हरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन 2024

APL/ BPL Haryana Ration Apply 2024 : हरियाणा सरकार द्वारा अब नया राशन कार्ड बनाने कि प्रक्रिया को ऑनलाइन कर  दिया गया है जिससे अब राज्य के लोग घर बैठे  हरियाणा खाद्य एवं रसद विभाग सरकार कि वैबसाइट से हरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन  आवेदन कर सकते है| खाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा सरकार द्वारा एपीएल बीपीएल नई राशन कार्ड (Haryana Ration Card Apply Online) राज्य के लोगों को आर्थिक स्थिति के अनुसार प्रदान किया जाता है,और राशन कार्ड मिलने पर लोग  प्रतिमाह एक निर्धारित रेट पर  सभी महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थों जैसे गेहूं, चावल, दाल, चीनी आदि को प्राप्त कर सकते हैं।


हरियाणा राज्य में कोई भी गरीब व्यक्ति या आर्थिक स्थिति से मजबूर व्यक्ति भूखा ना सोये जिसमे मुख्यत मजदुर और  BPL / APL परिवार आते हैं | ऐसे परिवारों को हर महीने कम मूल्य में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन कम मूल्य  में देने के उदेश्य से हरियाणा राशन कार्ड योजना को शुरू किया गया है| APL/ BPL Haryana Ration Apply 2024 Free Ration Cardका ऑनलाइन आवेदन करने के बाद राशन कार्ड परिवार के मुख्य व्यक्ति के नाम पर राशन कार्ड बनाया जाता है और इसमे  परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ दिया जाते है| अगर आपका नाम हरियाणा की राशन कार्ड लिस्ट मे नहीं हैं तो इसे अप्लाई करें | हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें  और फॉलो करें |

APL/ BPL Haryana Ration Apply

हरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई से संबन्धित जानकारी

पोस्ट का नामहरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन APL/ BPL
राज्यहरियाणा
संबंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग हरियाणा
उद्देश्यहरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कर उचित दर पर राशन प्रदान करना
राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in

Haryana Ration Card तीन प्रकार के होते हैं |

  • APL (गरीबी रेखा से ऊपर)
  • CBPL (गरीबी रेखा से नीचे का केंद्र)
  • AAY (अंत्योदय अन्न योजना)

एक OPH (अन्य प्राथमिकता घरेलू) प्रकार का राशन कार्ड भी हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया जाता है |

हरियाणा राशन के लिए पात्रता क्या है ? APL/ BPL Haryana Ration Apply Eligibility

  • हरियाणा के स्थाई निवासी ही नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.
  • राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड और वोटर आयडी कार्ड का होना जरुरी है.
  • परिवार में मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनाया जाता है.
  • Haryana Ration Card ऑनलाइन बनाने के लिए आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 10,000 हजार रूपये से अधिक नही होनी चाहिए.
  • इन पात्रता से आप Haryana Me New Ration Ke Liye Online Aavedan या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है ?

  1. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का वर्तमान फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. गैस कनेक्शन
  4. पिछले बिजली बिल की कॉपी
  5. पैन कार्ड
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. बैंक पासबुक

APL/ BPL Haryana Ration Online Apply 2024 कैसे करे ? हरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा |

हरियाणा राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Food Civil Supplies & Consumer Affairs Departments Government of Haryana की Official Website पर जाना होगा ।जिसका आधिकारिक वेब पोर्टल है – haryanafood.gov.in | आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस website का होमपेज खुल जाएगा।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Haryana Ration Apply

स्टेप 2 : online ration card का ऑप्शन सिलैक्ट करें

जैसे ही आप Homepage पर आ जाते है तो फिर उसके बाद आपको ऊओर दिखाये गए पेज पर ठीक नीचे  online ration card का ऑप्शन दिखाई देगा। राशन कार्ड का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप नीचे की image देख सकते है।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Haryana Ration Apply

स्टेप 3 : लॉगिन / रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें

अब जैसे ही आप ऊपर का स्टेप फॉलो कर आगे बढ़ते है उसके बाद आपके समाने Saral Haryana Portal का होम पेज खुल जायेगा। इस पोर्टल पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा | अगर आप हरियाणा राशन कार्ड का नया आवेदन करना चाहते हैं  तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है –

Haryana Ration Apply

स्टेप 4 : अगर आप रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन किए हैं तो

अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं आपको Registration here पर क्लिक करना होगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक और नया  पेज खुल जायेगा जिस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा । जिसमे मांगी गयी सारी जानकारी को देकर आप आगे की प्रक्रिया को पूरा करें |  जैसा नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है – 

Haryana Ration Apply

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको पुनः स्टेप 3 को फॉलो क  सरल हरयाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आपको ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प  का चयन करें और  पूरी जानकारी सही सही भरें साथ ही मांगे गए दस्तावेज़ के साथ अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें।   

इस पोस्ट में हमने आपको हरियाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें इस बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को Facebook और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q.    हरियाणा राशन कार्ड  Online Kaise Banaye?

 हरियाणा के नागरिक सरल पोर्टल कि वेबसाइट पर लॉग इन करके हरियाणा में नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q.  हरियाणा राशन कार्ड कि वेबसाइट क्या है?

 हरियाणा राशन कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट:-(https://haryanafood.gov.in/).

Q.  किसका हरियाणा में राशन कार्ड बनेगा.

 जिन नागरिको का हरियाणा में राशन कार्ड नही बना हुआ है वो सभी नागरिक अपना राशन कार्ड बना सकते है अमीर और गरीब दोनों नागरिक हो हरयाणा राशन कार्ड बना सकते है.

Q.  Haryana Ration Card List मे नाम कैसे चेक करें ?

 हरियाणा के नागरिक खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के हरियाणा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है.

Q.  नया हरियाणा राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

आपके द्वारा सरल पोर्टल कि https://saralharyana.gov.in कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन नया हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई करने के तुरंत बाद राशन कार्ड नंबर मिल जाता है जिनका आप प्रिंट आउट निकलवा सकते है|

Q.  हरियाणा राशन कार्ड आदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आपको हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Q.  नया हरियाणा राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

 आपके द्वारा सरल पोर्टल कि https://saralharyana.gov.in कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन नया हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई करने के तुरंत बाद राशन कार्ड नंबर मिल जाता है जिनका आप प्रिंट आउट निकलवा सकते है.

Q.  हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 आप हरियाणा राशन कार्ड से जुडी जानकारी के लिए Haryana Ration Card Helpline Number 1800-180-2087 पर सम्पर्क कर सकते है.

Please Share :