फ्री राशन के नाम पर ठगी से कैसे बचे

फ्री राशन के नाम पर ठगी से कैसे बचे : सरकार द्वारा गरीब अन्नमूलन अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन, गेंहू, चावल व अन्य सामान दिया जाता है |लेकिन अब योजना में फर्जीवाड़े को कुछ ठगों ने हथियार बना लिया है. जानकारी के मुताबिक जालसाज राशन कार्ड रद्द होने का हवाला देकर लाभार्थी की गोपनीय जानकारी जुटाने में लगे हैं. ताकि मौका पाकर अकाउंट में सेंध लगाई जा सके. इसलिए सरकार ने राशनकार्ड धारकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है | आप इस पोस्ट में दी जा रही जानकारी को पढ़ जान सकेंगे की फ्री राशन से जुड़ा कौन सा गोपनीय जानकारी किसी को नहीं बताया जाये |


राशन कार्ड योजना, जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक को हर महीने राशन की सरकारी दुकान से गेहूं और चावल जैसी चीजें सस्ते दामों पर मिलते हैं। पर इन सबके बीच आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। वरना जालसाज आपको मुफ्त राशन के नाम पर ठग भी सकते हैं। आप किन बातों का ध्यान रखकर फ्री राशन के नाम पर ठगी से बच सकते हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं |

free ration scams

फर्जी कॉल से बचकर

फ्री राशन लाभार्थियों के नंबर पर कॅाल करके राशन कार्ड रद्द होने की बात कहकर आपको डराने का प्रयास किया जा सकता है |साथ ही आपसे ई-केवाईसी कराने की अपील कर सकता है |जैसे ही आप उसकी बातों में फंसना शुरू होते हैं. तभी डिजिटली ठग आपसे आधार नंबर व ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी बताने के लिए कह सकता है |ध्यान रहे कि सरकार या कोई सरकारी अधिकारी आपको कॉल करके आपसे आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगते हैं।

बैंकिंग जानकारी न करें शेयर

ध्यान रहे कि अगर आपके पास मुफ्त राशन के लिए कोई कॉल आया है, तो ऐसे किसी भी कॉल पर अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे की आधार नंबर व ओटीपी कभी शेयर न करें। ये लोग फर्जी हो सकते हैं और आपको ठग सकते हैं। खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से साफतौर पर कहा गया है कि वो आपकी बैंकिंग जानकारी कॉल के जरिए कभी नहीं मांगते हैं।

ई-केवाईसी से बचकर

आजकल जालसाज लोगों को मुफ्त राशन के लिए ई-केवाईसी करवाने के नाम पर भी ठग रहे हैं। कॉल करके या मैसेज करके लोगों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा जा रहा है। आपको ऐसे कॉल या मैसेज से बचकर रहना है। केवाईसी के लिए अपने राशन डीलर या राशन कार्यालय से ही संपर्क करें। क्योंकि कोई भी अधिकारी आपसे कोई गुप्त जानकारी नहीं मांगेगा

कैसे राशन के नाम पर ठगी से बच सकते हैं

  • खाद्य एवं रसद विभाग कभी भी आपको कॉल करके आपसे कोई भी दस्तावेज। जैसे- आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और बैंकिंग जानकारी आदि नहीं मांगता है।
  • फर्जी कॉल से बचकर रहें। यदि आपके पास भी इस तरह की कॅाल आती है तो सबसे पहले तो उन्हें इग्नोर करें. यदि आप कॅाल उठा भी लेते हैं तो कॅालर से दो टूक बात करने के बाद कॅाल कट कर दें
  • अपनी बैंक संबंधी या निजी जानकारी कॅालर के साथ शेयर न करें
  • किसी को भी बिना डरे ओटीपी आदि देने से तत्काल देने इनकार कर दें
  • किसी भी प्रकार की समस्या के लिये अपने नजदीकी के राशन कार्ड कार्यालय में संपर्क करें या आधिकारिक वेबसाइट – nfsa.gov.in पर जायें |

राज्यवार राशन कार्ड जिलों के आधिकारिक वेबसाइट

राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिये आपको यहाँ नीचे सभी राज्य का लिंक दिया जा रहा है आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं –

राज्य का नामराशन कार्ड वेबसाइट का लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें
Please Share :