बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करे 2024

बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करे राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा कम कीमत में राशन दिया जाता है | राशन में सरकार द्वारा खाद्य सामग्री जैसे की – गेहूं ,चावल,दाल इत्यादि दी जाती है | पात्रता के अनुसार बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय, प्राथमिकता, पात्र गृहस्थी आदि कई प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सबसे अधिक लाभ मिलता है जिसका मुख्य कारण यह है की बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन वाले व्यक्तिओं को ही दिया जाता है |

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। अब बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिये कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन उपलब्द इस सुविधा का पता अधिकतर लोगों को नहीं है | लेकिन आप इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे BPL ration card list online check 2024 कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दी जा रही स्टेप को फॉलो करें |

BPL Ration Card list

बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024 ? BPL Ration Card List Check Name

स्टेप 1 – food.raj.nic.in को ओपन करें

बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है और इस लिंक जो की है –  food.raj.nic.in टाइप करके सर्च करना है या आप यहाँ से  direct खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है जिसका लिंक है – food rajasthan gov.in

स्टेप 2 – राशन कार्ड विवरण को चुनें

जैसे ही राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए, स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है, इसलिए मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनें। इसके बाद जिले वार राशन कार्ड विवरण को सेलेक्ट करें।

Rajasthan Ration Card List Online

स्टेप 3 – अपना जिला एवं क्षेत्र सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इसमें अपने जिले का नाम खोजें। जिला का नाम मिल जाने के बाद इसके सामने दिए गए ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) में से आप जिस क्षेत्र से है उसे सेलेक्ट कीजिये।

BPL Ration Card list

स्टेप 4 –अब ब्लॉक चुनें।

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

BPL Ration Card list

स्टेप 5 – अब ग्राम पंचायत चुनें।

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें अपने पंचायत का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

BPL Ration Card list

स्टेप 6 – अब गांव (Village) चुनें।

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी गांव आते है उसकी लिस्ट दिखाई देगी। इसमें अपने गांव का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

BPL Ration Card list

स्टेप 7 – अब एफपीएस (FPS) चुनें।

गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस गांव में जितने भी राशन दुकान यानी FPS है उसकी लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है या जिस दुकान से आपने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था उसका नाम सेलेक्ट कीजिये।

BPL Ration Card list

स्टेप 8 – बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक करें

जैसे आप राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ APL और BPL राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिया गया है। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।

BPL Ration Card list

बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक करने का राज्यवार लिंक



ऊपर हमने राजस्थान राज्य का बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने का प्रक्रिया बताया है |ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी घर बैठे ऑनलाइन बीपीएल राशन कार्ड में नाम देख सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक करने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नाम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार) यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात) यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र) यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा) यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड) यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) यहाँ क्लिक करें

बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट 2024 से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगा ?

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद बीपीएल कार्ड से सम्बंधित पात्रता के लिए सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी करवा लें। अब आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा करें। आपके पात्रता के अनुसार आपका बीपीएल राशन कार्ड बन जायेगा।

Q. बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगा ?

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद बीपीएल कार्ड से सम्बंधित पात्रता के लिए सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी करवा लें। अब आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा करें। आपके पात्रता के अनुसार आपका बीपीएल राशन कार्ड बन जायेगा।

Q. बीपीएल सूची में नाम कैसे डालें ?

बीपीएल सूची में नाम सामाजिक और आर्थिक जनगणना के अनुसार आता है। बीपीएल सर्वे के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जाता है। अगर आपका नाम इसमें नहीं है तब आपको अगले सर्वे का इंतजार करना होगा। अगर आप बीपीएल परिवार की केटेगरी में आते होंगे तब आपका नाम नई बीपीएल सूची में आ जायेगा।

इस पोस्ट में हमने आपको बीपीएल राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें बताया है | अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हमारा प्रयास राशन कार्ड से सम्बंधित हर एक सुविधाओं को आम जनता तक आसानी से पहुँचाना है | इसी तरह के आर्टिकल के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें |

Please Share :

Leave a Comment