महतारी वंदन योजना में आवेदकों को नहीं मिलेगा 1000 रुपया अगर नहीं किया यह काम Mahtari vandana yojana 1000 rupya

Mahtari vandana yojana 1000 rupya nahi milega :अगर आपका भी नाम महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची में है तो आपको बता दें की महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 की धनराशि हर महीने जारी की जाएगी। योजना के तहत एक नई अपडेट जारी की गई थी कि जिन महिलाओं का आधार उनके अकाउंट से लिंक नहीं है और उनका डीबीटी एक्टिव नहीं है उन्हें जल्द से जल्द ये प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए वरना उनकी किस्त अटक सकती है। इस कार्य को पूरा कराने की समय सीमा 5 मार्च है, यानि 5 मार्च से पहले पहले महतारी वंदन योजना के तहत आधार सीडिंग हो जानी चाहिए। अगर आपने अभी तक यह करना नहीं किया हैं तो कैसे चेक आकर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |


अब जबकि ये स्पष्ट हो चुका है कि 3 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के बहुत से जिलों के बैंक खोले जाएंगे तो ऐसे में अगर आप के जिले में भी 3 मार्च को आधार सीडिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। तो आप भी अपने आधार को अपने अकाउंट से लिंक करा लें साथ ही डीबीटी भी सक्रिय करा लें ताकि आने वाले समय में आपको योजना से संबंधित कोई भी परेशानी न उठानी पड़े। Mahtari vandana yojana 1000 rupya के लिये डीबीटी सक्रिय करवाने के लिये आपको अपने बैंक जाना होगा जहाँ आपका खाता है या जो खाते का विवरण आपने महतारी वंदन योजना के तहत करने के समय दिया | जिसके बाद आप अपने बैंक खाते डीबीटी सक्रिय का स्टेटस चेक कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है | तो चलिये शुरू करते है|

Mahtari vandana yojana ka nahi milega 1000 rupya

महतारी वंदन योजना का बैंक खाता DBT स्टेटस कैसे चेक करें

  • महतारी वंदन योजना का बैंक खाता DBT स्टेटस चेक करने लिये या बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं इसे चेक करने के लिये इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जायें | वेबसाइट खुलने के बाद आप Bank Seeding Status (बैंक सीडिंग स्थिति) विकल्प का चयन करें |
  • वेबसाइट ओपेन होने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें उसके बाद सिक्यूरिटी कोड डालकर send otp बटन पर क्लिक करें |
  • आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर पे एक otp आएगा उसे इंटर करें
  • जैसे ही आप otp इंटर करेंगे आपके आपने Aadhaar -Bank Mapping का स्क्रीन आएगा |
  • जिसमे आपका आधार नंबर ,बैंक सीडिंग स्टेटस ,तारीख और बैंक का नाम होगा |
  • अगर बैंक सीडिंग स्टेटस (bank seeding status) Active होगा तो आपको इस योजना का 1000 रुपया मिलेगा |
  • अगर बैंक सीडिंग स्टेटस (bank seeding status) Not Active होगा तो आपको महतारी वंदन योजना अंतरिम लिस्ट में अपना नाम देखना होगा और इसके कारण को जानने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करने होगी |

महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची में अपना नाम कैसे देखें जिन्हें मिलेगा 1000 रुपया | Check name in CG Mahtari Vandan yojana antrim list online

महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची ऐसे चेक करें

  • महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची में आपका नाम है की नहीं और किनका नाम स्वीकार हुआ यह आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं जिसके लिये आपको इसकी अंतरिम सूची चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल से कोई भी एक ब्राउजर या फिर गूगल ओपेन कर Mahtari Vandana Yojana सर्च कर लेना है। या महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें |
  • आधिकारिक वेबसाइट में अनंतिम सूची में क्लिक करे |
  • महतारी वंदन योजना अनंतिम सूची के विकल्प का चयन करेने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आएगा |
Mahtari Vandana Yojana Antrim Suchi
check
  • इस पेज में आप सबसे पहले आप अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें फिर क्षेत्र का उसके बाद अपने ब्लॉक/नगरीय निकाय का चयन करें |
  • अब आप परियोजना का चयन कर आगे बढें फिर सेक्टर का चयन करें |
  • अब आप गाँव / वार्ड का चयन कर आगे बढें |
  • अब आप आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम का चयन करें | जिसके बाद उस आंगनबाड़ी केन्द्र में जितने भी हितग्राहियों की जानकारी है वो आपके सामने खुल के आ जाएगी | जो इस तरह से दिखेगा |
how to check name in Mahtari Vandana Yojana Antrim Suchi,
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची चेक कर सकते हैं |

इन महिलाओं को दिया जाएगा महतारी वंदन योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ की विवाहित, परित्यक्ता महिलाएं और विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के जरिए महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। उन्हें अपने छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी और पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा। अगर आप भी छत्तीसगढ़ की स्थाई निवासी महिला है और आपने इस योजना के तहत आवेदन कर दिया है, तो 5 मार्च से पहले पहले अपने अकाउंट से आधार लिंक जरूर करा लें। जिनका आधार लिंक नहीं होगा, उनके अकाउंट में योजना की धनराशि नहीं ट्रांसफर की जाएगी।

10 मार्च को आ रही है पहली किस्त

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च 2024 को जारी की जाएगी। ये किस्त सरकार की तरफ से डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में जारी की जाएगी। आपको बता दे सैकड़ो महिलाएं अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवाने के लिए बैंक शाखा जा रही है और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रही हैं।   महिलाओं का कहना है कि आवेदन करते समय उन्हें इस बात के बारे में नहीं बताया गया था कि आधार लिंकिंग जरूरी है, लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि 5 मार्च तक आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी ताकि किसी भी महिला की किस्त अटके नहीं और हर महिला को इस योजना का लाभ मिल सके।

इस पोस्ट को भी देखें –

महतारी वंदना योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)

महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची ऐसे चेक करें ?

महतारी वंदन योजना अंतरिम सूची में आपका नाम है की नहीं और किनका नाम स्वीकार हुआ यह आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं जिसके लिये आपको इसकी अंतरिम सूची चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल से कोई भी एक ब्राउजर या फिर गूगल ओपेन कर Mahtari Vandana Yojana सर्च कर लेना है। या महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ को open कर लेना है उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट में अनंतिम सूची में क्लिक करे |

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना क्या है?

यह एक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसका उद्देश्य विवाहित महिलाओं को मासिक रूप से ₹ 1,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यानि की साल में कुल 12000 रूपये महिलाओं को दिये जायेंगे |

छ.ग. महतारी वंदन योजना में कितना पैसा मिलेंगे ?

छ. ग. महतारी वंदन योजना में प्रति माह 1000 रु. इस तरह से सालाना 1000 रु. मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की शुरुवात का और किसके द्वारा हुई ?

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की शुरुआत जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ किसको – किसको मिलेगा ?

इस योजना का लाभ राज्य के सभी विवाहित एवं पात्र महिलाओं को मिलेंगे। आवेदक महिला छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने चाहिए।

महतारी वंदना योजना के तहत कितनी धन राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी ?

महतारी वंदना योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। यानि की साल में 12000 रूपये महिलाओं के बैंक खाते में सीधे दिये जायेंगे |

इस पोस्ट को भी देखें :-
[wp_show_posts id=”6960″]
Please Share :