आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ऐसे पता करें 2024 में

आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें ayushman card me name hai ya nahi | Check ayushman card list : आयुष्मान कार्ड के धारकों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक बिलकुल फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन ये कार्ड सिर्फ उन्हें मिलेगा, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है। आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है या नहीं ये घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते है।


अगर ये आयुष्मान कार्ड आपको मिल जाता है तो आप अस्पताल से मुफ्त में 5 लाख रूपये तक का इलाज करवा सकते हैं|प्रधानमंत्री जन आरोग्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र लोगों की लिस्ट उपलब्ध करवा दिया गया है। लेकिन अधिकांश लोगों को लिस्ट में अपना नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ऐसे पता करें 2024 में को पूरा देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Check ayushman card list

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें ? Check ayushman card list

  • आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं यह चेक करने के लिये आपको सबसे पहले केंद्र सरकार की अधिकृत वेबसाइट www.pmjay.gov.in  पर जाना होगा। या आप सीधे यहाँ से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है जिसका direct लिंक है  – Ayushman pmjay gov in 
  • PMJAY की वेबसाइट खुलने के बाद उपर राइट साइड में Am I Eligible के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ अपने मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपके मोबाइल में जो ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपना राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद व​ह केटेगरी चुनें, जिससे आप अपना आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ये देखना चाहते हैं।
  • केटेगरी में नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प दिए होंगे।
  • इन पर किसी एक को चुनने पर आपको स्टेटस पता चल जाएगा कि आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं।
  • इस तरह से आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं |

ध्यान दें – आप टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है ?

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के बाद अगर आपका नाम नहीं हो, तब शायद आप पात्र नहीं होंगे। आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है ये आप नीचे चेक कर सकते है –

  • सबसे पहले भारत का नागरिक हो।
  • परिवार की पहचान गरीब एवं सुविधा से वंचित यानी बीपीएल (BPL) धारक के रूप में हुई हो।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर न हो, वे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे।
  • केंद्र सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत कोई लाभ न लेने वाला परिवार।
  • सरकार अब आयुष्मान कार्ड योजना का दायरा बढ़ाए जाने पर विचार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
  • आप अपनी पात्रता की जानकारी PMJAY की वेबसाइट पर स्वयं चेक कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ है ?

अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है, तब आपको क्या – क्या फायदें मिलेंगे, इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए। नीचे हमने आयुष्मान कार्ड के फायदे क्या है, इसकी पूरी जानकारी बताया है –

  • आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
  • किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगा।
  • लाभार्थियों को कैश लेस हास्पिटलाइजेशन एवं पेपर लैस क्लेम की सुविधा मिलेगी।
  • इस योजना में 1,393 प्रोसीजर शामिल किए गए हैं।
  • आयुष्मान कार्ड योजना में 1354 हेल्प पैकेज शामिल किए गए हैं। 
  • सरकार द्वारा अधिकृत हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा।

इस पोस्ट को भी देखें :

आयुष्मान कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ऐसे पता करें ?

आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ये पता करने के लिए PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद Am I Eligible विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें। इसके बाद दिए गए विकल्प जैसे नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर में से कोई भी विकल्प सेलेक्ट कीजिये। डिटेल्स सबमिट करने के बाद स्क्रीन में आपको दिखाई देगा कि आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नहीं है या नहीं।

मैं अपना आयुष्मान कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?

आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ये पता करने के लिए सबसे पहले www.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। PMJAY की वेबसाइट खुलने के बाद उपर राइट साइड में Am I Eligible के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ अपने मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा।

आयुष्मान कार्ड में कितना पैसा मिलता है ?

आयुष्मान कार्ड से आप प्रतिवर्ष 5 लाख तक फ्री में इलाज करा सकते है। और यह जानकरी आप pmjay.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं |

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आप खुद से अपना नाम नहीं जोड़ सकते है। सरकार की आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के अनुसार एवं निर्धारित मापदंड के अनुसार पहले से ही पात्र लोगों की लिस्ट बना हुआ है। आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन ?

आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in में जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आप इसका लाभ आसानी से ले सकते हैं।

Please Share :

Leave a Comment