सरकार द्वारा देश के सभी असंगठित मजदूरों को जिनके पास श्रमिक कार्ड है उनको 1– 1 हजार के दो किस्तों में 2000 रूपए देने की घोषणा की गयी है और यह राशि उनकें बैंक खाते में दिया जाने लगा है | लेकिन बहुत से लोगो को पैसा खाता में आया है या नहीं चेक करने का तरीका नहीं जानते है। लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिकों को ₹1000 की यह किस्त प्राप्त नहीं हुई है | अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करें और श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करें की जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें |
आपको बता दें की श्रमिक कार्ड धारक रजिस्ट्रेशन के समय जो आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर देते हैं उसी विवरणी के अनुसार पैसा बैंक खाते में भेजा जाता है|लेकिन अभी तक बहुत से लोगो को पैसा नहीं मिल पाया है। मगर अधिकांश लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है। जिसके कारण चेक कराने के लिए बैंक के चक्कर लगाते है इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सके। इसलिए आप इस पोस्ट मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिये यहाँ दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करें –
- श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट pmfs.nic.in को को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Shram Card Payment Portal
- इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसके होम पेज में know your payments के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
- बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
- इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।
श्रमिक कार्ड का शिकायत करने के लिये कहाँ संपर्क करें –
श्रमिक कार्ड की शिकायत करने की प्रक्रिया
- श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999
- श्रमिक विभाग की एक और हेल्पलाइन नम्बर – 14434
कृपया संपर्क नंबर पर कॉल करने से पहले इसका सत्यापन का लें |
इस पोस्ट को भी देखें –
श्रमिक कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQs)
मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर आपका जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है। फिर कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके बैंक अकाउंट के सारी डिटेल SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?
नया श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलते है ?
श्रमिक कार्ड धारक को देश के कई राज्यों में 2000 रूपए देने की घोषणा किया था जिसे 1-1 हजार के दो किस्तों में ट्रांसफर कर चुके है।
श्रमिक कार्ड की नवीनीकरण कैसे करे ?
उत्तरप्रदेश सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड की नवीनीकरण कर सकते है वो भी 5 मिनट में।
श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे मोबाइल से ?
श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद UPDATE के विकल्प को चुनकर श्रमिक कार्ड में आसानी से सुधार कर सकते है।
श्रमिक कार्ड में नाम पता कैसे सुधारे मोबाइल से ?
सबसे पहले सरकार की वेबसाइट ehsram.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा इसके बाद UPDATE के ऑप्शन को सेलेक्ट करके श्रमिक कार्ड में नाम पता सुधार सकते है।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आया क्या करें ?
अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो पहले आप अपने बैंक में जायें वहां से जानकारी लें। उसके बाद श्रमिक कार्ड में सुधार करके अपडेट करें।
इस पोस्ट को भी देखें :-
Nehi Milla hai
Nehi Milla hai
Please🙏 help me🙏😭 946847***4
Please comment !!!
Mere esmcard me pesa nhi aata or rasncard me mere bachcha patni bhi NH me kya kru 999168****
Hi
Abhi Tak shram card ka Paisa nhi Mila
Nhèe.mlah
श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आए तो क्या करें आप इस पोस्ट का अवश्य देखें |
Ramdhanjat
hamare bhi paise nahin aaye
Rinku kumar
Nadim keraka nuh Haryana
Mere nhi aye h
Paisa nahi aata hai bakwash ha
1000
MDNIJAMUDDIN
964676****
954967****
1000
1000
Hii
620212****