ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम कैसे जोड़े 2024

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिसे अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें सरकार द्वारा जल्द से जल्द आवेदन करने का आदेश दिया गया है जिसके बाद उन्हें पक्का मकान दिया जायेगा जायेगा | सरकार द्वारा 2024 तक जो भी आवेदन प्राप्त होंगे उन सब गरीब परिवार को आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है लेकिन बहुत से लोगो को आवास योजना में नाम जोड़ने का तरीका पता नहीं होता है। अगर आप भी ग्राम पंचायत की आवास सूची में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं और ग्राम पंचायत की आवास सूची में अपना नाम शामिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा देखें |


आवास योजना का लाभ बहुत सारे गरीब परिवारों को दिया जा रहा है जिनका नाम कुछ दिनों पहले ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट में शामिल किया गया है | कई लोगो का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है जिसका मुख्य कारण है की उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका पता नहीं होता है और ऐसे गरीब परिवार आवास योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिल पाता है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे वास योजना में अपना नाम जोड़ सके | आप इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी के माध्यम से आसानी से ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम कैसे जोड़े इसकी पूरी जानकारी पा सकेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं |

gram panchayat new awas yojana apply online

ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम ऐसे जोड़े मोबाइल से

  • इसके बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर Data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे पहले वाले विकल्प में आवास योजना का लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे वर्ष , यूजरनेम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद आवास योजना का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे सेव करके रख लेना है |
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम जोड़ सकते है।

ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • बैंक खाता पासबुक जिसमे आधार कार्ड लिंक हो
  • नवीनतम पासपोट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

इस पोस्ट को भी देखें :-

Gram Panchayat New Awas List Add Name सामान्य प्रश्न (FAQs)

ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम मोबाइल से जोड़ने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है। फिर पहले ऑप्शन में आवास योजना के लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करे फिर वर्ष ,यूजरनेम ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड भरकर log in करने पर फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर submit कर देना है इस प्रकार ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ सकते है।

आवास योजना में नाम जोड़ने के कितने दिनों बाद आवास मिलेगा ?

अगर आपने ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपने फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा जिसमे पात्र पाया जाता है तो कुछ महीनो के बाद आवास मिल सकता है।

आवास योजना की नई सूची में अपना नाम कैसे देखें ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनकर आवास योजना की नई सूची में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत की आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

मोबाइल से ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड , राशन कार्ड , पासपोट साइज फोटो , मोबाइल नंबर , बैंक खाता पासबुक जिसमे आधार कार्ड लिंक हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने पैसे मिलते है ?

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान किया जाता है। जिसे 3 किस्तों में दिया जाता है।

ग्रामीण आवास लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करें ?

ग्रामीण आवास लिस्ट में नाम नहीं आया है तब आपको इंतजार करना होगा। लिस्ट में नाम बारी बारी से सभी पात्र लोगों का नाम आ रहा है। पहले से ही जिसका आवास बन रहा है उनका आवास बन जाने के बाद नया लिस्ट जारी किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Please Share :

43 thoughts on “ग्राम पंचायत की आवास सूची में नाम कैसे जोड़े 2024”

  1. Gram Panchayat Koriya bunde guna gram west bengal jila munger bihar inko pin code 813201 bihar namitha baby abhi tak Aawas Yojan. a nahin mila hai 97169676**

  2. Sir, tell me when will those who have not got housing in our village get it? Please give information.

  3. Sir, I have tried many times but without user ID and password, it will not open, so how will one submit this form through mobile app, only the one who has user ID and password is in trouble.

  4. हम बहुत ही गरीब हैं 7 सालों से किराए पर रह रहे हैं हमें प्रधानमंत्री आवास के सख्त जरूरत

  5. Hame na to ujjwala gass ka labh Mila aur na hi awas Yojana ka labh Mila hai. Agar mil sake to ati Daya hogi.

  6. Sir mai Angad bol raha hu up si Jaunpur jila si bol raha hu mujhe sakt jarurat hai kyu ki kyunki mere pass Ghar nahin Hai

  7. Ashok s/o Kalyan Jo ki bahut garib hai jinko abhi Tak mukhyamantri awas yojna ka labh nahi mila jo apna bharan poshan majduri kar paet bharte hai jinke pass mitti ka kachcha makan hai jispe panni chadi huyi hai aapse anurod hai ki awas den e ki krapa kare

  8. Sir main Bhupender Singh bol raha hu gram salawa jila moradabad agwanpur Bai pass salawa main ek divyang bhakti hu sir mujhe awas ki jarurat hai sir hame iska labh nhi Mila hai sir

  9. Rajendra Prasad Yadav gram Chandrapur jila Amethi Uttar Pradesh nahin hamara ration card banaa hai Sarkar ki aawas mila hai

    • Sir mere paas makan nahin hai job nahi hai 3 saal se aakal yani kheti badi ho pa Raha hai please help me with amakan

Comments are closed.