मध्यप्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढाया जाने अब कितना मिलेगा मानदेय

Madhya Pradesh government has increased the honorarium of Anganwadi workers : मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह सरकार के द्वारा महिलाओं को उचित सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है | मध्य प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए उनकी मानदेय 10,000 से बढ़ाकर 13000 करने का फैसला किया है |साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए ₹5000 वेतन बढ़ाकर अब ₹6500 के जाएंगे | इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सेविका को लाडली बहना योजना का भी लाभ दिया जाएगा |


मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह सरकार द्वारा महिलाओ के लिए अनेक प्रभावी योजना बनाई जा रही हैं | जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया जा सके |मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सेविका के दायित्व को देखते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी है | आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कौन-कौन से लाभ दिए गए हैं यह आप इस पोस्ट में जान सकते है |

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला किया है |
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा ₹500000 का कराया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹10000 से बढ़ा कर ₹13000 कर दिया है।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन 5000 रूपये से बढ़ा कर ₹6500 कर दिया है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 लाख और 25 हजार की राशि भी दी जाएगी।
  • सेवानिवृत्त होने के बाद आंगनबाड़ी सहायिकाओं को ₹100000 राशि दी जाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिकाओं को अब लाडली बहना योजना का भी लाभ

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिकाओं को लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा।
  • उनको दुर्घटना बीमा के साथ जीवन बीमा का भी लाभ मिलेगा।
  • आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता व सहायिका को अब संपूर्ण बीमा कवर मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का बीमा कवर, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बीमा कवर भी दिय जायेगा |
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना में 30 हजार रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
  • 1 जून 2017 के बाद चयनित होने वाली कार्यकर्ता व सहायिका को गंभीर बीमारी में 20 हजार तक इलाज की सुविधा भी मिलेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के कार्य

  • सेविका आंगनवाडी की टीचर होती है और सहायिका आंगनवाडी की रसोईया होती है |
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पूरक पोषण के वितरण के साथ-साथ गर्भवती और नर्सिंग महिलाओं की निगरानी की जिम्मेदारी होती है |
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा बच्चे के जन्म से पूर्व और जन्म के बाद सरकार द्वारा दी गयी योजना का लाभ पहुचने का भी दायित्व होता है |
  • महिलाओं और बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य और चिकित्सा जाँच की निगरानी उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में से एक है।
  • सरकार के विभिन्न योजना की कार्यान्वयन करती है |
  • वे 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करते हैं।

आंगनवाड़ी से जुड़े सामान्य प्रश्न FAQs

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी क्या है?

6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करती हैं। इसके अलावा वे 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पूरक पोषण के वितरण के साथ-साथ गर्भवती और नर्सिंग महिलाओं की निगरानी भी करते हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य और चिकित्सा जाँच की निगरानी उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में से एक है। सरकार के विभिन्न योजना की कार्यान्वयन करती है|

आंगनवाड़ी की स्थापना कब की गई थी?

आंगनवाड़ी की स्थापना 1975 में लॉन्च किया गया, एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) एक अद्वितीय प्रारंभिक बचपन का विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य कुपोषण, स्वास्थ्य और युवा बच्चों, गर्भवती और नर्सिंग माताओं की विकास आवश्यकताओं को संबोधित करना है।

एक बच्चे को आंगनवाड़ी केंद्र कितना राशन मिलता है?

हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये 1 से 6 वर्ष के बच्चों को, ऐसे करें अप्लाई आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना 1 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू की गयी है। जिसके माध्यम से सरकार सभी गर्भवती महिलाओं और 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण हेतु पका हुआ भोजन व सूखा राशन प्रदान करती है।

आंगनबाड़ी केंद्र में क्या क्या होता है?

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खाद्य, स्वास्थ्य सेवाएं, आधार एवं सुरक्षा के लिए कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

भारत में कितने आंगनवाड़ी केंद्र हैं?

देश भर के विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 14 लाख से ज्यादा आंगनबाडी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में स्थित लगभग 1.36 लाख आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन कौन करता है?

महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाता है।

Please Share :