फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करने के लिये क्या करना होगा 2024

जिन लोगों के पास अभी तक अपना पक्का घर नहीं है सरकार उन्हें फ्री में आवास योजना के माध्यम से घर दे रही है | आवास योजना के द्वारा सरकार गरीब परिवार के लोगो को पक्का मकान दे रही है| सरकार द्वारा दिसम्बर 2024 तक जो भी आवेदन प्राप्त होंगे उन सब गरीब परिवार को आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है लेकिन बहुत से लोगो को आवास योजना में नाम जोड़ने का तरीका पता नहीं होता है। अगर आप भी फ्री में आवास योजना का आवेदन कर घर पाना चाहते हैं और फ्री में आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा देखें |


भारत सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ बहुत सारे गरीब परिवारों को दिया जा रहा है और आप भी अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन कर अपना खुद का पक्का मकान प्राप्त कर सकते हैं | गरीब परिवार आवास योजना के तहत पक्का मकान करके अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकते हैं | आप इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी के माध्यम से आसानी से फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करने के लिये क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी पा सकेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं |

free new awas apply online

फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करने के लिये क्या करना होगा

  • अगर आप फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिये आपको वेब पोर्टल pmaymis.gov.in को ओपन करना होगा | वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिये यहाँ क्लिक करें – free awas apply portal
  • जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जाते है आप के सामने इसका एक होम पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • उसके इस होम पेज पर आप को सिटीजन असेसमेंट वाला ऑप्शन दिखाई देगा,उसे आप को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप को अपनी स्क्रीन पर Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components, इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे । इनमें से आपको अपनी पात्रता के हिसाब से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर खाली बॉक्स में भर लेना है । और आधार कार्ड पर जो आपका नाम है, उसी नाम को आप को निर्धारित जगह में इंटर करना है ।
  • फिर आपको चेक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इसका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको नीचे दी गई सभी जानकारियों जैसे – परिवार के मुखिया का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, आयु, वर्तमान पता, मकान संख्या, मोबाइल नंबर, जाति, आधार नंबर, शहर और गांव का नाम को सही सही अच्छी तरह भर लेना है ।
  • इसके बाद जो भी जानकारी आप ने आपने एप्लीकेशन फार्म में भर ली है। उसे आप को अच्छी तरह से फॉर्म को चेक कर लेना है ।
  • इसके बाद आप को इसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आप को लास्ट में सबमिट के बटन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त कर सकते हैं|

फ्री में आवास योजना से घर प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • जिस जमीन में आवास पास करवाना है उस जमीन के दस्तावेज
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

इस पोस्ट को भी देखें :-

आवास योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करने के लिये क्या करना होगा ?

फ्री में आवास योजना से घर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इसकी आधारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाये। फिर सिटीजन असेसमेंट वाला ऑप्शन को चुने। फिर Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components, दो ऑप्शन दिखाई देंगे । इनमें से आपको अपनी पात्रता के हिसाब से किसी एक ऑप्शन को चुनना है। फिर आप को 12 अंकों का आधार नंबर खाली बॉक्स में भर लेना है । और आधार कार्ड पर जो आपका नाम है,उसी नाम को आप को निर्धारित जगह में इंटर कर लेना है । फिर आप को चेक वाले ऑप्शन को चुनना है। फिर ओपन हुए एप्लीकेशन फॉर्म दी गई सभी जानकारियों जैसे – परिवार के मुखिया का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, आयु, वर्तमान पता, मकान संख्या, मोबाइल नंबर, जाति, आधार नंबर, शहर और गांव का नाम को सही सही अच्छी तरह भर लेना है । फिर भरी हुई जानकारी को चेक कर लेना है । फिर मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर ले और सबमिट कर दे। इस तरह से आप फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त कर सकते है ।

आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

वास योजना में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड , राशन कार्ड , पासपोट साइज फोटो , मोबाइल नंबर , बैंक खाता पासबुक जिसमे आधार कार्ड लिंक हो।

आवास योजना का पैसा कैसे प्राप्त करे ?

आवास योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाये। फिर रिपोर्ट ऑप्शन को चुने। फिर Category-wish SECC Data Verification Summary को चुने। फिर अपना राज्य , जिला , तहसील और पंचायत को चुने और कैप्चा कोड डालकर Submit कर दे । अब ओपन हुई लिस्ट में अपना नाम देखकर रजिस्ट्रेशन नंबर चुने। इस प्रकार आप आवास योजना की क़िस्त चेक कर सकते है।

आवास योजना के लिए वेबसाइट कौन सी है ?

आवास योजना के लिए वेबसाइट pmayg.nic.in है। इसकी इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से आवास योजना से फ्री में घर प्राप्त कर सकती है। जैसा की हमने आप को ऊपर आर्टिकल में बताया हुआ है। इसकी पूरी प्रक्रिया आप ऊपर आर्टिकल में जाकर देख सकते है।

अपने आधार कार्ड नंबर से PM आवास योजना कैसे चेक कर सकते है ?

आधार कार्ड नंबर से पीएम आवास योजना चेक करने के लिए सबसे पहले आप को आवास योजना की वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा। फिर आप को search के ऑप्शन को चुनना है। फिर search beneficiary के ऑप्शन को चुनना है। फिर आप को अपना आधार नंबर डालना है। फिर show के बटन को चुन लेना है। जैसे ही आप इसे चुनेगे ,आप के सामने आप का नाम आ जायेगा। अगर आप का नाम आवास योजन की लिस्ट में नाम है तो आप के सामने नो रिकॉर्ड लिखा हुआ आ जायेगा। इस तरह से आप आसानी से आधार कार्ड से आप का नाम आवास योजना में है या नहीं पता कर सकते है ।

Please Share :

5 thoughts on “फ्री में घर आवास योजना से प्राप्त करने के लिये क्या करना होगा 2024”

  1. Sar ji Aawas chahie main Garib vyakti hun sar 10 Naukari Karke Karke Apna Parivar chala rahe hain Hamare Parivar Mein Char unit Hai Sar ab iske liye Jahan Bhi Ja Rahe Hain Sar vahan per bol rahe hain ki 10000 20000 rupaye lagega Sar Ham Garib aadami Hai Kahan Se Denge Sar khane ke liye hai Nahin To Ham kahan se ghus Denge sar Sar Meri please madad Kijiye Sar main bahut Garib aadami hun Sar aapka Jindagi Bhar Ahsaan Nahin bhulunga sar

    Reply

Leave a Comment