ई – मतदाता पहचान पत्र 2024 ऐसे डाउनलोड करें

ई – मतदाता पहचान पत्र ऐसे डाउनलोड करें Download e – EPIC Card : अगर आप भी अपना इपिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है , यदि हाँ तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने मोबाइल से अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों के ई – मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है। e – EPIC Card Download कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी अगर आपको जानना है तो पोस्ट को पूरा देखें |


निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची शामिल समस्त व्यक्तियों को मतदाता पहचान पत्र जारी की जाती है। इसी पहचान पत्र के आधार पर आप मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते है। वैसे तो निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है लेकिन मतदाता पहचान पत्र के गुम जाने या फट जाने के बाद आप अपने मोबाइल पर ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आप अपने e – EPIC Cardके द्वारा ही विधान सभा एवं लोक सभा के चुनाव में मतदान कर सकते हैं | अगर आप अपना ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट ई – मतदाता पहचान पत्र ऐसे डाउनलोड करें में दी जा रही है | तो चलिये शुरू करते हैं |

 Download e  EPIC Card

ई – मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें Download e – EPIC Card

  • अगर आप e – EPIC Card Download करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट – https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/# पर जाना होगा। या EPIC Cardकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे। अब आपको मतदाताओं के लिए दिए गए ऑप्शन के अंतर्गत डाउनलोड ई – एपिक के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • उक्त ऑप्शन को ओपन करते ही अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे से Download e – EPIC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने मतदाता सेवा पोर्टल का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे कई विकल्प दिखाई देंगे। जिसमे से E – EPIC Download के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से या EPIC नंबर से लॉगिन आईडी , पासवर्ड बना लेवें। पासवर्ड बनाते समय बड़ा अक्षर , छोटा अक्षर , अंक और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। और कैप्चा कोड दर्ज कर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर वेरिफाई कर लेंगे । आप चाहे तो पासवर्ड चेंज कर लेंगे।
  • आप आपको पुनः Download e – EPIC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको Download Electronic Copy Of EPIC Card के पेज खुल जाएंगे। जिसमे आपको अपने EPIC कार्ड का नंबर भरकर राज्य / State का चयन कर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Search के ऑप्शन को ओपन करते ही आपके ई – मतदाता पहचान पत्र ओपन हो जाएंगे। e – EPIC Card को डाउनलोड करने के लिए एक पार आपको पुनः वेरिफिकेशन के लिए Send OTP को क्लिक करें और ओटीपी डालकर वेरिफाई कर लेवें।
  • अब आपके सामने Download e – EPIC के ऑप्शन ओपन हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना ई – मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है।
  • इसी तरह से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के EPIC नंबर से e – EPIC Card डाउनलोड कर सकते है।

ई – मतदाता पहचान पत्र FAQs

ई – मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर या EPIC नंबर से आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के बाद ही आप ओटीपी प्राप्त कर e – EPIC Card डाउनलोड कर पाएंगे।

ई – एपिक कार्ड क्या होता है ?

ई – एपिक कार्ड ऑनलाइन निकाला गया वोटर आईडी कार्ड होता है , जो मूल वोटर आईडी कार्ड के बराबर ही मान्य होता है।

क्या ई – एपिक संख्या और डिजिटल मतदाता संख्या समान हैं?

हां, ईपीआईसी नंबर और डिजिटल वोटर नंबर दोनों एक जैसे हैं। व्यक्तिगत मतदाताओं को डिजिटल मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। 

ई – एपिक कार्ड का क्या उपयोग होता है ?

ई – एपिक कार्ड का उपयोग मतदान के दौरान वोट डालने के लिए और पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा अन्य शासकीय कार्यों में भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

ई – एपिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

ई – एपिक कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर में विस्तार से दी गई है। कृपया ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना ई – एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Please Share :