महतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देखें

महतारी वंदन योजना के तहत चयनित विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रु. की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। जिसके लिये छत्तीसगढ़ की महिलाओं जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक है वह अपना फॉर्म भर सकती हैं साथ ही महतारी वंदना योजना के तहत फार्म भरने वाली महिलाओं को निर्देश है कि वह अपना बैंक खाता खुला लें जिससे महिलाओं के खाते में महतारी वंदना योजना का पैसा मिल सके | अगर आप भी महतारी वंदन योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची चेक करना चाहते हैं तो तो पोस्ट को पूरा देखें |


प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना”  शुरू किया गया | अगर आप महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर चुके हैं और आप चयन की सूची चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट महतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देखें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

इसे भी देखें – Mahtari Vandan Yojana Apply : महतारी वंदन योजना का फार्म ऐसे भरे – दूसरा चरण आवेदन

Mahtari vandan yojana chayan list

mahtari vandan yojana chayan list Important Details

पोस्ट का नाममहतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देखें
किसने शुरू कीCM छत्तीसगढ़
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीविवाहित महिलाएं छत्तीसगढ़ की 
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं उनके स्तर को सुदृढ़ बनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम उपलब्ध कराई जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइटmahtarivandan.cgstate.gov.in

महतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देखें

  • महतारी वंदन योजना चयन लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले विभाग द्वारा जारी महतारी वंदन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा। या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको हितग्राही लॉगिन को ओपन करना होगा।
  • हितग्राही लॉगिन को ओपन करने के बाद आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। उक्त विकल्प में से अंतिम सूचि के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • अंतिम सूचि के विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने जिला , ब्लाक , परियोजना , पंचायत , ग्राम , आंगनबाड़ी आदि की जानकारी मांगी जाएगी।
  • उक्त सभी जानकारी को सही – सही भरे। और पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक , कैप्चा कोड , रजिस्टर्ड नंबर , ओटीपी आदि को दर्ज कर योजना हेतु पात्र महिलाओं की लिस्ट को देखा जा सकता है।
  • यदि आप उक्त लिस्ट को ग्राम वार डाउनलोड करना चाहते है तो उक्त लिस्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल पर महतारी वंदन योजना में पात्र पाए गए महिलाओं की लाभार्थी सूचि को देख सकते है।
  • पात्र महिलाओं को मार्च 2024 से प्रति माह उनके बैंक खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से 1000 रु. ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से महतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देख सकते हैं |

ध्यान दें – महतारी वंदन योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों की सूचि महतारी वंदन पोर्टल पर जाकर देखा जा सकता है। हालाँकि अभी विभाग द्वारा सूचि को अपलोड नहीं किया गया है। विभाग द्वारा जब भी सूचि जारी की जाएगी तब आप ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार चयन सूचि को देख सकते है। साथ ही आप इस आर्टिकल में दी गई विभिन्न लिंक के माध्यम से इस योजना से जुड़े सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

इस पोस्ट को भी देखें –

महतारी वंदना योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

महतारी वंदन योजना चयन सूची कैसे देखें ?

महतारी वंदन योजना चयन लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले विभाग द्वारा जारी महतारी वंदन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको हितग्राही लॉगिन को ओपन करना होगा।हितग्राही लॉगिन को ओपन करने के बाद आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। उक्त विकल्प में से अंतिम सूचि के विकल्प को क्लिक करना होगा।अंतिम सूचि के विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने जिला , ब्लाक , परियोजना , पंचायत , ग्राम , आंगनबाड़ी आदि की जानकारी मांगी जाएगी।उक्त सभी जानकारी को सही – सही भरे। और पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक , कैप्चा कोड , रजिस्टर्ड नंबर , ओटीपी आदि को दर्ज कर योजना हेतु पात्र महिलाओं की लिस्ट को देखा जा सकता है।यदि आप उक्त लिस्ट को ग्राम वार डाउनलोड करना चाहते है तो उक्त लिस्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते है।इस तरह से आप अपने मोबाइल पर महतारी वंदन योजना में पात्र पाए गए महिलाओं की लाभार्थी सूचि को देख सकते है। पात्र महिलाओं को मार्च 2024 से प्रति माह उनके बैंक खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से 1000 रु. ट्रांसफर की जाएगी।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना क्या है?

यह एक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसका उद्देश्य विवाहित महिलाओं को मासिक रूप से ₹ 1,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यानि की साल में कुल 12000 रूपये महिलाओं को दिये जायेंगे |

छ.ग. महतारी वंदन योजना में कितना पैसा मिलेंगे ?

छ. ग. महतारी वंदन योजना में प्रति माह 1000 रु. इस तरह से सालाना 1000 रु. मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की शुरुवात का और किसके द्वारा हुई ?

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की शुरुआत जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ किसको – किसको मिलेगा ?

इस योजना का लाभ राज्य के सभी विवाहित एवं पात्र महिलाओं को मिलेंगे। आवेदक महिला छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने चाहिए।

महतारी वंदना योजना के तहत कितनी धन राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी ?

महतारी वंदना योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता की जाएगी।

Please Share :