MP Ration Card Apply Online 2024 एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन  कैसे करें MP Ration Card Apply Online 2024   मध्य प्रदेश नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है मध्य प्रदेश के जो लोग अपने नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है या अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण (Want to get a new ration card or renew your old ration card ) करवाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा देखें |


खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट समग्र पोर्टल पर जाकर आप बड़ी ही सरलता से MP Ration Card Apply Online APL, BPL का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । अगर आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश में नहीं आया है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे की आप मध्य प्रदेश नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है तथा आवेदन करने के लिए आपको किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी । तो चलिये शुरू करते हैं |

MP Ration Card Apply Online एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश राशन कार्ड से संबन्धित जानकारी

पोस्ट का नामएमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
राज्यमध्य प्रदेश
विभाग का नामखाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
राशन कार्ड के प्रकारएपीएल, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in

मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन आप कर सकते हैं |

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

मध्य प्रदेश राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन सभी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गयी सूचना पढ़ सकते हैं और दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल, टेलीफ़ोन का बिल, पानी का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • नागरिक व उसका परिवार मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों।
  • पता

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में कार्य करता है ।
  • राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के लोग राशन की दुकान से रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल चीनी ,गेहू ,केरोसिन , दाल आदि प्राप्त कर सकते है ।
  • Ration Card के ज़रिये जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • स्कूल में दाखिले हेतु इस्तेमाल कर सकते है ।
  • पेंशन योजना के आवेदन के लिए भी उपयोग कर सकते है ।

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं

मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिनके पास अभी तक एमपी राशन कार्ड मौजूद नहीं है वह लोग ऑनलाइन एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म  को भरने के पश्चात सिर्फ एक  महीने के अंदर अपना एमपी राशन कार्ड (Food Civil Supplies and Consumer Protection Department Madhya Pradesh ) बनवा सकते हैं। यहाँ नीचे हम आपको इस प्रक्रिया को करने के लिए सभी आवश्यक स्टेप बता रहे हैं –

  • एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को open करना है | जिसका आधिकारिक लिंक है – नीचे समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया है –http://samagra.gov.in


  • समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाने के पश्चात आपको निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी समग्र आईडी बना लेनी है। इसके लिए आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी।
  • समग्र आईडी बना लेने के पश्चात आपको अपने परिवार के मेंबर को शामिल करना होगा और इसके पश्चात आपको नए समग्र बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए बीपीएल परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • अब आपको “समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” वाला एक लिंक अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा। आपको उसी लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सबसे पहले इंटर समग्र आईडी वाले खाली बॉक्स में अपनी समग्र आईडी इंटर करनी है। उसके पश्चात आपको एंटर कैप्चा कोड में स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को बिल्कुल सही सही दर्ज करना है।
  • समग्र आईडी और कैप्चा कोड को निश्चित जगह में दर्ज करने के बाद आपको नीचे की साइड में जो गो वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके पश्चात आपको नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसे टिक मार्क कर देना है।
  • बॉक्स पर टिक मार्क करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब आपको राशन कार्ड के आवेदन हेतु ओपन हुए एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में परिवार के मुखिया का नाम इंटर करना है। उसके पश्चात आपको परिवार के मुखिया की उम्र,उसकी शैक्षिक योग्यता, फोन नंबर जैसी जानकारियों को भी इंटर करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार फिर से सभी जानकारियों को चेक कर ले कि वह सही से भरी गई है अथवा नहीं।
  • अगर सभी जानकारियां भरी गई है तो उसके पश्चात आपको नीचे जो अपलोड डॉक्यूमेंट वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
  • अपलोड डॉक्यूमेंट वाली बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको डिमांड किए जा रहे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड कर देना है।
  • अब आपको नीचे की साइड देखना है। वहां पर आपको आवेदन करें अथवा सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको उसी के ऊपर क्लिक कर देना है।

इस  तरह आप एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अब एचएम यह जानेंगे की एमपी राशन कार्ड ऑफलाइन अप्लाई कैसे किया जाए |

एमपी राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

जिन व्यक्तियों को ऑनलाइन एमपी राशन कार्ड करने मे किसी तरह की परेशानी आ रही हो वो एमपी राशन कार्ड का ऑफलाइन  आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है –

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश राशन कार्ड को ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करवा लेनी है।
  • फोटोकॉपी करवाने के बाद आपको सभी दस्तावेज को लेकर के अपने इलाके के अंतर्गत आने वाली तहसील या फिर ब्लॉक में चले जाना है।
  • ब्लॉक में पहुंचने के बाद आपको ब्लॉक के कर्मचारी से एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  • अब आपको एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • अब आप को साथ में आवश्यक दस्तावेज को भी अटैच कर देना है।
  • इस प्रकार से तैयार किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को आपको ब्लॉक अथवा तहसील में बैठे हुए संबंधित कर्मचारी के पास फीस सहित जमा कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के पश्चात ब्लाक या पंचायत के कर्मचारी के द्वारा आपके दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके पश्चात आप के नाम पर राशन कार्ड बना दिया जाएगा

एमपी राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. एमपी राशन कार्ड कौन से विभाग द्वारा जारी किये जाते हैं ?

राशन कार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग समग्र पोर्टल द्वारा जारी किये जाते हैं।

Q. एमपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Q. एमपी राशन कार्ड  बनाने के क्या लाभ हैं ?

राशन कार्ड के माध्यम से दस्तावेजों को बनाया जा सकता है, सरकार द्वारा निकली गयी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। राशन कार्ड की आवश्यकता सरकारी कार्यों में भी पड़ती रहती हैं।

Q. एमपी राशन कार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एमपी राशन कार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर है – 0755- 2558391

इस पोस्ट में हमने आपको एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में बताया है | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयो है तो कृपया  इस पोस्ट को facebook ,twitter और whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |

Please Share :

Leave a Comment