मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला कैसे देखें 2024

गाँव में मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों को सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है जो जॉब कार्ड धारको से 100 दिन में जो काम लिया जाता है उसके लिए दी जाती है | इस योजना के तहत लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे काम आते है, जहां पर उन्हें प्रति वर्ष 100 से अधिक दिनों के काम मिल जाता है। मनरेगा योजना के लिए प्रति दिन की मजदूरी सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। इस योजना को हर ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है जिससे मजदुर इसमें काम करके अपना जीवन यापन कर सके। अगर आप भी मनरेगा में काम करते हैं और आप गाँव के मनरेगा का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी को देखें |


मनरेगा योजना में किये कार्य का भुगतान उन्हें सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड धारकों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें उनका पैसा समय से नहीं मिल पाटा है, बैंक जाने पर पता चलता है कि वहां पैसा नहीं आया है। लेकिन अब मनरेगा के तहत कार्य करते है जिनका जॉब कार्ड बना हुआ है वो पेमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |आपको बता दें की रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाले व्यक्तियों जिनके पास जॉब कार्ड है, उनकी मजदूरी का पैसा सीधे उनके बैंक खाते (BANK ACCOUNT) यानि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए इस पोस्ट में दी जा रही जानकारी के माध्यम से घर बैठे मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला कैसे देखें की पूरी आसान प्रक्रिया जान सकेंगे | तो चलिये शुरू करते हैं |

mgnrega payment status kaise check kare

Mgnrega Village Payment Status Check Important Details

पोस्ट का नाममनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला कैसे देखें
जारी की गई केंद्र सरकार द्वारा।
उद्देश्य नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना 
लाभार्थी देश के सभी गरीब और बेरोजगार नागरिक 
प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in 

मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला कैसे देखें | Mgnrega payment check 2024

  • गाँव में मनरेगा का पैसा किसको मिला चेक करने के लिये आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिशियल वेबसाइटपर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें – Mgnrega village payment check Portal
  • जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जायेंगे तो आप के सामने इसका एक होम पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • इस पेज में आप को Quick Access का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसे आप को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करेंगे आपके सामने बहुत से ऑप्शन ओपन होकर आ जायेगा।
  • फिर आप को इनमे से panchayats GP/PS/ZP login के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप को अपने Gram panchayats को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद generate report ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। जिसमे आप को अपने राज्य का नाम ढूंढकर सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आप के समने report का फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • फिर आप से इस फॉर्म में बहुत सी जानकारी पूछेगा जिसे आप को अच्छे से पढ़कर भर लेना है।
  • इसके बाद आप को ये सभी जानकारी भरने के बाद proceed का बटन दिख देगा उसे आप को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आप को Jobcard/registration के सेक्शन के अंदर job card/employment registration को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करेंगे आप के सामने आप के राज्य के सभी कार्ड धारको की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आप को इस लिस्ट में जिस भी व्यक्ति का जॉब कार्ड देखना है। उसके नाम के बगल में कार्ड नंबर संख्या को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करेंगे उस व्यक्ति के कार्ड की समस्त जानकारी खुल कर आ जाएगी। जिसमे आप उसका काम ,उसने कितने दिन काम किया ,उसे कितना भुगतान किया गया आदि सभी प्राप्त कर सकते है।
  • इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला ऑनलाइन देख सकते हैं |

मनरेगा पेमेंट 2023 के अंतर्गत राज्यों की सूची 

आंध्र प्रदेश उड़ीसा 
असम पंजाब 
अरुणाचल प्रदेश राजस्थान 
बिहार सिक्किम 
छत्तीसगढ़ तमिल नाडु 
गुजरात त्रिपुरा 
हरियाणा उत्तर प्रदेश 
हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड 
जम्मू कश्मीर पश्चिम बंगाल 
झारखण्ड अंडमान और निकोबार 
केरल दादरा और नगर हवेली 
कर्नाटक दमन और दीव 
महाराष्ट्र गोवा 
मध्य प्रदेश लक्षद्वीप 
मणिपुर पुदुचेरी 
मेघालय चंडीगढ़ 
मिजोरम तेलंगाना 
नागालैंड लद्दाख 

इस पोस्ट को भी देखें –

मनरेगा सामान्य प्रश्न (FAQs)

मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला कैसे देखें ?

मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप को इसकी आधारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा। फिर Quick Access को चुनना होगा। फिर panchayats GP/PS/ZP login को चुने। फिर Gram panchayats ऑप्शन को चुने। फिर generate report ऑप्शन को चुने। फिर ओपन हुई राज्यों की लिस्ट में से अपने राज्य का नाम ढूंढकर उसे चने। फिर ओपन हुए report फॉर्म में दी गई जानकारी को अच्छे से भरकर proceed के बटन को चुने। फिर Jobcard/registration के सेक्शन के अंदर job card/employment registration को चुने। फिर आप के सामने राज्य के सभी कार्ड धारको की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। फिर आप को जिस भी व्यक्ति का जॉब कार्ड देखना है। उसके नाम के बगल में कार्ड नंबर संख्या को चुनना है। फिर आप के सामने उस व्यक्ति और उसके कार्ड की सभी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप आसानी से मनरेगा पेमेंट गाँव में किसको मिला ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

क्या हम मनरेगा के पेमेंट का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है?

हाँ, आप नरेगा पेमेंट लिस्ट / विवरण को ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके लिए आप आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने पेमेंट का विवरण पता कर सकते है।

मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है। मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना है, इससे पूर्व इस योजना को राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (एनआरईजीए) नरेगा के नाम से जाना जाता था |

जॉब कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े ?

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र या चॉइस सेंटर में जाये। फिर आप को वहा सेवा केंद्र के अधिकारी से मिलना होगा । इसके बाद जॉब कार्ड में अपना नाम जोड़ने की पूरी जानकारी पता करनी है। फिर उस सेवा केंद्र अधिकारी के द्वारा इस प्रक्रिया में लगने वाले आप से कुछ दस्तावेज मांगे जायेंगे। उस दस्तावेजों को आप को देकर ऑनलाइन आवेदन को पूरा करना है। और फिर आप के सभी दस्तावेज सही होने पर आप का नाम जॉब कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।

मनरेगा में कितना पैसा आता है/कितनी मजदूरी है ?

मनरेगा में दिए जाने वाली मजदूरी प्रत्येक राज्य में अलग अलग मात्रा में दी जाती है।

नरेगा पेमेंट परफॉरमेंस डेशबोर्ड कैसे देखें ?

नरेगा पेमेंट परफॉरमेंस डेशबोर्ड देखने के लिए सबसे पहले इसकी आधारिक वेबसाइट nrega.nic.in जाये। फिर payment deshboard को चुने। फिर आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। फिर फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर ले और कैप्चा कोड डाल दे। फिर अंत में लॉगिन के बटन को सेलेक्ट कर ले। जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आप के सामने payment performance dashboard की सभी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप नरेगा पेमेंट परफॉरमेंस डेशबोर्ड आसानी से देख सकते है।

क्या मनरेगा योजना के अंतर्गत आवेदकों को भुगतान की राशि नकद प्रदान करवाई जाती है ?

नहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा पेमेंट की भुगतान राशि नकद प्रदान नहीं की जाती है, इसके लिए आवेदकों को भुगतान राशि सीधे उनके जॉब कार्ड में दर्ज बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

मनरेगा का शिकायत करने के लिये हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

मनरेगा पेमेंट से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है, परन्तु फिर भी यदि आवेदनकर्ता को पेमेंट भुगतान से सम्बंधित कोई समस्या या जानकारी प्राप्त करने हो तो वह इसके लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर : 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। (हेल्पलाइन नंबर पे कॉल करने से पहले सत्यापित करलें )

Please Share :