ई-लाभार्थी बिहार पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें E-labharthi Bihar Pension Status Check

E-labharthi Bihar Online : सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना और अन्य प्रकार की पेंशन योजना चलाईं जाती हैं |इसी क्रम में बिहार राज्य सरकार के द्वारा ई-लाभार्थी बिहार पोर्टल लॉन्च किया है। इ-लाभार्थी पोर्टल को पेंशन योजनाओ के लिए लॉन्च किया है। आप इस पोर्टल पर पेंशन का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। रकार के माध्यम से सभी पेंशन लाभार्थियो को आर्थिक धनराशि के रूप में पेंशन प्रदान की जाती है। राज्य सरकार के द्वारा E-labharthiBihar पोर्टल लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि राज्य में जो पेंशन भुगतान राशि है उसकी समस्त जानकारी लाभार्थियों को घर बैठे प्राप्त हो।


पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा,विकलांग,और वृद्ध लोगो की मदद के लिए सरकार के द्वारा हर महीने वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है। पेंशन योजना योजना को केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित किया जाता है। eLabharthi Bihar 2024 वेबसाइट पर इच्छुक लाभार्थी पेंशन जैसी योजनाओ के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपने पेंशन पेमेंट के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | ई-लाभार्थी बिहार पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें जानने के लिये इस पोस्ट हो पूरा पढ़ें |

E-labharthi Bihar

E-labharthi Bihar Payment Status Online Highlights

योजना का नामE-labharthi Bihar Payment Status
विभागबिहार सरकार
लाभपेंशन सेवाओं के लिए उपलब्ध पोर्टल
मोडऑनलाइन
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटelabharthi.bih.nic.in

elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पेंशन योजना क्या है

अगर कोई व्यक्ति किसी भी पेंशन योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहता है या फिर अपने पेंशन भुगतान पेमेंट की राशि की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसको पोर्टल के अंतर्गत सभी जानकारिया प्रदान की जाएगी सरकार के माध्यम से पेंशन योजनाओ को अलग-अलग माध्यम से लाभार्थियों तक उपलब्ध करवाया जाता है।

  1. वृद्ध पेंशन योजना- का लाभ उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिनकी उम्र 40-59 वर्ष के बीच हो और जो मुख्य रूप से बीपीएल श्रेणी के लोग है। वृद्धजनो को प्रतिवर्ष के माध्यम से 2 क़िस्त 6-6 महीने की उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। वृद्ध पेंशन योजना का लाभ केवल बिहार रज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।
  2. विकलांग पेंशन योजना- का लाभ उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो शारीरिक रूप से विकलांग है और जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। और वो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो। इस योजना का आवेदन बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. विधवा पेंशन योजना-बिहार में लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत उन विधवा महिलाओं को ही पेंशन का लाभ दिया जायेगा जिनके पति की मृत्यु हो गयी हो और जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो और उस निराश्रित महिला के बच्चे नाबालिग हो उनके और बालिग होने पर भरण-पोषण करने में असमर्थ हो और परिवार का नाम बीपीएल की सूची में हो। इस योजना की आवेदक महिला बिहार राज्य में स्थायी निवासी होनी चाहिए।

ई-लाभार्थी बिहार पेमेंट स्टेटस चेक E-labharthi Bihar Payment Status Check

  • पेंशन योजनाओ से संबंधित भुगतान राशि के लिए लाभार्थी को ई-लाभार्थी के official website में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको आपको पेमेंट रिपोर्ट के ऑप्शन में क्लिक है।
  • पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प को क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट स्टेटस चेक करने के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक,बेनेफिशियर अकाउंट नंबर का चयन करना है,सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में पेमेंट स्टेटस से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी।

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र ऐसे भरें ? e-labharthi-bihar pension yojana online apply form

E-labharthi Bihar Pension Yojana के लिए लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जो इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को बिहार पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ में विजिट करना होगा।


e labharthi bihar Online KYC
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको पेंशन योजनाओ के अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको आरटीपीसी के अनुभाग में जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
e labharthi bihar Online KYC
  • आपके सामने एक सूची खुल जाएगी। इसमें आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा।
e labharthi bihar Online KYC
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आपको अपनी पेंशन योजना का चयन करके फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है। जैसे आवेदक विवरण, निवास स्थान की जानकारी, पेंशन संबंधी सूचना और बैंक विवरण आदिजानकारी आपको भरनी होंगी। आप नीचे दिए गए चित्र में फॉर्म का परफोर्मा देख सकते हैं।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और proceed ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

ई-लाभार्थी बिहार स्टेटस कैसे चेक करें

  • आवेदक ई लाभार्थी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करे
  • वेबसाइट में विजिट के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज पर आपको ई-लाभार्थी लिंक 1 (ब्लॉक, जिला, विभाग लॉग इन के लिए) पर क्लिक करें के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको भुगतान रिपोर्ट के विकल्प का चयन करना है। अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको “PR2: लाभार्थी स्थिति सूची”के ऑप्शन को क्लिक करना है।
  • ऑप्शन में क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन में फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इसमें डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक,पंचायत और योजना का नाम दर्ज करना है
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन में क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी जाँच स्थिति पूर्ण हो जाएगी। और लाभार्थी की स्थिति सूची की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. लाभार्थी का आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. बैंक पासबुक विवरण
  5. पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  6. आय प्रमाण पत्र

elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन योजना

  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन
  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
  • इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

इस तरह से आप ई-लाभार्थी बिहार पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें और e labharthi bihar Online KYC कर सकते हैं |

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

Q. E-labharthi Bihar पोर्टल क्या है ?

बिहार राज्य में पेंशन भुगतान के लिए यह एक ऑनलाइन पोर्टल है | इसकी आधिकारक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in |

Q. E Labharthi योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

बिहार में रहने वाले वे नागरिक जो पहले से ही वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी अन्य पेंशन का लाभ उठा रहे हैं बे ई लाभार्थी योजना पर ऑनलाइन अपनी पेंशन का स्टेटस देख सकते हैं।

Q. ई लाभार्थी kyc कैसे करें ?

अपने नजदीकी csc सेंटर जाएं, cybercafe वाले भी kyc करते हैं। इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड उनको दिखाना होगा। यदि आपका नाम kyc के लिए जारी करी गई लिस्ट में है तब आपको kyc करना होगा। आधार कार्ड का नबर डाल कर और अन्य details डाल कर आप का KYC e Labharthi के लिए सफलता पूर्वक हो जाए गा।

Q. क्या ई लाभार्थी पोर्टल में राज्य के अन्य सरकारी पेंशन स्टेटस से संबंधी प्रक्रिया की भी जांच की जा सकती है ?

नहीं इस पोर्टल में सिर्फ वृद्धजन विकलांग एवं विधवा पेंशन संबंधी स्थिति की जांच की जा सकती है।

Q. क्या ई लाभार्थी पोर्टल पर हम पेंशन elabharthi payment list की स्थिति जान सकते हैं?

जी हां ई लाभार्थी पोर्टल पर हम पेंशन पेमेंट भुगतान संबंधी स्थिति की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं|

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की ई-लाभार्थी बिहार पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें |इस पोस्ट में हमने आपको e labharthi bihar Online KYC कैसे करें यह भी बताया है |E-labharthi Bihar से सम्बंधित इस जानकारी को पूरा जरुर देखें |

इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :