छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें CG Ration card List download online : डिजिटल राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलव्द कर दी गयी है | अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला हो, या राशन कार्ड गुम गया हो या खराब हो गया हो तब आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड (cg ration card download ) करके राशन दुकान से राशन ले सकते है। राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड करने की पूरी आसान प्रक्रिया इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे |


ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने की इस सुविधा का लाभ अधिकतर लोगों को नहीं है जिस वजह से वो राशन कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाते | आप इस पोस्ट में दी जा रहे आसान से स्टेप को पढ़ और फॉलो कर अपना घर बैठे अपने मोबाइल से राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड कर सकते हैं वो भी आसानी से इसलिए इस पोस्ट को पूरा देखें |

इसे भी देखें – छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण 2024 के लिये CG नवीनीकरण एप्प डाउनलोड कैसे करें

CG Ration card List download online

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ? CG Ration card List download 2024

CG Ration Card Download करने के लिये आपको यहाँ नीचे दी जा रही सभी स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार हैं –

स्टेप 1- सबसे पहले khadya.cg.nic.in आधिकारिक पोर्टल को खोले.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको khadya.cg.nic.in पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र इस लिंक को ओपन करें . जिसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ का आधिकारिक होम पेज खुल जायेगा. 

स्टेप 2- जनभागीदारी विकल्प को चुनें।

जैसे ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर जनभागीदारी का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

CG Ration card List download online

स्टेप 3- राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को चुनें।

नए पेज पर लाभार्थी को राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी का एक मेनू दिखेगा. दिए गए मेनू में राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज खुलेगा.  जैसा नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया जा रहा है –

CG Ration card List download online

स्टेप 4- जिला चुनें।

अब छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना जिला चुनना है। जैसे मैं बस्तर जिला से हूँ तब लिस्ट में बस्तर को सेलेक्ट करूँगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया जा रहा है –

CG Ration card List download online

स्टेप 5- विकासखंड चुनें।

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट भी आएगा। यहाँ अपना विकासखंड चुनना है। जैसे मैं लिस्ट में से  बकावण्ड को सेलेक्ट करूँगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया जा रहा है –

CG Ration card List download online

स्टेप 6-राशन दुकान का नाम चुनें

अब उस विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी राशन दुकान का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ अपने राशन दुकान का नाम खोजें। फिर आपका कौन सा राशन कार्ड है, उसका नाम सेलेक्ट कीजिये। अंत्योदय, निराश्रित या बीपीएल या एपीएल।

CG Ration card List download online

स्टेप 7- राशन कार्ड नंबर को चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए राशन कार्ड के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी लिस्ट स्क्रीन में खुलेगा। यहाँ अपना नाम खोजें और नाम के सामने राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

CG Ration card List download online

स्टेप 8-छत्तीसगढ़ नई राशन कार्ड डाउनलोड करें

अब आपको अपने स्क्रीन पर राशन कार्ड धारक के राशन कार्ड का पूर्ण विवरण खुलकर आ जायेगा. इस पेज पर राशन कार्ड धारक (घर के मुखिया) तथा राशनकार्ड धारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी के सभी डिटेल होंगे. जैसे कि राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, राशन कार्ड संख्या इत्यादि.जैसा नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया जा रहा है –

CG Ration card List download online

आप यदि इसे download करना चाहते हैं तो ऊपर PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेव बटन को सेलेक्ट करके अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

CG राशन कार्ड से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करे?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार का सुझाव अथवा शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते है. शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सर्वप्रथम आवेदक को CG खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट  khadya.cg.nic.in पर जाना होगा.
  • CG खाद्य पोर्टल के होम पेज पर जनभागीदारी के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब आपको नए पेज पर शिकायत/सुझाव के विकल्प को चुनना होगा.
CG Ration card List complaint
  • शिकायत/सुझाव के मेनू में आपको जिला शिकायत निवारण अधिकारी हेतु शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा. फॉर्म में आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण (नाम, ईमेल आईडी, ग्राम पंचायत, डाक का पता इत्यादि) तथा शिकायत विवरण को भरना होगा.
  • खाद्य विभाग से सम्बंधित शिकायत भरने के बाद सुरक्षित करे के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • इस प्रकार ऑनलाइन शिकायत का विवरण भरा व दर्ज किया जा सकता है|

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड संक्षिप्त जानकारी –

आसान से शब्दों में अगर आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड (Download CG Ration Card Online) करना हो तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद सर्विस में राशन कार्ड को चुनें। अब अपने जिला का नाम, विकासखंड का नाम और राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजकर राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें। फिर आपका राशन कार्ड स्क्रीन में खुल जायेगा। आप स्क्रीन पे उपलव्द डाटा में से अपने राशन कार्ड की विवरणी का मिलन का लें | उसके बाद  यहाँ PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करके आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड आप डाउनलोड कर सकते हैं –

CG Ration Card Download आप नीचे दी जा रही निम्न जिलों का ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं |जिलों की सूची का नाम यहाँ दी जा रही टेबल में आप देख सकते हैं –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. छत्तीसगढ़ खाद्य योजना का आधिकारिक पोर्टल क्या है?

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का आधिकारिक पोर्टल – khadya.cg.nic.in | इस वेबसाइट पर आप आवंटन एवं राशन कार्ड से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है। इसके साथ ही खाद्य विभाग की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।

Q. मैं छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए khadya.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड की जानकारी को सेलेक्ट करें। अब अपने जिला, तहसील एवं राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड लिस्ट में अपना राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। फिर PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Q.  क्या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आधार कार्ड संख्या द्वारा चेक कर सकते है?

जी हाँ, शहरी / ग्रामीण क्षेत्रो में आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड जानकारी के विकल्प में भरना होगा.

Q. CG ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम CG राशन कार्ड क्रमांक से कैसे खोजे?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाये khadya.cg.nic.in >> जनभागीदारी पर क्लिक करे >> राशन कार्ड की जानकारी देखें पर क्लिक करे >> CG राशन कार्ड क्रमांक भरें >> सर्च करे.

Q. ई राशन कार्ड से राशन कैसे प्राप्त कर सकते है ?

आप ई राशन कार्ड से राशन अब आसानी से प्राप्त कर सकते है। अगर आपका राशन कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है तो आप डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा कर इस परेशानी से निपटारा पा सकते हैं | आप अब आप ऑनलाइन डाउनलोड किये हुए राशन कार्ड के द्वारा राशन ले सकते है।

Please Share :

Leave a Comment