अगर आप श्रमिक कार्ड धारक है तो सरकार द्वारा बिना ब्याज के 50000 रूपए तक लोन ले सकते हैं | सरकार द्वारा यह loan देश के गरीब लोगो को लघु उद्योग शुरू करने के लिए दिया जा रहा है |आज भी देश में बहुत से गरीब से ऐसे गरीब परिवार है जो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रोजगार शुरू नहीं कर पाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश के श्रमिक कार्ड धारक को बिना ब्याज के 50000 रूपए लोन देने की योजना शुरू किया है। अगर आप भी श्रमिक कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |
आज के समय में हर एक व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करना चाहता है लेकिन हर किसी के पास पैसा नहीं होता जिसके लिये सरकार ने श्रमिक कार्ड धारकों को लोन देने के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू की है लेकिन हर कोइ आवेदन करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है जिससे लोन नहीं ले पाते है। इसीलिए सरकार वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी इच्छुक नागरिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सके। और बैंक का चक्कर लगाना ना पड़े | इसलिए आप इस पोस्ट ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें ?
लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिये आपको सबसे पहले इसका आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिये सरकार द्वारा pmsvanidhi.mohua.gov.in वेबसाइट शुरू की गयी है | डायरेक्ट सरकार की वेबसाइट पर जाने के लिये आप यहाँ दी जा रही लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – e shramik card loan apply website
- लिंक में जाने के बाद आपके स्क्रीन पर प्रधानमंत्री लोन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा।
- apply loan 10k
- apply loan 20k
- apply loan 50k
- अगर आप 10 हजार रूपए लोन लेना चाहते है तो पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करे यदि आप 20 हजार लोन लेना चाहते है तो दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करे यदि 50 हजार लोन लेना चाहते है तो तीसरे विकल्प को चुने।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल नंबर भरना है फिर i am not robot के ऑप्शन पर टिक करके request otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगा तो आप अपने सुविधा के अनुसार किसी एक को चुनना है।
- इसके बाद फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे सभी जानकारी को साफ साफ भरकर submit कर देना है इस प्रकार आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
इस पोस्ट को भी देखें –
सामान्य प्रश्न (FAQs)
ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें ?
ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए सरकार की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in को ओपन करे इसके बाद जितना आपको लोन लेना है उस ऑप्शन को चुने फिर मोबाइल नंबर भरकर request otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर अपने सुविधा के अनुसार ऑप्शन चुने फिर फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर submit कर देना है।
श्रमिक कार्ड से कितना लोन मिलता है ?
सरकार असंगठित क्षेत्र की श्रमिकों को 200000 तक का लोन देती है।
श्रमिक कार्ड से लोन के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?
इसकी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दिया है आप इसका अवलोकन कर सकते हैं।
श्रमिक कार्ड से लोन के लिए वेबसाइट क्या है ?
आप श्रमिक कार्ड से लोन अप्लाई सरकार की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in में जाकर कर सकते हैं।
इस पोस्ट को भी देखें :-
E – Shram se loan lene pr kis hisaab se kist chukana padta hai ?
Aur time pr loan nhi chukane se kitna karke byaaz banta hai ?
Interest rate and installment provided by bank . The government also provided subsidy on it .