One Nation One Ration Card वन नेशन वन राशन कार्ड क्या है ,आवेदन कैसे करें : इस योजना के तहत भारत के नागरिक जिनके पास राशन कार्ड है अब भारत के किसी भी राज्य में सरकारी राशन दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे | रोजगार या अन्य कारणों की वजह से अधिकतर राशन कार्डधारी एक राज्य से दुसरे राज्य में में निवास करते हैं पर उन्हें दुसरे राज्य में राशन नहीं मिलता है इसी परेशानी को दूर करने के लिये खाद्य विभाग के द्वारा one nation one ration card (ONORC) की शुरुआत की गयी है |
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भारत सरकार की बहुत बड़ी महत्वकांक्षी योजना है। आपको बता दे की इसके तहत सरकार द्वारा इस सिस्टम को डिजिटल भी किया जा चुका है। एक देश एक राशन कार्ड का लाभ लेने के लिये राशन कार्डधारी का डाटा पूर्ण होना आवश्यक है।अब हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की कैसे आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं और किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ ? इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और फॉलो करें |
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लाभ –
इस योजना के अंतर्गत अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप भारत के किसी भी राज्य में सरकारी राशन ले सकते हैं | इस योजना से मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं –
- अगर आप अपने राज्य से किसी अन्य राज्य में शिफ्ट होते हैं तो आपको नया राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- प्रवासी कामगार जो की अन्य शहरो में रहते है इस योजना के तहत अपना राशन वहां भी प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के तहत पूरे देश में राशन वितरण सिस्टम को एकीकृत किया गया है जिससे नागरिको को लाभ होगा।
- इस योजना से अन्य शहरो में जाकर काम करने वाले नागरिको की खादय आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
- आपको राशन की प्राप्ति बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किया जायेगा ताकि खाद्य वितरण सिस्टम में पारदर्शिता आये |
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत किन राशन कार्डधारकों को शामिल किया जायेगा
इस योजना के अंतर्गत अगर आपके पास APL राशन कार्ड ,BPL राशन कार्ड अथवा अन्त्योदय लाभधारक में से कोई राशन कार्ड है तो आपको इस योजना के तहत भारत के किसी भी राज्य में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से राशन दिया जायेगा |
वन नेशन वन राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया –
One Nation One Ration Card के तहत राशन कार्डधारी को किसी भी तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना के लिये बस आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं उन सभी को आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये अगर आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा तब आपका राशन कार्ड ऑटोमैटिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम (impds.nic.in) में जुड़ जायेगा ।इसके बाद राशन कार्डधारी अपने आधार कार्ड के द्वारा देश के किसी भी कोने में सार्वजानिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से सरकारी राशन प्राप्त कर सकेंगे |
One Nation One Ration Card के तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें –
- सबसे पहले आप अपने राशन कार्ड के साथ साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी पास रख ले जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा है।
- उसके बाद आप राशन कार्ड और आधार कार्ड लेके अपने राशन दुकान पर जायें जहाँ से आप राशन लेते हैं |
- पासपोर्ट साइज फोटो रख लें (आवश्यकता होने पर लिया जा सकता है )
- मांगें जा रहे सभी दस्तावेज को PDS केंद्र में जमा कर दें।
- अब आपके राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमे आपको फिंगर प्रिंट प्रमाणीकरण के लिये कहा जायेगा
- राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो सकता है। अगर किसी भी कारणवश मैसेज प्राप्त न हो तो आप PDS केंद्र के सम्बंधित व्यक्ति से भी पूछ के सकते हैं |
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने वाले राज्यों की सूची
अरुणाचल प्रदेश | मणिपुर |
आंध्र प्रदेश | राजस्थान |
गोवा | त्रिपुरा |
मध्य प्रदेश | चंडीगढ़ |
पुडुचेरी | मिजोरम |
झारखंड | सिक्किम |
गुजरात | उत्तर प्रदेश |
बिहार | हिमाचल प्रदेश |
तेलंगाना | तमिल नाडु |
कर्नाटका | उत्तराखंड |
महाराष्ट्र | नागालैंड |
पंजाब | लेह लद्दाख |
उड़ीसा | जम्मू एंड कश्मीर |
हरियाणा | दमन एंड दिउ |
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा मेरा राशन मोबाइल ऐप लांच किया है।
Mera Ratioan Mobile App की मदद से नागरिक अपने नज़दीक में मौजूद PDS केंद्र में यह पता लगा सकते हैं की उन्हें उस PDS केंद्र से राशन मिलेगा या नहीं | यह मोबाइल ऐप केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी है | मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिये आपको नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा | जो इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में मेरा राशन ऐप दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक सूची खुल कर आएगी।
- आपको इस सूची में से सबसे Mera Ration नाम वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। यह ऐप National Informatics Centre, FCA Division द्वारा बनाया गया है |
- अब आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे मेरा राशन मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। जिसका उपयोग आप वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना के लिये कर सकते हैं |
इस पोस्ट में हमने आपको वन नेशन वन राशन कार्ड के बारे में बताया ,साथ ही one nation one ration card yojana आवेदन कैसे करें , वन नेशन वन राशन कार्ड से क्या लाभ होगा तथा वन नेशन वन राशन कार्ड किन राज्यों में की गयी है शुरू यह भी बताया | इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – rationcardportal.in पर नियमित विजिट करते रहें |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयो है तो कृपया इस पोस्ट को Facebook और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |
वन नेशन वन राशन कार्ड सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q. वन नेशन वन राशन कार्ड का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
वन नेशन वन राशन कार्ड अथवा एक देश एक राशन कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट है impds.nic.in
Q. वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना क्या है ?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के खाद्य वितरण प्रणाली को एकीकृत करने के लिए शुरू की गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है की राशन कार्डधारी भारत के किसी भी राज्य में सरकार द्वारा वितरित राशन का लाभ के सके |
Q. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आवेदन करने का प्रोसेस क्या है ?
इस योजना में आवेदन करने की कोई प्रक्रिया नहीं है| जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया बस आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होना चाहिये
Q. मैं झारखण्ड का निवासी हूँ तो क्या मैं महाराष्ट्र में राशन ले सकता हूँ ?
बिलकुल ,इसी प्रक्रिया को आसन करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गयी |
Q. वन नेशन वन राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
वन नेशन वन राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1967 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा यदि उचित मूल्य दुकान के मालिकों को कोई भी समस्या आती है तो वह 9717198833 या 9911698388 पर संपर्क कर सकते हैं |
इस पोस्ट को भी देखें :-