हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें 2024

Himachal Pradesh Ration Card List 2024 : इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की  हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखा जाए | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डिजटली माध्यम  राशन कार्ड देखने की सुविधा उपलव्द करा दी गयी है |अब आपको अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने हेतु कही इधर उधर नहीं भटकना होगा। Himachal Pradesh Ration Card List 2024 में नाम देखने के लिये सरकार द्वारा epds.co.in वेब पोर्टल शुरू किया गया है जहाँ से आप आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकेंगे


अब एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू हो जाने से राशन प्राप्त करना और आसान हो गया है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। राशनकार्ड की सूची परिवार के सदस्य की वार्षिक आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी की जाती है। राशन कार्ड का होना सभी के लिए अनिवार्य है।  इसलिए इस पोस्ट में हम राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी हर एक आवश्यक स्टेप के साथ बता रहे हैं |

Himachal Pradesh Ration Card List

विषय सूची देखें -

हिमाचल प्रदेश के जिलों का नाम जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

हिमाचल प्रदेश के  जिलों का नाम जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सभी जिलों के निवासी घर बैठे सूची में नाम देख पाएंगे –

बिलासपुर (Bilaspur)चंबा (Chamba)
हमीरपुर (Hamirpur)कांगड़ा (Kangra)
किन्नौर (Kinnaur)कुल्लू (Kullu)
लाहौल (Lahaul)मंडी (Mandi)
शिमला (Shimla)सिरमौर (Sirmaur)
सोलन (Solan)ऊना (Una)

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट के लाभ –

  • हिमाचल प्रदेश के लोग अब राशन कार्ड से संबधित विवरण ऑनलाइन अपने घर बैठे आसानी से देख सकते है।
  • राशन कार्ड का एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है, लेकिन राशन कार्ड मुख्यतः कम दर में राशन वितरण के लिए किया जाता है।
  • सरकार द्वारा प्रति माह गेहूं, चावल व केरोसिन आदि को काफी कम मूल्य पर वितरित किया जाता है।
  • राशन कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में भी किया जाता है, जैस – आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने, बिजली कनेक्शन लेने, बच्चों के स्कालरशिप फॉर्म के लिए आवेदन करने आदि कहीं स्थानों पर इसका प्रयोग होता है।
  • हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड का उपयोग आप हर एक सरकारी कार्यों के लिये कर सकते हैं |

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज़ –

  • हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी ही हिमाचल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • निवास का प्रमाण।
  • आयु का प्रमाण।
  • पहचान का प्रमाण।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ग्राम पंचायत सूची कैसे चेक करें ? हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें 2024 Himachal Pradesh Ration Card List

हिमाचल प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh पर नई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल / कंप्यूटर में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने यहाँ आसान से  स्टेप के माध्यम से आपको  को बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़कर राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया को पूरा करें | 

स्टेप -1 सबसे पहले epds.co.in वेब पोर्टल को ओपन करें

सबसे पहले आपको  ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in पर जाना है। जिसक आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है – http://epds.co.in/Default.aspx  इस लिंक के द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे |



स्टेप -2 Ration Cards Depot Wise ऑप्शन को चुनें

ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें लेफ्ट साइड में FPS Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए इसमें Ration Cards Depot Wise ऑप्शन को चुनें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Himachal Pradesh Ration Card List

स्टेप -3 District और Block का नाम सर्च करें

इसके बाद आगे स्टेप में आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। इसमें सबसे पहले अपना District का नाम सेलेक्ट करें। फिर इसी तरह Block का नाम भी सेलेक्ट कर लें। दोनों डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।

Himachal Pradesh Ration Card List

स्टेप -4 FPS ID सेलेक्ट करें

District और Block का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दूकान की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में FPS ID एवं FPS Shop Name दिखाई देगा। आपका नाम जिस राशन दूकान के अंतर्गत आता है उसकी FPS ID को सेलेक्ट करें। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Himachal Pradesh Ration Card List

स्टेप -5 Ration Card List चेक करें

जैसे ही आप FPS ID सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डधारी का लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो।जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Himachal Pradesh Ration Card List

स्टेप -6 Ration Card List के सदस्यों का विवरण चेक करें

अब आपके सामने जो पेज open है उसमे आप जैसे ही RationCardNo के ठीक लेफ्ट में दिये ID पर क्लिक कीजियेगा तो आपके सामने उस RationCardNo उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड के सदस्यों का सूची आ जायेगा | इसी तरह आप हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट को भी देख सकते हो। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है  –

Himachal Pradesh Ration Card List

HP राशन कार्ड से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत कैसे करें (Himachal Pradesh Grievance Redressal Online)

अगर आपकी राशन कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या शिकायत हो तब आप ऑनलाइन शिकायत निवारण सुविधा का लाभ ले सकते हो।आप यहाँ दिये निर्देश के अनुसार अब राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत online भी कर सकते हैं |  हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग ने ePDS ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर इसकी सुविधा प्रदान किया है। इसके लिए सबसे पहले epds.co.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड मेनू में Grievance Redressal विकल्प को सेलेक्ट करें।जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –



Himachal Pradesh Ration Card List

इसके बाद शिकायत निवारण का पेज खुलेगा। इसमें आप राशन कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या और शिकायत लिखकर सबमिट कर सकते हो। इसके बाद खाद्य विभाग आपकी समस्या या शिकायत पर उचित कार्यवाही करेगा। आप किये जा रहे कार्यवाही का स्टेटस भी चेक कर सकते हो। इसके लिए Grievance Tracking का ऑप्शन सेलेक्ट करें और Grievance Id एवं Registered Mobile No. एंटर करके अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हो।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQs)

Q. ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश कैसे देखें ?

ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले epds.co.in वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके बाद अपना जिला और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करके सर्च करना है। फिर लिस्ट में FPS ID सेलेक्ट करेंगे, तब राशन कार्ड की लिस्ट खुल जायेगा। आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो।

Q. hp e ration card के फायदे?

हिमाचल प्रदेश की राशन कार्ड के माध्यम से आपको सिर्फ एक मोबाइल फोन में राशन कार्ड दिया जाएगा जिसकी सहायता से बिना किसी दस्तावेज दिखाए राशन का लाभ ले पाओगे ।

Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे?

अगर आपको हिमाचल प्रदेश की नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना हो तो food department की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in में विजिट करना होगा। इसके बाद Depot wise ration card list चेक कर सकते हो। 

Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनवाये?

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आपके क्षेत्र से संबंधित शासकीय कार्यालय या ऑनलाइन ईपीडीएस पोर्टल Hp पर जाकर राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हो ।

Q. राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या डिटेल देने की जरुरत पड़ेगी ?

ऑनलाइन e ration card print करने के लिए आप आधार नंबर दे सकते है। या आप राशन कार्ड आई डी के द्वारा भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Q. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड वेबसाइट का नाम क्या है?

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड वेबसाइट का नाम यह है। https://epds.co.in/

Q. हिमाचल प्रदेश कार्ड से सम्बंधित शिकायत/सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन  नंबर क्या है ?

हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए toll free नंबर उपलब्ध कराया है। अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो इन नुम्बरो पर कॉल कर सकते है –

Toll Free Number – 1800-180-8026

Consumer Helpline Number – 1967

ePDS Call Center – 1967

Please Share :