आवास योजना से घर पाने के लिए क्या करें 2024

सरकार द्वारा ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का मकान दिये जा रहे हैं अगर आपके पास बीपीएल या गरीबी रेखा राशन कार्ड और अभी तक ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। तो आप अपने मोबाइल से आवास योजना में नाम जोड़ सकते है। फिर कुछ दिनों के बाद आवास योजना की नई सूची में आपका नाम आ सकता है मगर बहुत से लोगो को आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका पता नहीं होता है। आप आवास योजनामें अपना नाम कसी जोड़ सकते हैं और आवास योजना से घर कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


आवास योजना के अंतर्गत बहुत से गरीब परिवार ऐसे हैं जिनको फॉर्म जमा करने के बाद भी अभी तक आवास नहीं मिला है तो आपको बता दें की पक्का मकान उसी गरीब परिवार को मिलता है जिनका 2011 जनगणना सूची में नाम होता है। लेकिन अब इस नियम में बदलाव करते हुए सभी गरीब परिवार को आवास देने की घोषणा किया है। इसलिए आप सभी लोग आवास योजना में आवेदन करके बहुत जल्दी पक्का मकान पा सकते है। इसलिये आप इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी के माध्यम से आवास योजना से घर पाने के लिए क्या करें इसकी पूरी जानकारी पा सकेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं |

Pm awas yojana se ghar apply

आवास योजना से घर पाने के लिए क्या करें

आवास योजना से घर पाने के लिये आपको अपना नाम आवास योजना में जोड़ना होगा | आवास योजना में नाम ऐसे जोड़े मोबाइल से

  • आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा वेबसाइट ओपेन करने के लिये आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – आवास योजना पोर्टल
  • इसके बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर Data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे पहले वाले विकल्प में आवास योजना का लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे वर्ष , यूजरनेम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे सेव करके रख लेना है जिससे आप आवास योजना की नई सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते है।

वास योजना के लिये ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता |
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

इस पोस्ट को भी देखें :-

आवास योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

आवास योजना से घर पाने के लिए क्या करें ?

आवास योजना से घर पाने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर पहले ऑप्शन में आवास योजना के लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करे फिर वर्ष ,यूजरनेम ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड भरकर log in करने पर फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर submit कर देना है इस प्रकार ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ सकते है।

पीएम आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

अगर आपको अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और 2011 की जनगणना सूची में नाम है एवं आपके पास पक्का मकान नहीं है तो ऑनलाइन आवेदन करके आवास योजना का लाभ ले सकते है।

क्या मैं 2023 में PMAY (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए आवेदन कर सकता हूं?

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के ग्रामीण तथा शहरी दोनों श्रेणियों की समयावधि बढ़ाई जा चुकी है, इसलिए आप 2023 में भी PMAY (Pradhan Mantri Awas Yojana) योजना के अंतर्गत घर पाने के लिए के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवास योजना से घर बनाने के लिए कितने पैसे मिलते है ?

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करते है जिसे तीन किस्तों में दिया जाता है।

आवास योजना 2023 की नई सूची कैसे देखें ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा उसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनकर ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट आसानी से देख सकते है।

Please Share :

9 thoughts on “आवास योजना से घर पाने के लिए क्या करें 2024”

  1. Main Yateesh Kumar Verma pita ka naam Ram Prakash Verma gram andharau tahsil dataganj jila badayun Makan number 159 se main nivas karta hun. Mera abhi kamre ka Paisa nahin aaya aur mera ration card bhi nahin banaa hai mere ration Card ki jo voter hai vah kisi Anya ke ration card mein chal rahe hain iska iska mujhe sujhav dijiye ki mera ration card kaise bane aur mere kamre ka Paisa kaise aaye main bahut Garib hun mere mere pass koi jameen nahin hai main ek private job karta hun 11-12000 se Gujar nahin hai… Dhanyvad

  2. Bhai aap jis Tarah Meri madad kar sake kijiye Mere Mata Pita Nahin Hai aur Mujhe Naukari ki sakht jarurat hai to aap jis Tarah Meri madad kar sake Kijiye but fek application form mat daliye please please

Comments are closed.