गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से

अगर आप आवास योजना के लिये आवेदन किया है और आपको अभी तक आवास योजना के लिये पात्र होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप अब परेशान ना हों | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को पक्का मकान मिल चुका है एवं जितने भी गरीब परिवार बाकी है। उसे दिसम्बर 2024 के अंत तक आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा | याद्दी अभी तक आपको आवास योजना का कभ नहीं मिला है तो हो सकता है सरकार तक नहीं पहुंच पायी | आप आवास योजना का लाभ लेने के लिये शिकायत कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है|


गांव के लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण आवास नहीं मिलने पर भी वे कुछ नहीं कर पाते जिससे उनको लाभ नहीं मिल पाता। अगर आवास योजना नहीं मिला है तो आप उसके लिए शिकायत कैसे कर सकते हैं इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण गरीब परिवार आवास योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं |जिसको ध्यान में रहते हुए सरकार ने आवास योजना के लिये शिकायत करने की सुविधा प्रदान की है |इसलिए आप इस पोस्ट गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

gaon awas yojana complaint online

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से ?

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत ऐसे करें मोबाइल से

अगर आपको अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है और आप उसका शिकायत करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए हैं। उसके माध्यम से आप आसानी से आवास न मिलने का शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना शिकायत नंबर

  • 1800 -11- 6446 ( ग्रामीण )
  • 1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी )
  • 1800 – 11- 6163 ( शहरी , हुडको )
  • 1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी )
  • राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527
  • मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320

पीएम आवास योजना का ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी

  • श्री आर एस सिंह
  • निदेशक ( एचएफए -1 ), आवास और शहरी गरीब उपशमन मंत्रालय , कमरा नंबर 19 , जी विंग , एनबीओ बिल्डिंग , निर्माण भवन , नई दिल्ली – 110011
  • दूरभाष – 011 – 23062279
  • ई – मेल : dirhfa1mhupa@gov.in
  • ऑफिशियल वेबसाइट : https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

आवास हेल्पलाइन नंबर का क्या उद्देश्य है ?

सरकार द्वारा दिए गए इस आवास योजना शिकायत हेल्पलाइन नंबर का यही उद्देश्य है कि जिन गरीब नागरिकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचा सके। सरकार तक शिकायत पहुंचने के बाद वे गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकेंगे जिससे उन्हें लाभ मिल सके।

गांव के आवास योजना लिस्ट में किसे किया गया है शामिल ऐसे देखें

  • गांव के आवास योजना लिस्ट को मोबाइल से देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – Village Awas List Portal
  • इससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Stakeholders के अंतर्गत IAY PMAYG Beneficiary के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको Registration Number डालना है।
  • इसके बाद दिए गए Submit के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो नीचे दिए Advance Search के बटन को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना राज्य , जिला , ब्लॉक , पंचायत , सन और उसमे पूछे सभी जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Search के बटन को सिलेक्ट कर दें इससे आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में आई नई लिस्ट खुल जाएगी।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर बॉक्स में डालकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आपके सामने गांव के आवास योजना की नई लिस्ट ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं।

इस पोस्ट को भी देखें –

Village Awas Yojana Complaint सामान्य प्रश्न (FAQs)

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत करने के लिए क्या करना होगा ?

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत करने के लिए हमने कुछ नंबर दिए है जो इस प्रकार है 1800 -11- 6446 ( ग्रामीण ) ,1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी ) ,1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी ), राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527 , मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320 इससे आसानी से शिकायत करें।

गाँव को आवास लिस्ट में किसका किसका नाम आया है चेक कैसे करें ?

नई आवास लिस्ट में किसका किसका नाम आया है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद Advanced Search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके नई आवास लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।

पीएम आवास योजना में नया नाम कैसे जोड़े ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा फिर Awaassoft के विकल्प में जाकर पीएम आवास योजना में अपना नाम घर बैठे जोड़ सकते है।

आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

अगर आपको अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है तो pmayg.nic.in को ओपन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। या फिर ग्राम पंचायत के सरपंच के पास फॉर्म जमा कर सकते है।

पीएम आवास योजना अभी तक क्यों नहीं मिला ?

प्रधानमंत्री आवास योजना से घर नहीं मिलने के कई कारण हो सकते है या तो 2011 की जनगणना सूची में आपका नाम नहीं होगा या आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया होगा।

ग्रामीण आवास योजना 2024 में कितना पैसा मिलेगा ?

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत समतल इलाके को 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

पीएम आवास योजना में शिकायत कैसे करें ?

पीएम आवास योजना में शिकायत करने के लिए आपको इसके हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करना होगा जिससे आपका शिकायत सरकार तक पहुँच सके। इस आर्टिकल में हमने हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है।

Please Share :

4 thoughts on “गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से”

  1. Gaon ka naam milkinpur Aawas Lena Chahte Hain Naam Seema Devi Amit Kumar post mukholi Kanpur Nagar teen Naka Awaaz chahie Pradhanmantri Aawas Yojana ghatampur post

    Reply

Leave a Comment