ग्रीन राशन कार्ड कैसे चेक करें Green Ration Card Check : ग्रीन राशन कार्ड योजना तहत सरकार द्वारा गरीब लोगों को बहुत ही कम कीमत पर हर महीने राशन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य लेकर के चल रही है। योजना के अंतर्गत लोगों को ₹1 किलो की दर से राशन दी जाएगी| प्रत्येक महीना 5 किलो का अनाज दिया जाएगा | यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है, लेकिन इसपर पूर्णत: अमल राज्य सरकार करेगी.
बीपीएल कार्ड वाले लोग भी ग्रीन राशन कार्ड का लाभ ले सकते हैं | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हैं | इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया के द्वारा ग्रीन राशन कार्ड कैसे बनवाते हैं Green Ration Card Apply और आप ग्रीन राशन कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में बताया है | इसलिए आप इस पोस्ट ग्रीन राशन कार्ड कैसे चेक करें में दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं|
Green Ration Card Check Important Details
पोस्ट का नाम | ग्रीन राशन कार्ड कैसे चेक करें |
विभाग | केंद्र सरकार की योजना |
राज्य | झारखण्ड |
लाभार्थी | राज्य की लोग |
उद्देश्य | गरीब परिवार को राशन उपलध करवाना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://aahar.jharkhand.gov.in/ |
झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- जो BPL कार्डधारक है वो भी इस योजना के लिए पात्र है |
- राज्य के SC/ST वर्ग के लोगो को इस योजना के लिए प्राथिमिकता दी जाएगी |
Green Ration Card के लिए दस्तावेज
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र (SC/ST/PVTG के लिए )
- विधवा/विधुर होने पर /पति या पत्नी का प्रमाण पत्र
- विकलांग होने पर विकलांगता का प्रमाण पत्र
- बीमार होने पर उसका मेडिकल प्रमाण पत्र
- स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप तथा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- सभी दस्तावेजो का साइज 500 kb तक होना चाहिए |
ग्रीन राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाइये।
इसके लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है और इस लिंक जो की है –aahar.jharkhand.gov.in टाइप करके सर्च करना है या आप यहाँ से direct झारखण्ड खाद्द,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2.ग्रीन कार्ड के आप्शन पर क्लिक करें
वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर ग्रीन कार्ड के आप्शन में ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |जिसका direct लिंक है http://jsfss.jharkhand.gov.in/ आप इस लिंक पर क्लिक कर ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पर जा सकते हैं |
स्टेप 3. Register पर क्लिक करें
इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Register पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
स्टेप 4. सारे विकल्पों का भरें और Next करें |
आपके सामने इस पेज पर एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको अपने आधार नंबर और आधार नंबर में जो नाम है वो उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे – की नाम ,पिता का नाम ,जन्म दिनांक ,ब्लोक आदि डालने है | सभी जानकारी डालने के बाद Register बटन पर क्लिक करना है |
रजिस्टर करने के बाद आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाते है |इस पेज पर आने के बाद आपको
personal detail में सभी जानकारी भरनी है |और सभी जानकारी भरने के बाद Save Draft बटन पर क्लिक करना है |
अगले स्क्रीन पर फिर आपको bank details में सभी जानकारी भरनी है और Save Draft पर क्लिक करना है | फिर आपको Additional details में जानकारी भरनी है और Save Draft पर क्लिक करना है |
उसके बाद आपको Add Family Member में परिवार का आधार कार्ड अपलोड करना है | उसके बाद आपको चेक बॉक्स में चिन्हित करना है और Submit करना है |
उसके बाद आपको Upload Document के खंड में अपने दस्तावेज उपलोड करने है उसके बाद आपको Save Draft पर क्लिक करना है | फिर आपको Preview के आप्शन में आपको मांगी गई जानकारी भरकर के फाइनल सबमिट करना है | और आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है |
Green Ration Card Status कैसे देखें ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाइये।
अगर आपने आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है और इस लिंक जो की है – http://aahar.jharkhand.gov.in/ टाइप करके सर्च करना है या आप यहाँ से direct झारखण्ड खाद्द,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जा सकते हैं |
2. आवेदन की स्थिति का चयन करें
वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन सेवा के आप्शन में आवेदन की स्थिति का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
3. Check Status पर क्लिक करें
आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement नंबर मेसे कोई एक डालना है उसके बाद आपको सभी जानकारी दर्ज करके Check Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाती है |
Jharkhand Green Ration Card New List 2024 कैसे देखें ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाइये।
अगर आपने आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है और इस लिंक जो की है – aahar.jharkhand.gov.in टाइप करके सर्च करना है या आप यहाँ से direct झारखण्ड खाद्द,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – यहाँ क्लिक करें
वेबसाइट के होम पेज पर आपको कार्डधारक के आप्शन में राशन कार्ड विवरण का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी डिस्ट्रिक्ट ,ब्लाक का चयन करना है उसके बाद सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद ग्रीन राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
ग्रीन राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q :ग्रीन राशन कार्ड पर हर महीने कितने किलो अनाज मिलेगा?
ग्रीन राशन कार्ड पर हर महीने 5 किलो अनाज मिलेगा।
Q : जिनका ग्रीन राशन कार्ड बनेगा, उन्हें कितने रुपए के दर से राशन मुहैया कराया जाएगा ?
ग्रीन राशन कार्ड धारकों को एक रुपए में 5 किलो अनाज प्रदान करने का सरकार प्रावधान जारी करेगी.
Q :ग्रीन राशन कार्ड हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर क्या है ?
अगर आपको राशन कार्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करनी है तो आप निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | हेल्पलाइन नंबर – 1800-212-5512, 0651-712-2723, 0896-958-3111.
Q : ग्रीन राशन कार्ड का लाभ किस राज्य को दिया जाएगा? ?
ग्रीन राशन कार्ड का लाभ भारतवर्ष के संपूर्ण राज्यों में दिया जाएगा.
Q :ऑफलाइन ग्रीन राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
आवश्यक दस्तावेज को लेकर के अपने ब्लॉक या फिर तहसील में जाएं और आवश्यक कार्रवाई को पूरा करें।