Haryana Ration Card Download | पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 : फ्री राशन स्कीम या कम कीमत पर राशन जैसी सुविधाओं का लाभ लेने के लिये आपके पास सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड का होना आवश्यल है | अगर आपने राशन कार्ड का आवेदन हाल ही में लिया है और अभी तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है तब आप पीडीएफ में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाये तब आप डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करके राशन प्राप्त कर सकते है।
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा आम लोगों के लिये ऑनलाइन कर दी गयी है | ऑनलाइन उपलब्द इस सुविधा का पता अधिकतर राशन कार्ड होल्डर्स को नहीं है जिसके कारण वो अपना राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते | लेकिन अब आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ यह आसानी हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (haryana ration card download) यह जान सकते हैं |
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित जानकारी
पोस्ट का नाम | पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक,हरियाणा |
वर्ष | 2024 |
डाउनलोड की प्रकिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | hr.epds.nic.in |
पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?
1. सबसे पहले hr.epds.nic.in वेबसाइट को ओपन करें
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल या वेब ब्राउज़र में epds portal of haryana को ओपन करना है। इसका डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है जिससे आप बिना कोई परेशानी के वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे –hr.epds.nic.in
2. MIS & REPORTS विकल्प को सेलेक्ट करें
जैसे ही हरियाणा फ़ूड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर आपको ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको MIS & REPORTS के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सूची देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
3. REPORTS विकल्प पर क्लिक करें
जैसे ही MIS & REPORTS के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर reports नाम का विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको REPORTS के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सूची देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
4. Ration Card पर क्लिक करें
जैसे ही REPORTS के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर बहुत सारे option का नाम का विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको Ration Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सूची देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
5. DFSO NAME पर क्लिक करें
जैसे ही Ration Card पर विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर बहुत सारे DFSO NAME की लिस्ट आयेगी यहां आपको DFSO NAME के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। इस लिस्ट में अपना DFSO NAME ढूंढ कर उसे सेलेक्ट कर लें।
6. AFSO NAME पर क्लिक करें
जैसे ही DFSO NAME पर विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर बहुत सारे AFSO की लिस्ट है इस लिस्ट में आपको अपना AFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करना है।जैसे हमने यहाँ AFSO Ambala Cantt चुना हैं। जैसा आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |
7. अपना FPS ID सेलेक्ट करें
AFSO सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले FPS यानि सरकारी राशन दुकान की पूरी लिस्ट आएगा। यानि आपको जिस राशन दूकान से राशन मिलता है, उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपना FPS ID को सेलेक्ट कीजिये।
8. अब राशन कार्ड नंबर के सामने View विकल्प चुनें
जैसे ही FPS ID सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता / पति का नाम और अन्य डिटेल दिए रहेंगे। इसमें आप अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के नाम के सामने View विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है |
9. राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड करें
अब स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। इसमें मुखिया का फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का नाम और राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी दिया रहेगा। यहाँ सबसे नीचे Print बटन को सेलेक्ट करके हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है |
हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित कैसे शिकायत दर्ज करे ?
सबसे पहले आपको AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक है – http://epos.haryanafood.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
सबसे पहले आपको AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक है – http://epos.haryanafood.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको Lodge to Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रीवांस का फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इस फॉर्म के बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Complainant Details , Grievance Pertains to , Grievance Details आदि भरनी होगी।
सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपकी शिकायत दर्ज वेब पोर्टल पर हो जाएगी।
हरियाणा राशन कार्ड दर्ज शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?
सबसे पहले आपको AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको View Status of your Grievance का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको अपना ग्रीवांस नंबर (Grievance Number ) और मोबाइल नंबर भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके screen पर दर्ज शिकायत की स्थिति आ जाएगी।
Haryana ration card download सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q. हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
खाद्य विभाग हरियाणा ने food portal उपलब्ध कराया है।हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए hr.epds.nic.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपना DFSO और AFSO का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर अपना FPS ID चुनें। अब लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
Q. हरियाणा राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कैसे करें ?
हरियाणा राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए हरियाणा खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने DFSO और AFSO का नाम चुनें। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चुनें। इसके बाद प्रिंट बटन को चुनें। फिर ब्राउज़र में save as pdf विकल्प को सेलेक्ट करके राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
Q. हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट है – hr.epds.nic.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर राशन कार्ड सर्विस में राशन कार्ड ऑनलाइन को चुनें। अब अपने जिला और ब्लॉक का नाम चुनें। इसके बाद लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Q. हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड है ?
आपको बता दें हरियाणा में कई प्रकार के राशन कार्ड है जैसे -पीला, हरा, खाकी और गुलाबी।
Q. राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?
अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आपकी कोई समस्या या शिकायत हो तो सम्बंधित विभाग के कार्यालय में लिखित में देवें। वहां आपकी समस्या का निदान करने हेतु अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गए है।राशन कार्ड लिस्ट सम्बन्धित अन्य जानकारियों के लिए खाद्य और आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2087 पर सम्पर्क करें।
इस पोस्ट में हमने आपको पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें यह आसान स्टेप के माध्यम से बताने का प्रयास किया है |
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हमारा प्रयास राशन कार्ड से सम्बंधित हर एक सुविधाओं को आम जनता तक आसानी से पहुँचाना है | इसी तरह के आर्टिकल के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें |
इस पोस्ट को भी देखें :-