइट खुलने के बाद आपको reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको list of reports के सेक्शन में state dashboard new के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद स्टेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर देश के सभी राज्यों की लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है फिर पेंशन के प्रकार चुने फिर कैप्चा कोड भरकर submit कर देना है।
  • submit बटन को सेलेक्ट करने पर आपके राज्य के सभी जिला की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने जिला को खोजकर सेलेक्ट करे।
  • जिला को चुनने के बा आपके स्क्रीन पर सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने ब्लॉक को चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनते ही आपके पंचायत के सभी पेंशन धारक का नाम खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
  • इस प्रकार आप अपने गांव का पेंशन सूची ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

इस पोस्ट को भी पढ़ें :-

गांव का पेंशन सूची सामान्य प्रश्न (FAQs)

अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिये करें यह काम 2023 ?

अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर list of reports के सेक्शन में state dashboard के ऑप्शन होगा जिसे चुनना है। फिर राज्य एवं पेंशन के प्रकार को चुनना है फिर कैप्चा कोड भरकर submit करना है फिर अपने जिला का चयन करना है उसके बाद ब्लॉक को चुनना है। फिर ग्राम पंचायत चुनने पर आपके गांव में जितने भी लोगो को पेंशन मिल रहा है। सभी का नाम खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।

वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म कैसे भरे मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करके वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने ग्राम पंचायत से संपर्क करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

वृद्धा पेंशन के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक , मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

वृद्धा पेंशन आया है या नहीं कैसे चेक करे ?

अगर आपके बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है तो पेंशन आने पर sms आया होगा तो आप इनबॉक्स को ओपन करके चेक कर सकते है या पासबुक प्रिंट करा के पेंशन चेक कर सकते है।

वृद्धा पेंशन योजना के लिये हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आवेदक पेंशन योजना से जुडी कोई अन्य समस्या या जानकारी का हल प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह समाज कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 18004190001 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Please Share :

Leave a Comment