लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची में शामिल पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा बैंक खाते में DBT एक्टिव करने के लिए कहा है | जिन महिलाओं ने अभी तक अपने बैंक खाते में DBT सक्रिय नहीं किया है वो जल्द अपना DBT सक्रिय करें तभी उन्हें लाडली बहना योजना का पैसा side बैंक खाते में दिया जायेगा |आप किस तरह से अपने मोबाइल से घर बैठे लाडली बहना योजना की DBT सक्रिय के सकते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दे जा रही है|
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियो को निर्देशित किया गया है की अपने क्षेत्र की सभी पात्र महिलाओ को को सूचित करे की जिन महिलाओ के खाते में DBT सक्रिय नहीं है उन सभी महिलाओ को अपने बैंक खाते में DBT सक्रिय करने उनकी मदद करे और लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सभी पात्र महिलाओ के बैंक खाते में DBT सक्रिय करे। अगर आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल से भी DBT सक्रिय कर सकते है|आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से लाडली बहना योजना की DBT अपने बैंक खाते में कैसे सक्रिय कर सकते है इसकी प्रक्रिया देखें|
Ladli Bahna Yojana DBT Enable Important Details
पोस्ट का नाम | लाडली बहना योजना में DBT सक्रिय कैसे करें |
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
योजना का लाभार्थी | राज्य की महिलाएं |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का उद्देश्य | महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना कब तक चलेगा | 5 साल तक |
अधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
लाडली बहना योजना बैंक खाते में DBT activate कैसे करें
- लाडली बहना योजना की बैंक DBT सक्रिय करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोर पर जाना होगा।
- यहाँ आपको लाडली बहना योजना का App इंस्टाल करना होगा।
- इसके बाद यहाँ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालना होगा इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OPT आयेगा जिसे डाले और आगे बड़े।
- अब आपको लाडली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक डालना होगा और एक केप्चा फिल करना होगा।
- इसक्र बाद लाडली बहना योजना का पोर्टल ओपन हो जायेगा यह आपको बैंक DBT ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यहाँ आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक से एक OTP प्राप्त होगा जिसे यहाँ डाले।
- इसके बाद आपके सामने DBT ऑप्शन खुल जायेगा यहाँ आप अपना DBT ON बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको नीचे सबमिट बटन देखने को मिलेगा यहाँ आपको सबमिट पर क्लिक करे और सुरक्षित पर क्लिक करे।
- अब आपका बैंक DBT सफलतापूर्वक हो होगा गया है अब आप लाडली बहना योजना में अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
लाडली बहना योजना की DBT Enable का स्टेटस कैसे देखें
- लाडली बहना योजना की DBT Enable का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा
- सरकार की वेबसाइट पर जाने के लिये आप यहाँ दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – cmladlibahna.mp.gov.in
- इसके बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा इस पेज में महिलाओं को अपनी पंजीयन क्रमांक सख्या, कैप्चा कोड डालकर के ओटीपी भेजे पर पर क्लिक करना है इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें|
- और ” खोंजे ” के बटन पर क्लिक करें, अब आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना आधार डीबीटी स्टेटस खुलकर आएगा.|
- जिसमे आप यह पता कर सकते है की आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी की सर्विस चालू है या नही है|
- इस प्रकार से आप लाडली बहना योजना की DBT Enable का स्टेटस देख सकते है|
इस पोस्ट को भी पढ़ें :-
लाड़ली बहना योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)
लाडली बहना योजना का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
लाडली बहना योजना का ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in है। इसमें जाकर आप योजना की जानकारी ले सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना डीबीटी Enable का स्टेटस कैसे चेक करें ?
लाडली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर के वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” डी.बी.टी. स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद महिला को अपनी पंजीयन सख्या और केप्चा डालकर के ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है इसके बाद ओटिपी डालकर के खोजे के बटनपर क्लिक करके लाडली बहना योजना डीबीटी लिस्ट चेक कर सकते हैं |
लाड़ली बहना योजना के लिये आवेदिका अपने बैंक खाते को डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?
आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई के वाई सी सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।
लाड़ली बहना योजना आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?
आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में अंतरण से है|
लाडली बहना योजना के 1000 की पहली किस्त कब दी गयी ?
लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को दी गयी अब इसके बाद हर महीने के 10 तारीख को पैसा बैंक खाता में ट्रांसफर का दिया जायेगा।
लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
यदि आपके पास लाड़ली बहना योजना से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-
हेल्प डेस्क नंबर – 0755-2700800
ईमेल आईडी – ladlibahna.wcd@mp.gov.in
हेल्पलाइन वैबसाइट – cmladlibahna.mp.gov.in
इस पोस्ट को भी देखें :-
Mujhe abhi tak koi paisa nhi mila
लाडली बहना योजना का पेमेंट नहीं आया तो शिकायत कैसे करें तुरंत होगा निराकरण आप इस पोस्ट को जरुर देखें |