Haryana Scholarship : हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे Haryana Scholarship : हरियाणा सरकार द्वारा स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए किया गया है |हरियाणा छात्रवृत्ति योजना एक बहुत ही प्रतिष्ठित सरल योजना है। यह हरियाणा छात्रवृत्ति विभिन्न प्रकार के जाती और श्रेणी के छात्र को प्रदान की जाएगी। जिससे वे अपनी शिक्षा को निरन्तर कर सके।अगर आप भी हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी जा रही जानकारी को पूरा देखें |


हरियाणा के जो छात्र आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते अब वे सरकार द्वारा प्राप्त छात्रवृति से अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। Haryana Scholarship पाने के लिए छात्रों को पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा होगा जिसके बाद ही छात्र छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी हरियाणा निवासी है और अपने लिए हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी जा रही जानकारी के माध्यम से आप आसानी से हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं ||तो चलिये शुरू करते है|

Haryana Scholarship apply

Haryana Scholarship apply Important Details

पोस्ट का नामहरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे
लॉन्चहरियाणा सरकार द्वारा
राज्यHaryana
लाभार्थीहरियाणा के छात्र
उद्देश्यछात्रवृति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhryscbcschemes.in

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे | Haryana Scholarship apply kaise kare 2024

  • हरियाणा छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन करना है |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – Haryana Scholarship apply
  • जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जायेंगे। तो आप के सामने इसका एक होम पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • इसके बाद आप को इस पेज में Apply For Post Metric Scholarship का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आप को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद आप को इस Proceed To Register के बटन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आप से कुछ जानकारी पूछेगा उसे आप को भर लेना है।
  • इसके बाद आप को पासवर्ड आप के द्वारा रजिस्टर ईमेल आईडी और नंबर पर भेजा दिया जायेगा।
  • इसके बाद आये हुए पासवर्ड को डालकर लॉगिन करे।
  • इसके बाद आप को प्राप्त आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से पढ़कर भर लेना है। और पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद फॉर्म को अच्छे से पढ़कर फॉर्म की जांच कर ले। और सेव और प्रोसीड के बटन को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद अप्रोच फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करे। और सेव एंड प्रोसीड के बटन को सेलेक्ट करे।
  • इस प्रकार से आप हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है।

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

  • हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आप को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इसके लिए आप के पास कक्षा 10 उत्तीर्ण की हुई मार्कशीट होनी चाहिए।
  • इसके लिए आप को कक्षा 12 उत्तीर्ण की हुई मार्कशीट होनी चाहिए।
  • इसके लिए प्रत्येक आवेदक के पास परिवार का पहचान पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण
  • पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • सीएपी प्रवेश आवंटन पत्र
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फीस रसीद
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र

Haryana Scholarship सामान्य प्रश्न (FAQs)

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आधारिक वेबसाइट क्या है ?

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आधारिक वेबसाइट hryscbcschemes.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से इस योजना के लिए सकते है। इसकी और अधिक जानकारिओं के लिए आप हमारे इस आर्टिकल में ऊपर जाकर देख सकते है।

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

हरियाणा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट hryscbcschemes.in पर जाये। फिर Apply For Post Metric Scholarship ऑप्शन को चुने । फिर Proceed To Register के बटन को चुने । फिर दिए हुए विवरण को भरकर रजिस्ट्रर ईमेल आईडी और नंबर पर भेजे हुए पासवर्ड को भरे और लॉगिन करे । फिर प्राप्त आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर दस्तावेजों को अपलोड करे और फॉर्म की जांच कर सेव और प्रोसीड के बटन को चने। फिर अप्रोच फॉर्म का ऑप्शन को चुने और फिर से सेव एंड प्रोसीड के बटन को चुने।

हरियाणा स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करे ?

हरियाणा स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट haryana.gov.in पर जाये। फिर Check The Status ऑप्शन को सेलेक्ट करे। फिर अपना Reference Number Or Application Number को भरे। फिर सर्च के बटन को सेलेक्ट करे। फिर आपके सामने Haryana Scholarship Application Status आपके सामने ओपन होकर आ जायेगा। फिर आप आसानी से अपनी हरियाणा स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

हरियाणा छात्रवृत्ति सम्बन्धित यदि छात्रों को कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उन्हें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

सभी छात्र जो स्कॉलरशिप सम्बन्घित किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे हेल्पलाइन नंबर – 18001802128, 0172-5059102 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट के contact से भी संपर्क कर सकते हैं |

Please Share :