ग्राम पंचायत मस्टर रोल ऐसे देखें 2024

ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य का भुगतान मास्टर रोल के अनुसार किया जाता है। इस मस्टर रोल में किसी जॉब कार्ड धारक का जितने की हाजिरी दर्ज किया जाता है, उसे उतने दिन की ही मजदूरी मिलती है।इसलिए जितने भी मजदूर रोजगार गारंटी योजना में काम करते है उसे मस्टर रोल में नाम चेक करना आवश्यक होता है। अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत का नरेगा मस्टर रोल मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें |


कई लोगो को मजदूरी का पूरा पैसा नहीं मिल पाते है क्योकि मस्टर रोल में सभी दिन का हाजिरी नहीं भरा होता है।जिसके लिये ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा योजना को पारदर्शी बनाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। अब इस पोर्टल पर सभी लोग घर बैठे नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख सकते हैं |और पूरा पैसा नहीं मिलने पर सुधार करवा सकते हैं | इसलिएआप इस पोस्ट ग्राम पंचायत मस्टर रोल ऐसे देखें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

check gram panchayat master roll

ग्राम पंचायत मस्टर रोल ऐसे देखें gram panchayat nrega master roll check 2024

  • ग्राम पंचायत का नरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Gram panchayat Nrega Master Check Portal
  • लिंक में जाने के बाद रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर quick access के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है।
  • state reports के ऑप्शन को चुनने पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने बाद आप जिस वर्ष का पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • इसके बाद demand allocation & musteroll के सेक्शन में muster roll के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको select का ऑप्शन दिखाई जिसे चुनने पर सभी कार्यो का विवरण खुल जायेगा तो आप कार्य का विवरण देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर दे |
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख सकते है।

इस पोस्ट को भी देखें :-

ग्राम पंचायत मस्टर रोल सामान्य प्रश्न (FAQs)

ग्राम पंचायत मस्टर रोल कैसे देखें ?

ग्राम पंचायत का मस्टर रोल देखने के लिए सरकार की वेबसाइट narega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick access के विकल्प को चुनना है फिर state reports के ऑप्शन को चुनना है अपने राज्य , जिला , ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनना है इसके बाद demand allocation & musteroll के सेक्शन muster roll के विकल्प को चुने फिर जिस कार्य में अपना नाम देखना चाहते उस कार्य को सेलेक्ट करे फिर अपने नाम की सभी विवरण देख सकते है।

मोबाइल से नरेगा मस्टर रोल कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट narega.nic.in को ओपन करके अपने ग्राम पंचायत के नरेगा मस्टर रोल घर बैठे चेक कर सकते है।

अपने ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करे ?

पंचायती राज की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्यो के लिए कितना पैसा आया है घर बैठे चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत का मस्टर रोल कौन बनाता है ?

ग्राम पंचायत के सभी कार्य सरपंच के देखरेख में होता है तो जाहिर सी बात है मस्टर रोल भी सरपंच के द्वारा बनाया जाता है।

मनरेगा योजना की वेबसाइट क्या है ?

मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in है। इसमें जाकर आप मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

मनरेगा योजना से क्या लाभ मिलता है ?

इस योजना के माध्यम से सरकार गांव के मजदूरों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हैं , इससे गांव के मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलती है।

मनरेगा का पैसा से सम्बंधित शिकायत कैसे करें ?

मनरेगा का पैसा से सम्बंधित कोई समस्या या जानकारी प्राप्त करने हो तो वह इसके लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर : 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Please Share :