डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 | duplicate ration card download

डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 duplicate ration card download new: राशन कार्ड खो गया हो या किसी प्रकार से वो नष्ट हो गया हो तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है | आप इस पोस्ट के माध्यम से बहुत आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल /कम्प्युटर के ब्राउज़र की सहायता से  ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। फिर आप इस डुप्लीकेट राशन कार्ड के द्वारा आप अपने राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे।


Duplicate ration card download kaise kare : खाद्य विभाग की वेबसाइट पर घर बैठे ऑनलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे में नहीं जानते। जिसके कारण इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड डाउनलोड कर इस समस्या से निदान पा सकते हैं | 

Duplicate ration card download

डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

यहाँ हमारे द्वारा आपको बिहार राज्य के  राशन कार्ड का डुप्लीकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे है आप इस तरह अन्य राज्यों का भी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसका आधिकारिक वेब पोर्टल का लिंक इस पोस्ट के नीचे दे दिया जायेगा | तो अब हम डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे  डाउनलोड करें इस प्रक्रिया को आसान स्टेप में समझते है |

स्टेप -1 सबसे पहले nfsa.gov.in के वेबसाइट पर जायें

डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करना है या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को सेलेक्ट करना है। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे | आधिकारिक वेबसाइट है –nfsa.gov.in

Duplicate ration card download

स्टेप-2 यहाँ Ration Cards को सेलेक्ट करें

एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से सम्बंधित अलग–अलग विवरण देखने का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Duplicate ration card download

स्टेप-3 अब आप अपने राज्य का नाम चुनिए

इसके बाद स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करना है। जैसा मैंने यहाँ बिहार राज्य का चयन किया है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Duplicate ration card download

स्टेप-4 लिस्ट में से अपने जिला का नाम चुनिए

अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसका राज्य में जितने भी जिले होंगे उसकी लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने जिला का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

Duplicate ration card download

स्टेप-5 जिला के अंतर्गत ग्रामीण या शहरी का चयन करें

अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी राशन कार्ड निकालने का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो यहाँ Rural राशन कार्ड को चुनें। लेकिन अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को सेलेक्ट करें।

Duplicate ration card download

स्टेप-6 अपने ब्लॉक का नाम चुनिए

राशन कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Duplicate ration card download

स्टेप-7 ग्राम पंचायत का नाम चुनिए

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट स्क्रीन में खुलेगा। इसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

Duplicate ration card download

स्टेप-8 अपने ग्राम का नाम चुनिए

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुलेगी। इसमें अपने गांव का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

Duplicate ration card download

स्टेप-9 राशन लिस्ट में अपना नाम और राशन कार्ड नंबर चयन करें

अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक है, उसकी लिस्ट खुलेगी। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। यानि जिनके नाम का राशन कार्ड डाउनलोड करना है उसके नाम को इस लिस्ट में खोजना है। लिस्ट में नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें।

Duplicate ration card download

स्टेप-10 अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करें

राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन में आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पता, परिवार के सदस्यों का नाम, मुखिया का फोटो आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ सबसे नीचे Print Page बटन को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Duplicate ration card download

इस तरह आप डुप्लीकेट  राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |  ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जिसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है | 

यहाँ क्लिक कर घर बैठे अब – राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रकिया शुरू, अब ऐसे करना होगा आवेदन  देखें 

राज्यों का डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक

राज्य का नामडुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

इस तरह आप  डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |  ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जिसका आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमारे द्वारा इस पोस्ट में उपलव्द ऊपर कराया गया है  | हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सऐप पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :