गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024| Gujarat Ration Card Download

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024| Gujarat Ration Card Download : सरकार द्वारा वितरित फ्री राशन स्कीम या कम कीमत पर राशन जैसी सुविधाओं का लाभ लेने के लिये आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है | सरकार द्वारा राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन आम जनता के लिये उपलव्द कर दिया है | अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला है और राशन लिस्ट में नाम है तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाये तब भी ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करके राशन प्राप्त कर सकते है।


गुजरात की राशन कार्ड डाउनलोड (Gujarat Ration Card Download) करने के लिये आपको गुजरात सरकार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताई जा रही है | ऑनलाइन उपलब्द इस सुविधा का पता अधिकतर राशन कार्ड होल्डर्स को नहीं है जिसके कारण वो अपना राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते | लेकिन अब आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ यह आसानी से पता लगा सकते हैं की गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Gujarat Ration Card Download

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामगुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
लाभार्थीराशन कार्ड धारक,गुजरात
वर्ष2024
डाउनलोड की प्रकियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटipds.gujarat.gov.in

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 सबसे पहले ipds.gujarat.gov.in में जाइये

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गुजरात की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बॉक्स में ipds.gujarat.gov.in टाइप करके सर्च करें |आप इस लिंक – Gujarat Ration Card Link पर क्लिक कर सीधे इस वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं |

स्टेप-2 वर्ष और माह का नाम चुनें

गुजरात राशन कार्ड का वेबसाइट पन हो जाने के बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। फिर माह का नाम सेलेक्ट करके Go ऑप्शन को चुनें। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में हमने बताया गया है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड कैसे करें

स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

अब गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसमें आपको अपना जिला (Region) का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Gujarat Ration Card Download  Online

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

अब आपके द्वारा चुनें हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना block का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Gujarat Download

स्टेप-5 राशन कार्ड को सेलेक्ट करें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी एरिया की लिस्ट खुलेगा। यहाँ सबसे पहले आपको अपने area name सर्च करना है। एरिया नाम मिल जाने पर उसके सामने राशन कार्ड का प्रकार के नीचे राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Gujarat Download

स्टेप-6 राशन कार्ड में अपना नाम खोजें

जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे, उस एरिया की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आप अपना नाम खोजना है। यहाँ card holder name के साथ ration card number दिया रहेगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Ration Card Gujarat Download

स्टेप-7 गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड करें

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम मिलने के बाद ब्राउज़र मेनू बटन को चुनें। अब यहाँ print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर destination में save as pdf विकल्प को चुनें। फिर नीचे save बटन को सेलेक्ट करके गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card Gujarat Download  Online

इस पोस्ट में हमने आपको गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें बताया है | अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हमारा प्रयास राशन कार्ड से सम्बंधित हर एक सुविधाओं को आम जनता तक आसानी से पहुँचाना है | इसी तरह के आर्टिकल के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

इसे भी पढ़ें – गुजरात राशन कार्ड नई लिस्ट

संक्षिप्त जानकारी –

आसान से शब्दों में कहें तो अगर आपको गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड करना हो तो आपको  सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च में  खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद वर्ष और माह का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर अपने जिला, ब्लॉक और एरिया का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें। अब ब्राउज़र में प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके गुजरात की राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड सामान्य प्रश्न (FAQ)

गुजरात में नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

गुजरात का राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको गुजरात के खाद्य पोर्टल ipds.gujarat.gov.in को open करना है | इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और एरिया का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें। अब ब्राउज़र मेनू में प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके गुजरात में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

राशन कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो क्या करें ?

राशन कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर लें। इससे आपको राशन दुकान से राशन मिलता रहेगा। फिर आप फ़ौरन डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें। आपके आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर आपको दूसरा राशन कार्ड मिल जायेगा।

गुजरात राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर  क्या है ?

अगर आप  गुजरात राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत करना कहते हैं या आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो तब आप हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर – 1800-233-5500, 1800-233-0222 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं  ।

Please Share :