फ्री आवास योजना 2024 में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन (Free Awas Add Name)

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार को ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास दिया जाना है जिसके लिये केंद्र सरकार ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत जितने भी गरीब परिवार को अभी तक आवास नहीं मिला है। वे सभी लोग ऑनलाइन नाम जोड़ सकते है और आवास योजना से बहुत जल्दी घर पा सकते है। ये नियम कुछ दिनों के लिए ही लागू किया गया है इसलिए सभी लोगो को जल्दी ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। अगर आप भी फ्री आवास योजना में नाम जोड़ना चाहते हैं तो इस इस पोस्ट में दी गई पूरी जानकरी देखें |


अगर आपको भी अभी तक फ्री आवास योजना से घर नहीं मिला है तो आप आवास योजना का लाभ लेने के लिये जल्द अपना नाम जोड़े |सरकार ने वेबसाइट शुरू किया जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग घर बैठे मोबाइल से आवास योजना में नाम जोड़ सकते है। जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसका सभी विवरण यहाँ पर बताया गया है। कई लोगो का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है जिसका मुख्य कारण है की उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका पता नहीं होता है इसलिये आप इस पोस्ट फ्री आवास योजना में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन में दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं|

free awas yojana me naam kaise add kare

Free Awas Yojana Add Name Important Details

पोस्ट का नामफ्री आवास योजना में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यसभी का रहने के लिये घर उपलव्द करवाना
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

फ्री आवास योजना में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

  • फ्री आवास योजना में नाम जोड़ने आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा | वेबसाइट ओपेन करने के लिये आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – free awas add name
  • इसके बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर Data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे सबसे पहले आपको लॉगिन बटन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे वर्ष , यूजरनेम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है। (यूजरनेम , पासवर्ड आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला है तो इसकी मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे)
  • लॉगिन करने के बाद चारो फार्मेट को बारी बारी करके भरते जाना है उसके बाद submit करते जाना है इसके बाद आपका नाम आवास योजना में जुड़ जायेगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे सेव करके रख लेना है क्योकि लिस्ट में नाम चेक करने में आसानी होगी।

फ्री आवास योजना के लिये ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता |
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इस पोस्ट को भी देखें :-

फ्री आवास योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

फ्री आवास योजना में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

मोबाइल से फ्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर 4 ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको यूजरनेम ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड भरकर log in करना होगा उसके बाद चारो फार्मेट में पूछे गए सभी जानकारी को बारी बारी करके भरते जाना है और submit बटन को सेलेक्ट करते जाना है। इस प्रकार ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ सकते है।

ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ने का वेबसाइट क्या है ?

अगर आपको अभी तक आवास नहीं मिला है तो सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके फ्री आवास योजना में नाम आसानी से जोड़ सकते है।

आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या कागज लगते है ?

आवास योजना में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड , बैंक खाता पासबुक , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड , पासपोट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है।

ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या फिर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम सेवक से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करे ?

सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करके आवास योजना में अपना नाम चेक कर सकते है।

आवास लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करें ?

ग्रामीण आवास लिस्ट में नाम नहीं आया है तब आपको इंतजार करना होगा। लिस्ट में नाम बारी बारी से सभी पात्र लोगों का नाम आ रहा है। पहले से ही जिसका आवास बन रहा है उनका आवास बन जाने के बाद नया लिस्ट जारी किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Please Share :

17 thoughts on “फ्री आवास योजना 2024 में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन (Free Awas Add Name)”

  1. मुझे आवास योजना की बहुत जरूरत है मेरी मदद करे

  2. Mujhe bhi name jdbana hai abhi Tak Mera name nhi juda hai Ahmedabad
    Thaltej me rahta hu or thaletej me ghr chahiye
    Mera name hai balmukund verma

    • Hello sir pmj bhai aawas Yojana mein hamen bhi judna hai humko bahut samasya hai sar Ghar Rahane ka nahin hai

Comments are closed.