बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें | Bihar Ration Card Check Name

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें Bihar Ration Card Check Name :  अगर कम कीमत मे राशन लेना है या सरकार द्वारा जारी फ्री राशन का लाभ लेना है तो आपके पास राशन कार्ड होना बहुत जरूरी है | राशन कार्ड धारकों को सरकार की अधिकतर योजनायों का लाभ मिलता है | इन सभी सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम राशन कार्ड में हो। अगर आपने नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आप जानना चाहते है कि आपका नाम राशन कार्ड सूची में है या नहीं तो अब आप  बहुत आसानी से घर बैठे बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं |

Bihar Ration card list me naam देखने के लिये अब बिहार सरकार द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर यह सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है | वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है। इस ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम चेक करने की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें आसानी से |

bihar ration card check name

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामबिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,बिहार
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेब पोर्टलhttp://epds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

राशन कार्ड लिस्ट बिहार में नाम देखने के लिए नीचे बताये जा रहे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। ताकि ऑनलाइन लिस्ट देखने में आपको कोई कठिनाई ना आये।

1. सबसे पहले bihar के वेब पोर्टल epds को open करें ।

बिहार की राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बॉक्स में epds.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें। जिसका डायरेक्ट लिंक है – epds.bihar.gov.in

2. RCMS विकल्प का चयन करें ।

बिहार खाद्य विभाग कीआधिकारिक वेबसाइट open होते हैं स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। आपको स्क्रीन पर मेनू सेक्शन में आपको RCMS का विकल्प मिलेगा। सूची चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसा यहाँ स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

बिहार राशन कार्ड

3. अपने राज्य का जिला चुनें।

इसके बाद आपको District का विकल्प मिलेगा। आपका बिहार के जिस भी जिले में आवास है उसे सेलेक्ट करें। जैसे कोई मधेपुरा जिले से है तो लिस्ट में Madhepura सेलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करें।

bihar ration card check name

4. ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड का विकल्प चुनें।

अब आपके सामने rural और urban का दो विकल्प आएगा। बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए Rural विकल्प को सेलेक्ट करें। यहाँ मैंने रूरल का विकल्प चुना है |

bihar ration card check name

5. अपना Block चुनें।

अगले स्टेप में आपके द्वारा चुने हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ब्लॉक यानि जिस ब्लॉक में आप रहते है उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – बोध गया ।

bihar ration card check name

6. अपना ग्राम पंचायत चुनें।

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे – अतिया |

bihar ration card check name

7. अपना गांव (Village) चुनें।

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपना गांव को सेलेक्ट करना है। जैसे – कोशिला |

bihar ration card check name

8. राशन कार्ड में अपना नाम देखें

जैसे ही आप एफपीएस सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड सदस्यों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी | इसमें आप अपना नाम अथवा परिवार के मुखिया का नाम चेक कर सकते है। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा। जैसे – राशन कार्ड की संख्या, प्रकार, कार्डधारी का नाम, कार्डधारी  के पिता का नाम एवं अन्य डिटेल चेक कर सकते है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

bihar ration card check name

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें संक्षिप्त जानकारी –

आसान से शब्दों में अगर आपको बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें  | Check Name in Bihar Ration Card करना हो तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च से  epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल में जाना है और RCMS Report ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। फिर ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनना है। इसी तरह ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करते जाना है। जैसे ही गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम बिहार राशन कार्ड में  देख सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपको बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें | Check Name in Bihar Ration Card इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बहुत ही आसान से स्टेप के माध्यम से बताया  | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखेंसे संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQs)

Q. बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें सकते हैं ?

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च से  epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल में जाना है और RCMS Report ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। फिर ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनना है। इसी तरह ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करते जाना है। जैसे ही गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम बिहार राशन कार्ड में  देख सकते है।

Q. नये आवेदन के बाद राशन कार्ड कितने दिनों में जारी किया जायेगा ?

अगर आपने सभी निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ सही सही फॉर्म भरकर अप्लाई किया है तब आपको 30 दिनों के अन्दर में राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।जिसके बाद आपका नाम epds bihar new list में शामिल किया जायेगा |

Q.बिहार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. वोटर आईडी कार्ड

Q. बिहार राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत के लिए कहाँ संपर्क करें ?

बिहार राज्य के राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत हेतु  ग्राम पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते है। या विभाग के उच्च अधिकारियों से भी सहायता ले सकते है। हेड ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट ऑफिस एवं DSO संपर्क लिस्ट आप इसके लिये  Contact us का भी उपयोग कर सकते हैं जो शिकायत से सम्बंधित है |

Please Share :

Leave a Comment