आज के समय में हर छोटे और बड़े काम में इंटरनेट का उपयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है और इसी के तहत राज्य की लगभग 1 करोड़ 35 लाख से भी अधिक महिलाओं को मुफ़्त में स्मार्टफोन दिया जाएगा।सरकार इस योजना के तहत एक स्मार्टफोन, सिम ओर 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि लाभार्थी को प्रदान करेगी। इस योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। अगर आप भी फ्री मोबाइल के लिये आवेदन कैसे करें या फ्री मोबाइल का नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें की जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा देखें |
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं एवं बेटियों को फ्री स्माटफोन दिए जाएंगे। मोबाइल मिलने से छात्राओं को डिजिटल ज्ञान बढ़ेगा और दूरदराज से पढ़ने आने वाली बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी क्योंकि उनकी घर स्कूल से मोबाइल कनेक्टिविटी रहेगी। इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले मोबाइल फोन के साथ 3 साल का इंटरनेट भी फ्री मिलेगा। इसलिए आप इस पोस्ट फ्री मोबाइल के लिये नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
Free Mobile Registration Important Details
पोस्ट का नाम | फ्री मोबाइल के लिये नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
लाभार्थी | प्रदेश की चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाएं |
लाभार्थियों की संख्या | 1 करोड़ 35 लाख |
उद्देश्य | फ्री में मोबाइल फोन देना ताकि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समय पर उन तक पहुंच सके। |
निर्धारित बजट | 1200 करोड़ रुपए |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rajasthan.gov.in/ |
फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्रता
इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के लिए महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए कुछ पात्रता(मापदंड) रखी गई है, Free Mobile Registration जिनका आपके पास होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी महिला राजस्थान राज्य कि मूल निवासी होनी चाहिए।
- महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- जो महिलायें चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई है उन्हें मिलेगा फ्री में फ़ोन।
- चिरंजीव योजना में जुड़ी होने के साथ परिवार की मुखिया भी होनी चाहिए।
- केवल गरीब परिवार की महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
- लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
फ्री मोबाइल योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- एसएसओ आईडी
- पेंशन का पीपीओ नंबर
- पैन कार्ड
- जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
फ्री मोबाइल योजना में कोन कोन रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं
इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य सरकार ने 5 केटेगरी दी गई है, जिन कैटेगरी में से आपको एक केटेगरी में शामिल होना अनिवार्य है, Free Mobile Registration तभी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। सभी के केटेगरी की जानकारी निम्न प्रकार दी गई है:-
- सरकारी स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को इस योजना में शामिल किया गया है।
- 9वी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रों को इस योजना में शामिल किया गया।
- विधवा या तलाकशुदा महिला हो और सरकार से विधवा पेंशन प्राप्त कर रहीं हो।
- ग्रामीण मनरेगा में 100 दिन का कार्य पूरा कर चुकी हो।
- शहरी मनरेगा योजना में 50 दिन का कार्य पूरा कर चुकी हो।
फ्री मोबाइल के लिये नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत केवल ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- फ्री मोबाइल के लिये नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाना होगा।
- वहां जाकर आपको इंदिरा गांधी के स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन करने हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देनी होगी।
- अधिकारी द्वारा आपसे आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे।
- इसके अलावा आपसे कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
- आपका आवेदन फॉर्म शिविर में उपस्थित अधिकारी द्वारा भर दिया जाएगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको एक राशि दी जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- इस प्रकार आपकी इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस पोस्ट को भी देखें –
फ्री मोबाइल सामान्य प्रश्न (FAQs)
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना2023 को कब लांच किया जाएगा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लांच किया जाएगा।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन का लाभ मिलेगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana का उद्देश्य क्या है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिला एवं बेटियों को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करना है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ और बैंकिंग कार्य महिलाएं खुद कर सके।
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत कितने स्मार्टफोन दिए जाएंगे?
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिला और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
फ्री मोबाइल के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
फ्री मोबाइल के लिए मुख्य दस्तावेजों में कॉलेज की लड़कियों के पास आधार कार्ड, कॉलेज द्वारा दिया गया Enrollment No. अथवा ID Card, जन आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, 4 फोटो सभी आदि।
राजस्थान में स्मार्ट फोन के लिए कौन पात्र है?
राज्य के चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिला मोबाइल फोन पाने के लिए पात्र होंगी। मोबाइल फोन लेने के कई फायदे होंगे। क्योंकि इस योजना में अनुसार तीन साल के लिए फ्री होगा, साथ में रिचार्ज और फ्री डेटा भी मिलेगा।
फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें ?
फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देखने के लिए आप सरकार की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in को ओपन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के नीचे दिय बॉक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करें। फिर Search के बटन को चुने। इसके बाद आपके सामने एलिजिबिलिटी स्टेटस ओपन होगा। जिसमे yes का विकल्प होगा तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। इस प्रकार आप फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देख सकते हैं।
फ्री मोबाइल योजना शिविर की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर क्या है ?
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के अंतर्गत लाभार्थी अपनी पात्र की जांच जन सूचना पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं इसके अलावा ईमित्र प्लस मशीन पर भी लाभार्थी अपने पात्रता की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस योजना की संपूर्ण जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध की गई है। किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम चयनित सूची में उपलब्ध ना होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर 181 कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस पोस्ट को भी देखें :-
Hjji