पीएम ग्रामीण आवास 2024 का फार्म कैसे भरें

जिन परिवारों के पास रहने के लिये पक्का आवास नहीं है वे पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास का फार्म अपने लिये पक्का आवास पा सकते हैं | माननीय प्रधान मंत्री महोदय का 2024 तक प्रत्येक परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आप सीधे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते है। लेकिन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी अगर आपके पास नहीं है तो पोस्ट को पूरा देखें |


प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देश के करोड़ों गरीब परिवार को मिल चूका है। वहीँ अभी भी देश में लाखों परिवार ऐसे है जिनके सर पर आज भी पक्का मकान नहीं है। 2024 तक माननीय प्रधान मंत्री से सभी परिवारों के सर पर पक्का छत रखने का संकल्प लिया है। इन्हीं योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से ऑनलाइन अथवा अफलाइन आवेदन जमा किए जाते है। यदि आप ने भी अभी तक प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप भी प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास का फार्म भर सकते है। यदि आप भी फार्म भरने के इच्छुक है तो इस पोस्ट पीएम ग्रामीण आवास का फार्म कैसे भरें में दी गयी पूरी जानकारी देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

pm- gramin awas ka form kaise bhare

पीएम ग्रामीण आवास योजना का फार्म कैसे भरें

  • पीएम ग्रामीण आवास योजना का फार्म भरने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल से कोई भी एक ब्राउजर या फिर गूगल ओपेन कर और mpayng.nic.in सर्च करना है या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे से कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से awasssoft के ऑप्शन पर जाकर data entry के ऑप्शन को ओपन करना होगा।
  • अब आपके सामने 4 विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से चौथा ऑप्शन data entry for awaas + के नीचे दी गई Login को ओपन करना होगा।
  • अब आपको स्टेट को सेलेक्ट कर Continue को क्लिक करना है।
  • अब आपको user name , pasward और कैप्चा कोड को भरकर Log In कर लेना है।
  • लॉगिन करते ही अब आपके स्क्रीन पर PMAYG Registration Link ओपन हो जाएगा। उक्त लिंक को सेलेक्ट करने के बाद ग्रामीण आवास का फार्म ओपन हो जाएगा। उक्त फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर लेना है और निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर लेना है।
  • सभी जानकारी को सही – सही भरने के बाद फार्म को Submit कर देना है। फार्म सब्मिट होते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा जिसे नोट करके रख लेना है।
  • इस तरह से आपका ग्रामीण आवास योजना का फार्म कम्पलीट हो जाएगा। कुछ दिनों के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपने आवेदन के प्रोसेस की स्थिति का लेटेस्ट जानकारी ले सकते है।
  • इस तरह से आप पीएम ग्रामीण आवास योजना का फार्म भर सकते हैं |

पीएम ग्रामीण आवास फार्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि कितने किस्तों में में दी जाती है

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि तीन किस्तों में में दी जाती है | प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का फार्म भरने के बाद पात्र आवेदकों को पीएम आवास बनाने के लिए तीन किस्तों में राशि जारी की जाती है। पीएम ग्रामीण आवास हेतु 1.20 लाख रूपये और मजदूरी भुगतान हेतु लगभग 18 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। यदि पीएम आवास के साथ – साथ शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा हो तो शौचालय निर्माण हेतु 12000 रु. का अलग से और भुगतान की जाती है। तो चलिए आज हम पीएम ग्रामीण आवास का फार्म कैसे भरते है उसकी जानकारी साझा करते है।

इस पोस्ट को भी देखें :-

पीएम ग्रामीण आवास सामान्य प्रश्न (FAQs)

पीएम ग्रामीण आवास का फार्म कैसे भरें ?

पीएम ग्रामीण आवास योजना का फार्म भरने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल से कोई भी एक ब्राउजर या फिर गूगल ओपेन कर और mpayng.nic.in सर्च करना है |अब आपके सामने पीएम आवास योजना का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे से कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से awasssoft के ऑप्शन पर जाकर data entry के ऑप्शन को ओपन करना होगा।अब आपके सामने 4 विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से चौथा ऑप्शन data entry for awaas + के नीचे दी गई Login को ओपन करना होगा।अब आपको स्टेट को सेलेक्ट कर Continue को क्लिक करना है।अब आपको user name , pasward और कैप्चा कोड को भरकर Log In कर लेना है।लॉगिन करते ही अब आपके स्क्रीन पर PMAYG Registration Link ओपन हो जाएगा। उक्त लिंक को सेलेक्ट करने के बाद ग्रामीण आवास का फार्म ओपन हो जाएगा। उक्त फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर लेना है और निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर लेना है।सभी जानकारी को सही – सही भरने के बाद फार्म को Submit कर देना है। फार्म सब्मिट होते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा जिसे नोट करके रख लेना है।इस तरह से आपका ग्रामीण आवास योजना का फार्म कम्पलीट हो जाएगा। कुछ दिनों के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपने आवेदन के प्रोसेस की स्थिति का लेटेस्ट जानकारी ले सकते है।इस तरह से आप पीएम ग्रामीण आवास योजना का फार्म भर सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम नहीं आया, क्या करें ?

अगर आपका नाम नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नहीं आया है, तो आप अगले लिस्ट का इंतजार करें। पात्रता के अनुसार बारी – बारी से सबका नाम आवास योजना की बेनेफिशरी लिस्ट में आ रहा है।

पीएम आवास योजना की पात्रता क्या है ?

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 में नाम होना चाहिए। SECC 2011 में केवल उन्हीं लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आप ग्रामीण आवास योजना की पात्रता रखते है।

पीएम आवास योजना का पैसा कब तक आएगा ?

अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में है तो आपको अलग – अलग किश्तों में पैसा मिलेगा। पीएम आवास आवास योजना का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेंगे। फिर जैसे ही आपका घर बनता जायेगा, अगली किश्त आपके बैंक में जमा होते जायेंगे।

पीएम आवास योजना में कितना पैसा मिलता है ?

पीएम आवास योजना में सामान्य जिलों के लाभार्थियों को 120,000 रूपये और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 130,000 रूपये प्रदान किये जाते है। ये राशि 3 अलग – अलग किश्तों में लाभार्थी के बैंक में अकाउंट में जमा किये जाते है।

PMAY हेल्पलाइन का संपर्क विवरण क्या है?

आप इनमें से किसी भी हेल्पलाइन नंबर, 011-23063567, 011-23060484, 011-23061827, और 011-23063620 पर कॉल करके PMAY अर्बन हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। (कृपया हेल्पलाइन नंबर का सत्यापन कर लें )

Please Share :