मोबाइल से पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत वर्तमान में किसानों को 6 हजार रुपए की सालाना आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ में छोटे और सीमान्त किसानों को ही जिनके पास पास 2 हेक्टेयर अर्थात 4.9 एकड़ से कम भूमि हो पात्र माना गया था परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया।
वर्तमान में 14 करोड़ से भी अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है| किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को सबसे पहले पात्रता चेक करनी होती है और अगर वह पात्रता के पैमाने पर फिट बैठते हैं, तो उन्हें किसान रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसलिये आप इस पोस्ट मोबाइल से पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
किसान रजिस्ट्रेशन के महत्वपूर्ण जानकारी
पोस्ट का नाम | मोबाइल से पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करें |
विभाग | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | भारतीय कृषक |
कुल राशि | 6000 /- रुपया प्रतिवर्ष (तीन किस्तों में ) |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक किसान होना चाहिए।
- आवेदक खुद खेती करता होना चाहिए।
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक के नाम पर जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- कृषि योग्य भूमि के कागजात
- आवेदक के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीन होनी चाहिए। अगर नहीं है तो वो इसके लिए आवेदन नही कर सकता।
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने हेतु पात्रता
इस योजना में भारत के सभी किसान आवेदन नहीं कर सकते हैं बल्कि जो किसान सरकार के द्वारा तय किए गए पात्रता के पैमाने को पूरा करते हैं, वही योजना में आवेदन कर सकते हैं। पात्रता की जानकारी निम्नानुसार है।
- भारतीय किसान ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
- टैक्स भरने वाले या फिर गवर्नमेंट नौकरी करने वाले लोग इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
- इस योजना में वही किसान पात्र होंगे जो छोटे और लघु तथा सीमांत किसान है और जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती करने के लायक जमीन है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- उन्हीं किसानों को योजना के लिए पात्र माना जाएगा जिनका फोन नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है और जिनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।
किसान रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से कैसे करें ?
इसके पहले की आप मोबाइल से किसान रजिस्ट्रेशन करें, उसके पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा को ऑन कर लेना है साथ ही जरूरी दस्तावेज को भी आपको अपने पास में रख लेना है और अपने मोबाइल के ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में कर लेना है।
ताकि आप किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को फुल एक्सेस कर सकें। अब आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना है।
- मोबाइल के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है। वेबसाइट का लिंक है – pmkisan.gov.in
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हुआ दिखाई देगा। उस पेज में आपको निश्चित जगह में आधार कार्ड नंबर को डालना है, उसके बाद कैप्चा कोड को डालना है, उसके बाद अपने राज्य का सिलेक्शन करना है और उसके बाद सर्च वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतनी जानकारियों को भर लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। उस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे आपको बिल्कुल सही सही भरना है। जैसे कि आवेदक का नाम,पिता का नाम,जमीन से संबंधित जानकारी,फोन नंबर, ईमेल आईडी, उम्र, कैटेगरी इत्यादि।
- सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्युमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मांगे जा रहे सभी दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड कर देना है।
- अब आपको नीचे देखना है वहां पर आपको सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही होगी। उस बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें यह लिखा होगा कि आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया गया है और इसके पश्चात किसान सम्मान निधि ऑनलाइन एप्लीकेशन को आपके राज्य लेवल के जो ऑफिसर है उनके पास परमिशन के लिए भेजा जाता है।
- जब स्टेट लेवल के ऑफिसर के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन होने के बाद अप्रूवल दे दिया जाता है तो उसके पश्चात किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में आपके नाम को शामिल कर लिया जाता है।
इसके बाद जब सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे जारी किए जाते हैं तो वह आपको अपने बैंक अकाउंट में मिलते हैं, साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके यह चेक भी कर सकते हैं कि लाभार्थी की लिस्ट में आपका नाम है अथवा नहीं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली क़िस्त
केंद्र सरकार के द्वारा एक साल में यानी की 12 महीने में टोटल है ₹6000 किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होते हैं। अर्थात सरकार के द्वारा हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त जारी की जाती है। जिसमें पहली किस्त किसान भाइयों को अप्रैल से लेकर के जुलाई के महीने के बीच में प्राप्त होती है।
दूसरी किस्त किसानों को अगस्त से लेकर के नवंबर के महीने में प्राप्त होती है और तीसरी किस्त किसान भाइयों को दिसंबर से लेकर के मार्च के महीने में प्राप्त होती है। इस प्रकार से साल भर में सरकार के द्वारा टोटल ₹6000 किसान भाइयों को दिए जाते हैं।
ध्यान दें – अगर आप किसान रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से करना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए। साथ ही बढ़िया इंटरनेट की स्पीड होनी चाहिए | इसके बाद अपने मोबाइल से गूगल में pmkisan.gov.in टाइप करें | इसके बाद पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट स्क्रीन पर आ जाएगी यहाँ आप किसान पंजीकरण विकल्प को चुनें। इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल से किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं और योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
PM Kisan सामान्य प्रश्न (FAQ)
पीएम किसान योजना का लाभ किन्हें मिलेगा ?
पीएम किसान का लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा जो pmkisan.gov.in अपना पंजीकरण कर चुके हैं और पीएम किसान रजिस्ट्रेशन की पात्रता को पूरा करते हैं |
पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा ?
पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आप ऑनलाइन पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी। जिसे आप सबमिट करके योजना का लाभ ले सकेंगे।
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन से क्या लाभ है ?
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने से आपको प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। ये पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जायेंगे। पैसा आपको 2000 रूपये की 3 किश्तों में मिलेगा। जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।