नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ऐसे देखें ऑनलाइन 2024

सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब राशन कार्ड धारकों को पहले की अपेक्षा ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन ये लाभ केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा की नई लिस्ट में होगा | अगर आपने हाल ही में राशन कार्ड का नया आवेदन किया है या आप पहले से राशन कार्ड धारक हैं तो तो क्या आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में है ? अगर आपको नहीं मालूम तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से देख सकते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में है या नहीं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |

खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए National Food Security Portal बनाया गया है। यहाँ कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। जिसके कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। |खाद्य सुरक्षा वेबसाइट पर राशन कार्ड क सारी जानकारी को उपलव्द किया गया है | अगर आप नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें | तो चलिये शुरू करते हैं |

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ऐसे देखें ऑनलाइन | khadya suraksha me naam hai ya nahin check Kare 2024

स्टेप-1 खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें

नई खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें।

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

जैसे ही खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए ऊपर मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details on State Portals को सेलेक्ट करें।

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-3 राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अब इसके बाद भारत के सभी राज्यों की लिस्ट स्क्रीन में आपको दिखाई देगा। यहाँ हम जिस राज्य से है, उस राज्य का नाम खोजना है। आपका राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-4 अपना जिला चुनें।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसे मैं आगरा जिला में रहता हूँ तो Amethi पर क्लिक करूँगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-5 अपना ब्लॉक चुने।

जिला सेलेक्ट करने के बाद ऊपर आपको नगरीय क्षेत्र का विकल्प मिलेगा। हमें ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड सूची देखना है इसलिए नीचे ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प में जाना है। और यहाँ अपना ब्लॉक चुनना है। जैसे – बहादुरपुर |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-6 अब आप ग्राम पंचायत चुनें।

जैसे ही आप  ब्लॉक चुनेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आपको अपना ग्राम पंचायत का नाम खोजकर उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – काशिमपुर |जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –



khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले राशन दुकानदार का नाम खुलेगा। यहाँ राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। आपको जिसमें भी अपना नाम देखना हो उसकी राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-8 राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें

अब जैसे ही आप राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे,अगले  स्क्रीन पर सभी पात्र राशन कार्डधारकों की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, यूनिट संख्या आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप नई खाद्य सुरक्षा में नाम चेक कर सकते है। 

khadya suraksha me naam hai ya nahin check

स्टेप-9 खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं देखें

जैसे ही आप राशन कार्ड को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर सभी खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम देख सकते है।

khadya suraksha me naam hai ya nahin check


नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं देखने के लिए राज्यवार लिंक

ऊपर हमने आपको एक राज्य उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड कैसे देखें इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी बताया है। ठीक इसी तरह हमने अन्य सभी राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की जानकारी पहले ही बता चुके है। आप नीचे टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक खाद्य सुरक्षा में नाम देखें पर क्लिक करें।

राज्य का नामखाद्य सुरक्षा में नाम देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)

नई खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ऐसे देखें ऑनलाइन ?

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं इसे चेक कर करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनना है। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करेंगे। फिर सभी राशन कार्ड होल्डर्स की लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप देख सकेंगे कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में है या नहीं।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नहीं आया है, तब आपको फिर से निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जोड़ने के लिए निर्धारित फॉर्म एवं सभी डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन पश्चात् आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आ जायेगा।

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगते है ?

1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. आय प्रमाण पत्र
4. बिजली बिल
5. बैंक पासबुक की छायाप्रति

Please Share :

Leave a Comment