राशन कार्ड का नया आवेदन करें 2024 Online Aavedan For New Ration Card

राशन कार्ड का नया आवेदन करें Online Aavedan For New Ration Card : राशन कार्ड को मुख्य रूप से गरीबी रेखा से ऊपर (APL), गरीबी रेखा से नीचे BPLऔर अन्त्योदय रासन कार्ड (सबसे गरीब परिवार के लिए ) परिवार के लिए जारी करती है| लेकिन हमारे समाज में ऐसे बहुत से परिवार है जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। जिसके कारण उन्हें सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर राशन नहीं मिल पा रहा। अगर आपका भी राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो नए राशन कार्ड हेतु आप ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।


अधिकतर लोगों को नए राशन कार्ड (How to apply online for New Ration Card ) बनवाने की जानकारी नहीं होती। जिसके कारण वे इधर – उधर भटकते रहते है। सरकार द्वारा खाद्य विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है, तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे की राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

Online Aavedan For New Ration Card

नया राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for New Ration Card)

अगर कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से राशन कार्ड आवेदन पत्र जमा कर सकता है। अब हम राशन कार्ड आवेदन करने से संबंधित दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं।

1. ड्राइविंग लाइसेंस
2. मतदाता पहचान पत्र
3. बिजली बिल / टेलीफोन बिल / जल आपूर्ति बिल
4. सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत
5. आपको अपने पूरे परिवार के निवासियों के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.
6. एलआईसी बांड
7. आधार कार्ड
8. पासपोर्ट
9. जन्म प्रमाणपत्र
10. पैन कार्ड।
11. आवेदक के जन्म की तारीख वाले किसी भी स्कूल से स्थानांतरण का प्रमाण पत्र।
12. 10 वीं कक्षा की एक मार्क शीट यह सुनिश्चित करने के लिए कि आवेदक को कुछ शिक्षा मिली है।

नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

How to Apply for new Ration Card List

  • सबसे पहले आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें:  nfsa.gov.in इसी पेज में आपको राज्यवार वेब पोर्टल का लिंक दिया जा रहा है जिसका उपयोग आप राशन कार्ड आवेदन हेतु कर सकते हैं |
  • इसके बाद अपने माउस का कर्जर या मोबाइल में हैं तो “Ration Cards” लिंक्स पर क्लिक करना होगा उसके बाद २ ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको “Ration Card Details on State Portals” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करके अपने राज्य की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर पाएंगे यहाँ आपको username और pasword डालकर लॉगिन करना है अगर आपका लॉगिन नहीं बना है तो आप रजिस्ट्रेशन करके अपना लॉगिन आसानी से बना सकते हैं।


  • अब आपको यहाँ नए राशन कार्ड के लिए आवेदन का लिंक खोजना है और इसपर क्लिक करना है  |
  • बताये हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपनी तथा परिवार की पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे की: नाम, आधार संख्या, आयु, सम्बन्ध आदि
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है और अगले पेज पर सभी जरुरी दस्तवेज संलग्न करें
  • अब अपना पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अपलोड करें |
  • अब आपको ऑनलाइन रशीद मिल जायेगी या कहे रेफ़्रेन्स नंबर मिल जाएगा इसे संभल कर रखे।
  • कुछ राज्य आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का आवेदन तो देते हैं परन्तु अप्लाई करने के पश्चात भी आपको अपने नजदीकी राशन दफ्तर जाकर आपने जो फॉर्म भरा है वो तथा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स दिखने होते हैं।
  • आवेदन फार्म को निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा करें और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें।
  • अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। यदि आपके द्वारा भरे सभी विवरण सही मिले, तो राशन कार्ड आपके पते पर भेजा जाएगा। आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस online या SMS विधि द्वारा भी चेक कर सकते हैं

नोट :- अगर आपको  राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने में  कोई भी परेशानी आये या आप आवेदन सबमिट नहीं कर पा रहे है तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां आवेदक का विवरण और सभी जरुरी दस्तावेज माँगा जायेगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए आपसे कुछ चार्ज लिए जायेंगे। फिर नए राशन कार्ड हेतु आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।

Ration Cards/Beneficiars under NFSA (State Wise NFSA Link NFSA राज्यवार वेब पोर्टल लिंक  )

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

राशन कार्ड आवेदन सामान्य प्रश्न (FAQs)

Q. नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करें ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन करने के उपरांत आपके विभाग द्वारा आवेदन की जाँच किया जायेगा। फिर पात्रता के अनुसार आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

Q. राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

राशन कार्ड बनने में सामान्यतयः 15 से 30 लगते हैं  लेकिन इसके लिए आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई कमी होती है तब राशन कार्ड जारी होने में अधिक समय लग सकता है।

Q. राशन कार्ड रिजेक्ट भी होता है क्या  ?

हाँ ,अगर आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो या पात्रता पूरी न हो |

Please Share :

2 thoughts on “राशन कार्ड का नया आवेदन करें 2024 Online Aavedan For New Ration Card”

  1. मुझे नया राशन कार्ड के लिए आपलाय करना है

Comments are closed.