हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें 2024

Haryana Ration Card Status 2024 : यदि आपने हरियाणा खाद्य विभाग के राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन किया है या पुराने राशन कार्ड में  किसी प्रकार का अपडेट किया है तो अब आपके लिये  हरियाणा खाद्य विभाग ने राशन कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है | Ration Card Status Haryana Check को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास application referance id होना चाहिए। ये id आपको राशन कार्ड के नये आवेदन करने के बाद मिलता है।


आप राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने के लिए saralharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसमें इसका स्टेटस चेक करने की सुविधा है।लेकिन हमारे अधिकांश हरियाणा नागरिकों  को इस सुविधा की जानकारी नहीं है जिस कारण वो इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते |

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिये ऐसे नागरिकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको बताएंगे कि आप सरल हरियाणा पोर्टल के द्वारा किस तरह अपने Ration Card Status Haryana Check 2024 कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप राशन कार्ड के लाभार्थी बनने वाले हैं या नहीं । इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Haryana Ration Card Status हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस से सम्बंधित जानकारी

पोस्ट का नामहरियाणा राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हरियाणा
लाभार्थीहरियाणा के राशन कार्ड हितग्राही
राशन कार्ड स्टेटस देखेंऑनलाइन माध्यम द्वारा
आधिकारिक पोर्टलsaralharyana.gov.in

हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ? Haryana Ration Card Status Check 2024

हरियाणा राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिये आपको Online Food and Supply Ration Card Status Haryana के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको यहाँ आसान से स्टेप के माध्यम से बताई जा रही जिसे आप फॉलो करें |

हरियाणा राशन कार्ड का स्टेटस करने के लिए सबसे पहले saralharyana.gov.in वेब पोर्टल में जाना होगा। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच सकते हैं   – saralharyana.gov.in

अब आधिकारिक वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी इसमें आपको कई अलग-अलग प्रकार की सुविधाओं के लिए ऑप्शन देखने को मिलेंगे | इसमें Track Your Service Online ऑप्शन में Track Application Online का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस पता करने के लिये आपको Track Application Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जा रहा है –

 Ration Card Status Haryana

अब आपको इसप्रकार से अपने विकल्प का चयन करना है | जो हैं –

  • Select Department ऑप्शन में Food and Supplies Department का ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • अब Select Service ऑप्शन में Deletion of Member in Ration Card सेलेक्ट करें
  • अब Application Referance ID भरकर Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • आप राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
 Ration Card Status Haryana

आप हरियाणा राशन कार्ड का स्टेटस  अब SMS के द्वारा भी track कर सकते है।अगर आप Haryana ration card application status को मोबाइल पर ट्रैक करना चाहते हैं तो इस मैसेज को फॉलो करें।

  • Type SARAL and send to 9954699899 to track your application from your registered mobile number
  • Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 9954699899 to track your application/ticket from any mobile number 

इस पोस्ट में हमने आपको  हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें इसके बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया  इस पोस्ट को facebook और whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

हरियाणा राशन स्टेटस चेक सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। राशन कार्ड डिटेल PFS स्टेटस चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड आवेदन स्टेटस देखने के लिए saralharyana.gov.in होटल पर विजिट कर सकते हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड को क्या ऑनलाइन चेक कर सकती हैं ?

जी हां आप हरियाणा के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और राशन कार्ड से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर  सकते है।

Q. हरियाणा राशन कार्ड डिटेल कैसे पता करें?

हरियाणा राशन कार्ड डिटेल को चेक करने के लिए  सरल अंतोदय पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख में नए राशन कार्ड को ट्रैक करने और राशन कार्ड डिटेल को चेक करने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया दी गई है आप इसे फॉलो कर सकते हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: PDS :- 1967 & 1800-180-2087

Please Share :